18/03/2018
अरूणाचल प्रदेश में इन जगहों की खूबसूरती देखने जरूर जाएं, हिल स्टेशन, झील, वाइल्डलाइफ का मजा एक ही जगह.
आज हम आपको बताने जा रहे हैं, ऐसी ऑफबीफ टूरिस्ट प्लेस के बारे में जो आपकी लिस्ट में सबसे ऊपर न हो, लेकिन यहां एक बार घूमने के बाद आप यहां दुबारा घूमने जरूर आना चाहेंगे. हम बात कर रहे हैं अरूणाचल प्रदेश के बारे में. अरुणाचल प्रदेश भारत का वह प्रदेश है जहां सबसे पहले सूर्योदय होता है. प्रांत की 60 प्रतिशत भूमि पर जंगल हैं. पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य स्थल तवांग है, जहां बहुत ठंड होती है. दिरांग, बोमडिला, टिपी, मालुकपोंग, इटानगर, दापोरिजो, आलोंग, पासीघाट, मालिनीथान, जीरो, तेजु आदि अन्य स्थान हैं.
" Make your Holiday plan wid us "
Thanks & Regards
Easy Holiday
( Discover a different world)
9784282477