28/09/2023
विमेंस क्रिकेट क्वीन स्मृति मंधाना के बूते भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स के इतिहास का पहला गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। भारत बनाम श्रीलंका फाइनल मुकाबला पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में खेला गया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल था। T-20 फॉर्मेट में खेले गए इस मुकाबले में भारत को चौथे ओवर में ही 16 के स्कोर पर शेफाली वर्मा के तौर पर पहला झटका लग गया।
सुगंधिका कुमारी के ओवर की चौथी गेंद पर लगातार डॉट बॉल के प्रेशर से परेशान होकर शेफाली वर्मा ने इनसाइड आउट खेलने का प्रयास किया और 9 रन बनाकर स्टंप आउट हो गईं। यहां से इंडियन विमेंस क्रिकेट की क्वीन कही जाने वाली स्मृति मंधाना ने जेमिमा रोड्रिगेज के साथ मिलकर पारी संभाल ली। दोनों ने मिलकर 65 गेंद पर 73 रन जोड़े। जेमिमा रोड्रिगेज ने 40 गेंद पर 5 चौकों की मदद से 42 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने 45 गेंद पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 46 रनों की अहम पारी खेली। स्मृति और जेमिमा की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 116 रन बनाए।
ऋचा घोष 6 गेंद पर 9 और हरमनप्रीत कौर 5 गेंद पर 2 रन ही बना सकीं। इसके बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने श्रीलंका को 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 97 के स्कोर पर रोकते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। भारत की तरफ से गेंदबाजी में 18 साल की फास्ट बॉलिंग सनसनी तितास साधु ने 4 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए, वहीं राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 विकेट चटकाए। एशियन गेम्स का गोल्ड मेडल जीतने के बाद स्मृति मंधाना काफी खुश नजर आईं। उन्होंने तिरंगा ओढ़कर मैदान का चक्कर लगाया। इसके बाद स्मृति ने कहा कि एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने के बाद विमेंस क्रिकेट टीम का अगला निशाना वर्ल्ड कप फतह करना होगा। The Guru के साथ स्मृति मंधाना और भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम को एशियन गेम्स गोल्ड जीतने की बधाई दें।🌻