Shri Tirupati Travels Kurwai

Shri Tirupati Travels Kurwai we connect people one City to another city ,we provide buses for marriage party or any other occasio Shri Tirupati Travels has been founded by late Mr.

Om Prakash Singhal. Due to his hard struggle the Tirupati Travels has been stand second position of travel company in vidisha district.

31/10/2023
24/03/2023
हड़ताल सरकार के अन्याय के विरूद्ध हड़ताल अपने हक के लिए हड़ताल सरकार को नींद से जगाने के लिए हड़ताल सरकार की वादाखिलाफी ...
25/02/2021

हड़ताल सरकार के अन्याय के विरूद्ध
हड़ताल अपने हक के लिए
हड़ताल सरकार को नींद से जगाने के लिए
हड़ताल सरकार की वादाखिलाफी के लिए

01/09/2020

आज के समय में जहां हर तरह से लॉकडाउन धीरे धीरे खत्म होता जा रहा है और धीरे धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है ऐसे में अभी तक मध्य प्रदेश में बसों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है।इसे सरकार की नाकामी कहे या विफलता की सरकार अभी तक बसों का संचालन शुरू नहीं करवा पाई है जबकि भारत के लगभग सभी राज्यों ने छह माह का टैक्स माफ कर बसों का संचालन शुरू कर दिया है जबकि मध्य प्रदेश सरकार इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं है सरकार को सिर्फ अपने उपचुनाव नजर आ रहे हैं बस आपरेटर के प्रति निधि समय समय पर सरकार के प्रतिनिधियों से मिलकर बस आपरेटर्स व उससे जुड़े हजारों लोगों की समस्यायों से समय समय पर अवगत करा रहे हैं परन्तु सरकार सरकार लाखों लोगों की समस्यायों को छोड़कर अपनी सरकार बनाने की कोशिशों में जुटी हुई है। जिससे कि हजारों लोगों के रोजगार खत्म हो गया है वहीं सरकार का भी करोड़ों के राजस्व का नुक़सान हो रहा है। यह कोई पहला मौका नहीं जब सरकार ने बस आपरेटर्स को अनदेखा किया हो सरकार द्वारा समय समय पर बस आपरेटर्स को किसी न किसी तरह से प्रताणित किया है । सरकार द्वारा हर साल नए नियम निकाल दिये जाते हैं जिसका सीधा असर बस आपरेटर्स की जेब पर पड़ता है जिससे कि यह धंधा अब घाटे का सौदा बनता जा रहा है वहीं बस आपरेटर्स आज तक सरकार की अपेक्षाओ का शिकार बनते रहे हैं। सरकार ने बस आपरेटर्स को आज तक सिर्फ दुधारू गाय के रूप में देखा है सरकार ने बस आपरेटर्स को केवल आय के साधन के रूप में ही देखा है आज तक बस आपरेटर्स को किसी भी तरह का कोई लाभ सरकार द्वारा नहीं मिला है।

आज दिनांक ६/०७/२०२० को मध्य प्रदेश राज्य सरकार को नींद से जगाने व अपना विरोध प्रकट करने हेतु मध्य प्रदेश प्राईवेट बस आनर...
06/07/2020

आज दिनांक ६/०७/२०२० को मध्य प्रदेश राज्य सरकार को नींद से जगाने व अपना विरोध प्रकट करने हेतु मध्य प्रदेश प्राईवेट बस आनर्स एसोसिएशन जिला विदिशा के अध्यक्ष श्री महेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में विदिशा जिले के कुरवाई में बस आपरेटर ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए व अपना विरोध प्रकट किया एवं अपनी मांगों से सरकार को अवगत कराया इस मौके पर बस आपरेटर राजेश कुमार गुप्ता, अभिषेक सिंघल, राहुल सिंघल , रजनीश पंकज, हिमांशु सिंघल एवं समस्त बस स्टाफ मौजूद रहा।

Address

Bamora

Telephone

+919039327617

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shri Tirupati Travels Kurwai posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shri Tirupati Travels Kurwai:

Videos

Share

Category


You may also like