28/08/2021
Pandavaas rock
पहाड़ के विलुप्त होती भावनायें एवं दर्द को बयां करती ये बहतरीन फ़िल्म
टीम Pandavas का बहुत बहुत धन्यवाद इस क़ीमती ख़ज़ाने को हम सब में बाँटने के लिए
टीम Mountain Trex की ओर से शुभकामनाएँ एवं बधायी.
यकुलांस
से पाण्डवाज़ ने फिर साबित कर दिया है कि उनकी हर प्रस्तुति कुछ अलग होती है, दिल को छूने वाली होती है और ये भी साबित कर दिया है कि वो प्रयोग करने से डरते नहीं हैं।
यकुलांस एक प्रायोगिक फिल्म है, जिसमें गिन कर सिर्फ शायद एक ही संवाद है। फिल्म का पहला भाग किरदार के पॉइंट ऑफ व्यू (नजरिए) से दिखाया गया है। कहानी एक गाँव में अकेले रह रहे बुजुर्ग की है कि वो किस तरह से अपना दिन व्यतीत करते हैं , कैसे गाँव में उनका सिर्फ एक ही साथी है, उनका एक कुत्ता और एक दिन जब वो बेटे से मिलने शहर पहुंचते हैं तो उनके साथ कुछ घटना घट जाती है। फिल्म सरल तरीके से कहानी को बयां करने और बहुत ही खूबसूरत एडिटिंग की एक मिसाल कायम करती है। फिल्म में कुछ बहुत ही सुन्दर, रचनात्मक सीन हैं, जैसे एक सीन में जब सिर्फ हमे चलते हुए किरदार की परछाई दिखाई देती है जो कि एक अलंकार है जो बताता है कि कैसे गाँव में किरदार अकेला है और उनके साथ बस उनकी केवल परछाई ही है।
फिल्म के दूसरे भाग में जब गाने की पहली धुन सुनाई पड़ती है तो आप समझ जाते हैं कि हां ये गाना पाण्डवाज़ का ही हो सकता है। गाना कुछ शैलियों का मिश्रण है जिसे बहुत ही खूबसूरती से लिखा गया है और गाया गया है। जिस तरह गाने के साथ अब हमे अब तक चल रही कहानी को थर्ड पर्सन के नजरिए से दिखाया जाता है तो हमे और अच्छे से समझने को मिलता है कि किरदार गाँव में कितना अकेला है। हम किरदार की जगह पर खुद को मेहसूस कर पाते हैं और अंत आते आते हमारी आंखों में आंसू होते हैं और होंटों पर एक ही शब्द होता है "वाह"।
इस तरह की प्रस्तुति के लिए हिम्मत चाहिए होती है, क्योंकि अभी तक यही माना जाता था कि प्रायोगिक फ़िल्में आम दर्शक नहीं पसंद करते हैं,उनकी समझ से बाहर होती हैं, पर पाण्डवाज़ ने इस कथन को, इस धारणा को झूठा साबित कर दिया है और यकुलांस के साथ पाण्डवाज़ ने उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री के स्वर्णिम दौर के शुरू होने की घोषणा कर दी है।
https://youtu.be/2OkVJjL5scE
Written & Directed by Kunal Dobhal
Director of Photography : Salil Dobhal
Art Director : Prem Mohan Dobhal
Music Director : Ishaan Dobhal
Lyrics : Jagdamba Chamola, Prem Mohan Dobhal
Cast : Kishan Singh Kunwar, Umang Khugshal, Arvind Tamta, Shashank Jamloki, Ashutosh Dwivedi, Manish Rawat, Isha Khati, Vanshdeep Singh Rawat
Swimmers : Amandeep, Rahul, Ajeet, Praveen, Tarun, Varun, Rohit, Mahesh
Music Director : Ishaan Dobhal
Lyrics : Jagdamba Chamola, Prem Mohan Dobhal
Singers : Jagdamba Chamola, Deepa Bugyali, Ishaan Dobhal, Manish Khali, Amit Kharre, Anjali Kharre, Deepak Naithani, Anamika Vashisth, Sunidhi Vashisth, Aman Dhanai, Avantika Negi, Ekta Negi, Ruchika Kandari, Shivani Bhagwat, Sushma Nautiyal, Shalini Bahuguna, Shivani Shah
Musicians : Sohan Lal, Sukharu Das, Pankaj Nath, Subhash Pandey, Sam Lawson, Tijana Mihajlovic, Surendra Beswal
Costumes : Sony Badwal
Pandavaas , Salil Dobhal's Photography
Pandavaas Salil Dobhal's Photography dobhal
साभार- camerawalo की wall से