03/02/2022
दिनांक 02.02.2022 को विश्व वेटलैंड दिवस के अवसर पर वन विहार राष्ट्रीय उद्यान एवं जू में भोज वेटलैंड विंटर बर्ड कॉउंट कार्यक्रम का अंतिम चरण का आयोजन किया गया । इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण, मध्यप्रदेश शासन मुख्य अतिथि के रूप में एवं श्री संजय शुक्ला अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक विशेष आतिथि के रूप में उपस्थित रहे। यह गणना भोपाल बर्ड्स , वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, राज्य वेटलैंड ऑथोरिटी एवं व्ही. एन. एस. नेचर सेवियर्स के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। यह गणना कार्यक्रम 8 चरणों में 45 दिन में सम्पन्न हुआ । इसका प्रारंभ 19 दिसम्बर 2021 से किया गया था जो 2 फरवरी को संपन्न हुआ।
गणना हेतु भोज वेटलैंड को 5 जोन में बांटा गया जो इस प्रकार है - बिशनखेड़ी से बीलखेडा, बम्होरी, छोटे तालाब से बैरागढ़, बोरवन तथा नीलबड़ से खजुरी। गणना में 200 से भी अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे वरिष्ठ वन अधिकारी, पक्षी विशेषज्ञ, पक्षी वैज्ञानिक, फोटोग्राफर्स, छात्र तथा पक्षी प्रेमी शामिल रहे। इसमें मध्य प्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र कर्नाटक, छत्तीसगढ़ तथा बिहार आदि राज्यों से प्रतिभागी भी शामिल हुए। गणना में लगभग 207 प्रजातियों के पक्षियों को चिन्हित किया गया जिनमें निम्न प्रवासी पक्षी चिन्हित हुए- बार हेडेड गीज, ग्रे लेग गीज, रेड क्रेस्टेड पोचार्ड, कॉमन पोचार्ड, यूरेशियन विजन, नॉर्दन शोवलर, कॉमन कूट, कॉम्ब डक, रडी शेल्डक, कॉमन टील, लिटिल ग्रीब, स्पॉट बिल्ड डक, कॉटन टील, ग्रे हेडेड लैपविंग, कॉमन स्नाइप, रेड नेप्ड आइबिस, ग्लॉसी आइबिस, ब्लैक हेडेड आइबिस, पेंटेड स्टोर्क, ओपन बिल स्टोर्क, ब्लू थ्रोट, यूरेशियन राइनेक, ब्लैक रेड स्टार्ट, ब्लैक बिटर्न, चेस्टनट बिटर्न, लॉन्ग टेल्ड मिनिवेट, बूटेड वार्बलर, एशियन ब्राउन पलाईकैचर, ब्लैक हेडेड बंटिंग, रेड हेडेड बंटिंग, ब्राउन हेडेड गल, पलाश गल आदि।
पक्षी गणना के दौरान यह दुर्लभ प्रजाति के पक्षी भी चिन्हित किये गए -ग्रे लेग गीस, बार हेडेड गीस, ब्लैक बिटर्न, चेस्टनट बिटर्न, ग्रे हेडेड लेपविंग, पेरेग्रीन फाल्कन और लॉन्ग टेल्ड मिनिवेट आदि।
कार्यक्रम अवसर पर भोपाल बर्ड्स की संस्थापक डॉ. संगीता राजगीर, श्री मो. खालिक, राज्य वेटलैंड प्राधिकरण के श्री लोकेंद्र ठक्कर, श्री मनोज विश्वकर्मा, वी.एन.एस. नेचर सेवियर्स से डॉ. विपिन धोटे एवं श्री ब्रजेंद्र भदौरिया एवं वन विहार से श्री एच.सी. गुप्ता संचालक ,से.नि. उपवनसरंक्षक श्री ए.के. खरे तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन