KUMBH Prayagraj 2025

KUMBH Prayagraj 2025 All about दिव्य कुंभ - भव्य कुंभ 2025 .An authentic information and visuals for welcoming guests.

The ‘Amrit Snan’ of Maha Kumbh 2025 took place on Basant Panchami, drawing hundreds of thousands of devotees to the sacr...
03/02/2025

The ‘Amrit Snan’ of Maha Kumbh 2025 took place on Basant Panchami, drawing hundreds of thousands of devotees to the sacred Triveni Sangam for a holy dip. Pilgrims were welcomed with showers of flower petals, adding to the divine atmosphere of this auspicious occasion.

Sadhus Lead the Way!
Ash-smeared Naga Sadhus from various akharas began their ceremonial journey to Triveni Sangam at dawn, followed by a massive influx of devotees. By 4 am, 16.58 lakh devotees had taken the holy dip, bringing the total to 34.97 crore participants since January 13. This included 10 lakh Kalpvasis and 6.58 lakh pilgrims.

Each akhara was allotted a 40-minute window for rituals, with the first procession completing the sacred bath by 8:30 am. The Udaseen sect performed the last ‘Amrit Snan,’ marking the culmination of the ceremonial bathing process. Over 1 million Kalpvasis, observing month-long spiritual asceticism, contributed to the deep sense of devotion on this special day.

Basant Panchami, believed to be the birth anniversary of Maa Saraswati, holds immense spiritual significance. Taking a dip in Maa Ganga on this day is said to bestow blessings of wisdom and purity. Devotees from all walks of life, including pilgrims, saints, Naga Sadhus, and even police personnel, offered prayers and participated in the sacred rituals, contributing to the spiritual fervour and inclusivity of the ‘Amrit Snan.’

#बसंतोत्सव_महाकुम्भ

"सर्वे भवन्तु सुखिन:" और "वसुधैव कुटुंबकम्" जैसे दिव्य उद्दाप्त भावों की उद्घोषक भारत की कालजयी-मृत्युजयी सनातन वैदिक सं...
03/02/2025

"सर्वे भवन्तु सुखिन:" और "वसुधैव कुटुंबकम्" जैसे दिव्य उद्दाप्त भावों की उद्घोषक भारत की कालजयी-मृत्युजयी सनातन वैदिक संस्कृति और आध्यात्मिक प्रतिमानों की श्रेष्ठ अभिव्यक्ति महाकुम्भ 2025 प्रयागराज के अंतर्गत आज वसंत पंचमी के अवसर पर लोक-मंगल की कामना से जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर अनन्तश्री विभूषित पूज्यपाद श्री स्वामीअवधेशानन्द गिरि जी महाराज "पूज्य प्रभुश्री जी" के नेतृत्व में लाखों यातियों, नागा साधुओं-संन्यासियों और साधकों ने "तृतीय अमृत-स्नान" किया।

इस अवसर पर "पूज्य प्रभुश्री जी" ने
भारत की सांस्कृतिक - आध्यात्मिक संवेदनाओं की अभिरक्षा और सकुशल "अमृत-स्नान" को सम्पन्न कराने में अप्रतिम योगदान देने वाले भारतीय संस्कृति के ज्योतिर्धर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री गोरक्षपीठाधीश्वर पूज्य श्री योगी आदित्यनाथ जी का धन्यवाद ज्ञापित किया और महाकुम्भ के "तृतीय अमृत स्नान" में
शासन-प्रशासन के सहयोग, अनथक श्रम, और श्रेष्ठ प्रबन्धन की सराहना की।

#तृतीयअमृतस्नान #एकता_का_महाकुम्भ #सनातन_गर्व_महाकुम्भ_पर्व
#कुम्भ2025 #प्रयागराजकुम्भ
#सनातन_संस्कृति #प्रभुप्रेमीसंघशिविर

माँ गंगा के अमृतमयी जल में डुबकी लगाते संन्यासियों और श्रद्धालुओं पर हुई पुष्प वर्षा। आध्यात्मिकता और आस्था में डूबे श्र...
03/02/2025

माँ गंगा के अमृतमयी जल में डुबकी लगाते संन्यासियों और श्रद्धालुओं पर हुई पुष्प वर्षा। आध्यात्मिकता और आस्था में डूबे श्रद्धालुओं के लिये अविस्मरणीय हैं यह पल।

#बसंतोत्सव_महाकुम्भ

03/02/2025
03/02/2025
महाकुम्भ 2025 में बसंत पंचमी अमृत स्नान के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व व्यवस्था में दिन-रात तत्पर पुलिस बल, जल...
03/02/2025

महाकुम्भ 2025 में बसंत पंचमी अमृत स्नान के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व व्यवस्था में दिन-रात तत्पर पुलिस बल, जल पुलिस व अन्य सुरक्षाकर्मियों को हृदय से नमन!

आपकी सतर्कता, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा से करोड़ों श्रद्धालु निर्भय होकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। आपका यह परिश्रम और सेवा भाव सराहनीय व प्रेरणादायी है।

आप सभी के योगदान से महाकुम्भ का यह दिव्य आयोजन सफल और सुरक्षित बन रहा है।

।। हर-हर गंगे।।

#बसंतोत्सव_महाकुम्भ

02/02/2025
सीसीटीवी फुटेज और टोपोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांचन्यायिक आयोग की टीम पहुंची प्रयागराज पहुंची,...
31/01/2025

सीसीटीवी फुटेज और टोपोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच

न्यायिक आयोग की टीम पहुंची प्रयागराज पहुंची, अधिकारियों के साथ की बैठक, घटनास्थल का किया निरीक्षण

महाकुम्भनगर। महाकुम्भ में मौनी अमावस्या स्नान पर हुए हादसे की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग ने अपनी कार्यवाही तेज कर दी है। आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति हर्ष कुमार ने शुक्रवार को प्रयागराज में अधिकारियों के साथ पहली बैठक की। बैठक के बाद आयोग ने संगम नोज के निकट घटनास्थल का निरीक्षण भी किया। जांच आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति हर्ष कुमार ने कहा कि घटनास्थल की टोपोग्राफी और परिस्थितियों का अध्ययन किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों का गहराई से विश्लेषण किया जाएगा।

बता दें कि प्रयागराज महाकुम्भ में मौनी अमावस्या के मौके पर स्नान के लिए उमड़ी भीड़ में भगदड़ की स्थिति बन गई, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी और 60 अन्य घायल हो गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया था। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति हर्ष कुमार की अध्यक्षता वाले इस आयोग में सेवानिवृत्त आईएएस अफसर डी. के. सिंह और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी वी. के. गुप्ता भी शामिल हैं। आयोग को अपने गठन के एक महीने के अंदर मामले की जांच रिपोर्ट देनी होगी। इस सिलसिले में जारी अधिसूचना के मुताबिक आयोग भगदड़ के कारणों और परिस्थितियों की जांच करेगा। साथ ही भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के सिलसिले में सुझाव भी देगा।

घटनास्थल की जमीनी सच्चाई पर फोकस

आयोग ने अधिकारियों से हादसे की परिस्थितियों और इलाके की भौगोलिक स्थिति पर विस्तृत जानकारी ली। न्यायमूर्ति हर्ष कुमार ने बताया कि यह आकस्मिक दुर्घटना थी लेकिन इसके पीछे के कारणों को सिलसिलेवार तरीके से समझने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर निरीक्षण पूरा कर लिया गया है, लेकिन अगर दोबारा जांच की जरूरत पड़ी तो टीम फिर आएगी। आयोग के सदस्य, सेवानिवृत्त आईएएस डीके सिंह और सेवानिवृत्त आईपीएस वीके गुप्ता ने भी जांच में तेजी लाने की बात कही है। आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि हमारे पास केवल एक महीने का समय है, लेकिन जांच को प्राथमिकता के साथ तेजी से पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि जांच प्रक्रिया से महाकुम्भ में कोई व्यवधान न हो, इसका ध्यान रखा जाएगा। आयोग सभी तथ्यों का गहन विश्लेषण कर किसी ठोस निष्कर्ष पर पहुंचेगा।

घायलों से जानकारी जुटाई जाएगी

आयोग ने अस्पताल जाकर घायलों से भी बातचीत करने की योजना बनाई है। न्यायमूर्ति हर्ष कुमार ने कहा कि घायलों से मिली जानकारी जांच को सही दिशा देने में मदद करेगी। किसी एक पहलू पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय सभी संभावित कारणों पर विचार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले, आयोग के तीनों सदस्यों ने गुरुवार को लखनऊ के जनपथ स्थित अपने कार्यालय में पहुंचकर कामकाज की शुरुआत की थी। आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) हर्ष कुमार ने बताया था कि जांच को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाना है इसलिए हमने घोषणा के कुछ ही घंटों के भीतर कार्यभार संभाल लिया है।"

31/01/2025

ये जो सामान मलबे में बदल गया है, वो महाकुंभ हादसे की व्यापकता की गवाही दे रहा है।

31/01/2025

आवश्यक सूचना

यदि आप प्रयाग में कहीं फसें हुए हैं और बैंक रोड, बालसन चौराहा (भारद्वाज आश्रम), प्रयाग जंक्शन, लल्ला चुंगी के आस-पास हों और रुकने का आश्रम स्थल ढूंढ रहे हों तो उन सभी यात्रियों को सादर सूचनार्थ

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा यात्रियों के रुकने हेतु विश्वविद्यालय खोल दिया गया है एवं टेंट आदि की व्यवस्था भी है अन्दर।

अतः आप सभी किसी से पूछते हुए विश्वविद्यालय के गेट नम्बर-1 के पास आ सकते हैं।काशी प्रांत के संघ कार्यकर्ता यथा संभव सहयोग के लिए तैयार हैं।

किसी भी जानकारी एवं अलग स्थान और दिशाओं में जाने हेतु संपर्क नंबर

(१)राकेश तिवारी जी,सह प्रांत कार्यवाह,काशी केंद्र 9454940375
(२)आदित्य जी,विभाग प्रचारक,प्रयाग 9452433932
(३)मुकेश जी,भाग कार्यवाह,कुंभ मेला क्षेत्र 9450502262
(४)मनोज जी,भाग कार्यवाह,मध्य शहर,और प्रयाग जंक्शन स्टेशन क्षेत्र,9307025992
(५)प्रेमसागर जी,जिला प्रचारक,गंगापार,पड़ोस जिला, अयोध्या जी या लखनऊ की तरफ से आने वाला क्षेत्र। 9889800307,
(६)अजय जी, विभाग बौद्धिक प्रमुख,प्रयाग,नैनी और अरेल क्षेत्र,9838599503
(whatsapp received)

30/01/2025

मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना*
जी हां इसी महाकुंभ में मुसलमान को कारोबार ( साधु संतों के बयान हैं) से दूर रखा गया ।
शहर में लोगों को समस्याएं उत्पन्न हुई तो मदरसों और मस्जिदों में सेवाएं जारी की गई ,रुकने का स्थान और खाने पीने की सुविधाएं दी गई।

चलें Mahakumbh रामकली यूपी के फिरोजाबाद की निवासी हैं, उनकी सास की उम्र 85 साल की है. सास ने कुंभ में स्नान करने की इच्छ...
30/01/2025

चलें Mahakumbh रामकली यूपी के फिरोजाबाद की निवासी हैं, उनकी सास की उम्र 85 साल की है. सास ने कुंभ में स्नान करने की इच्छा जताई. बहू और सास ट्रेन से पहुंच गई प्रयागराज, स्टेशन पर काफी भीड़ थी और अम्मा चलने में असमर्थ. बस फिर क्या था बहू ने अपनी सास को पीठ पर बैठाया और आगे बढ़ चली. ये उसी क्षण की फोटो है.

29/01/2025

माननीय मुख्यमंत्री जी भावुक हुए उन्होंने बताया दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई,सभी प्रकार की सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

मौनी अमावस्या के पर्व पर पुष्प वर्षा की तैयारियां।
28/01/2025

मौनी अमावस्या के पर्व पर पुष्प वर्षा की तैयारियां।

संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकारप्रेस विज्ञप्तिप्रकाशनार्थ27.01.2025 *"महाकुंभ में बंदा बैरागी का सुरमयी अंदाज, भक्तों को ब...
27/01/2025

संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार
प्रेस विज्ञप्ति
प्रकाशनार्थ
27.01.2025
*"महाकुंभ में बंदा बैरागी का सुरमयी अंदाज, भक्तों को बांधा संगीत के जादू में"*
आस्था और आध्यात्म की धरती पर महाकुंभ के अवसर पर सारा हिंदुस्तान उतर आया है। कलाग्राम में सोमवार को नृत्य और गीत का ऐसा संगम शुरू हुआ, जिससे समूचे भारत की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है।
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कुंभ में भारत की विविध सांस्कृतिक विरासत के इस उत्सव में सांस्कृतिक एकजुटता के मूलमंत्र के साथ हर राज्य की कलाओं की प्रस्तुति हो रही है। चार धामों का आकार देते हुए तैयार कलाग्राम का भव्य मंच सोमवार को प्रसिद्ध गायय बंदा बैरागी के नाम रहा। उनके मंच पर आते ही मौजूद श्रोताओं ने तालियों से उनका स्वागत किया। उनके सुरीले गीतों और शानदार परफॉर्मेंस ने हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत उनकी लोकप्रिय भजन "मन लागा मेरा यार फकीरी में"... से हुई, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद "तू लाख इफाजत करले तू लाख करे रखवाली उड़ जायेगा एक दिन पंछी", "क्या बिगाडेगा जमाना.... " "जरा हल्के गाड़ी हाँकियो मेरे राम गाड़ी वाले" तथा "नमो नमो जी शंकरा भोलेनाथ शंकर" की प्रस्तुति ने माहौल को शिवमय बना दिया। उनकी आवाज़ की मधुरता और मंच पर उनकी ऊर्जा ने पूरे कलाग्राम में उत्साह भर दिया। सांस्कृतिक कुंभ के 15 वां दिन दर्शकों के लिए एक शानदार अनुभव रहा। इसके बाद प्रसिद्ध नृत्यांगना मैत्रेयी पहाड़ी और उनकी टीम द्वारा संगीतमय नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गयी। इस भव्य कार्यक्रम की कोरियोग्राफी मैत्रेयी ने खुद की थी, जिसमें उनके शिष्यों ने प्रस्तुति दी। लोकनृत्यों की कड़ी में राजस्थान से आए कलाकारों ने मारी घूमर दे नखराले मा गीत पर महिलाओं द्वारा घूंघट लगाकर घूमर नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद असम से आए नीलकंठ एवं दल ने ढोल, ख्रम, पोंकसी जैसे वाद्ययंत्रों पर लांग खुन मिशोवा नृत्य की प्रस्तुति दी। राजस्थान से आए तग्गाराम मेघवाल ने सफेद गेर नृत्य की, विश्वदेव महतो एवं दल ने पाईकिया नृत्य, सुरेश एवं दल ने गुजरात का डांगी नृत्यी की प्रस्तुति दी। उदय कुमार एवं दल द्वारा केरल का थेय्यम नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। इसके बाद संगीता आहूजा द्वारा "राम-राम रखै हम सगरी उमरिया कबहु तो अइहै राम हमरी डगरिया" तथा "घर जन्मे हैं श्रीराम बधाइयां बज रही" गीत पर अवधी लोकनृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों से खूब तालियां बटोरी।

27/01/2025

अव्यवस्था सिर्फ़ श्रद्धालुओं को ही नहीं महाकुंभ प्रशासन और प्रबंधन में दिनरात लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को भी थका रही है। उप्र की सरकार से सविनय निवेदन है कि हमारे अनुरोध को आलोचना न समझे बल्कि आस्थापूर्ण आग्रह मानते हुए तीर्थयात्रियों की सुविधाओं के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करे। भाजपा सरकार महाकुंभ को आत्म-प्रचार का स्थान न मानकर, सेवाभाव से देखे जिससे शांति की कामना लेकर आए आध्यात्मिक पर्यटकों की यात्रा बिना किसी संघर्ष के शांतिपूर्ण रूप से सुसंपन्न हो सके।

अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रति भी मानवीय दृष्टिकोण से देखा जाए, उनके उचित विश्राम व भोजन-पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए, जिससे व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।

Address

Kumbh Mela Prayagraj
Allahabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KUMBH Prayagraj 2025 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share