चंडीगढ़ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ Chandigarh

चंडीगढ़ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ Chandigarh Chandigarh is the best-planned city in India, with architecture which is world-renowned, and a quality of life, which is unparalleled.
(2)

As the capital of the states of Punjab and Haryana, and the Union Territory of Chandigarh it is a prestigious city. The face of modern India, Chandigarh, is the manifestation of a dream that Pt. Jawahar Lal Nehru envisaged and Le Corbusier executed. Serenity and a city are two diametrically opposite concepts, which however, get belied in the 'City Beautiful'. Chandigarh is a rare epitome of modern

ization co-existing with nature's preservation. It is here that the trees and plants are as much a part of the construction plans as the buildings and the roads. India’s first planned city, is a rich, prosperous, s**c and span, green city rightly called “ THE CITY BEAUTIFUL ”.

चंडीगढ़ सिटी को 'सिटी ब्यूटिफुल' भी कहा जाता है। इस खूबसूरत सिटी के जन्म की कहानी 1947 में हुए दंगा-फसाद और हत्या से भरे भारत-पाक बंटवारे से जुड़ी है। अगर यह विभाजन न होता तो शायद चंडीगढ़ सिटी भी न होती।

सरकार ने यह तय किया कि इस पंजाब की राजधानी के लिए चंडीगढ़ नाम से नई सिटी बसाई जाए। स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने इस नई सिटी के बारे में कहा कि ऐसा शहर बसाया जाय जो भारत की आजादी का प्रतीक हो और एक नए राष्ट्र का अच्छे भविष्य में विश्वास जगाए।

इसलिए चंडीगढ़ को बसाने के लिए ऐसी साइट फाइनल की गई जो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निकट थी, वहां पानी की सप्लाई अच्छी थी, नेचुरल ड्रैनेज था, भूमि उपजाऊ थी और यह जगह सुंदर पहाड़ियों के बीच थी जहां का मौसम भी बहुत खुशनुमा था। यहां से चंडीगढ़ शहर बसाने की असली कवायद शुरू हुई।

चीफ इंजीनियर वर्मा के साथ तीन आर्किटेक्ट्स लगाए गए। मैक्सवेल फ्राई, उनकी बीवी जेन बी ड्रयू और लि कोर्बुजियर के भतीजे पीयरे जीनेरेट। इन सीनियर आर्किटेक्ट्स की सहायता के लिए अन्य आर्किटेक्ट्स लगाए गए जिनमें एम एन शर्मा, ए आर प्रभावलकर और अन्य शामिल थे।

मास्टर प्लान बनाने की जिम्मेदारी ली कोर्बुजियर को दी गई। सबने एक ऐसा डिजाइन तैयार किया जिसमें कैपिटल कॉम्प्लेक्स, स्कूल्स, शॉपिंग सेंटर्स, हॉस्पिटल्स सहित सरकारी कर्मचारियों के रहने के लिए हाउसिंग कालोनीज का नक्शा खींचा गया था- एक ऐसी सिटी जिसका इंफ्रस्ट्रक्चर वेल प्लान्ड था।

इस तरह से शिवालिक की पहाड़ियों के बीच यह सिटी बनकर तैयार हुआ। यह जवाहर लाल नेहरू की ड्रीम सिटी थी। चंडीगढ़ भारत के बीसवीं सदी में मॉडर्न आर्किटेक्चर और अर्बन प्लानिंग का बेहद सफल प्रयोग माना जाता है।

Address

Chandigarh
160017

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when चंडीगढ़ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ Chandigarh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category