02/05/2024
लॉकडाउन अभी खुला ही खुला था इंडिया .मे तो जाने में कोई दिक्कत नहीं आ रही थी। लेकिन इंडिया से बाहर जाने में थोड़ी दिक्कत हुई इंडिया बाहर बोले तो नेपाल की बात कर रहा हूँ। मेरे यहां एक ड्राइवर था विशाल उसकी शादी थी। बड़ा फोर्स कर रहा था चलो चलो हम भी बेचैन थे कई दिन से बाहर निकलने के लिये। तो प्लान बनाया। दोस्तों के साथ चलो नेपाल चलते हैं। पशुपतिनाथजी के दर्शन भी हो जाएंगे और उसकी शादी भी कर लेंगे। मैं और मेरे कुछ दोस्त नेपाल के लिए निकल लिए। विशाल का कहना था की कोई दिक्कत नहीं है। बनबसा बॉर्डर से गाडिया आना जाना कर रही हैं और कोई दिक्कत नहीं है .
तो सुबह निकले थे दोपहर तक बनबसा पहुंच के बनबसा पहुंचे तो बारिश मतलब क्या ही बताऊं. बारिश का बे हिसाब बारिश काली नदी पूरे उफान पर चल रही थी. बॉर्डर पर पहुंचे तो पता चला दो दिन पहले कुछ कोविड के केश आ गये गए हैं तो उन्होंने बोर्डर सील कर दिया है. बड़ी मुश्किल में घर से निकलकर आए थे . करने को कुछ था नहीं. कुछ देर में विशाल के साइड वाले लोग भी आ गए। हमें लेने उन्होंने काफी कोशिश की की। हमें बॉर्डर पार करा दे पर बोर्डर पर बैठे पुलिस वालों ने बिलकुल मना कर दिया. वहीं पर एक छोटा सा ढाबा था। दोपहर खाने का टाइम हो चला था तो सोचा कुछ खा लेते हैं खाना खाते समय होटल वाले ने बताया कि नेपाल पुलिस वाले कुछ पैसे लेकर पीछे के रास्ते से लोगों को भेज रहे .फिर क्या था बस लग गए जुगाड़ लगाने मे . काफी कोशिश करने के बाद वो लोग चार हजार रुपये में पांच लोगों को पीछे के रास्ते से नेपाल में एंट्री के करवाने के लिए मान गए उसके बाद अब गाड़ी की परेशानी खड़ी करे तो कहाँ. आते समय कुछ दूरी पर हमने इंडिया का पुलिस स्टेशन देखा था सोचा चलो गाड़ी वहीं लगा देते हैं देखा जाएगा जो होगा. गाडी वहां लगा के और बाइक के रास्ते पीछे से नेपाल में एंट्री की और विशाल की शादियां में पहुँच गए। नेपाल की शादी पहली बार देखी थी। कुछ रिवॉज अलग तरीके के हैं पर मजा बहुत आया बस क्योंकि बारिश पिछ्ले दिनों से ज्यादा हो रही थी तो सब व्यवस्था उलट-पलट हो गई थी. शादी के बाद कुछ घूमना हुआ मंदिर के दर्शन को भी गए. बस एक ही डर मन में सता रहा था वापसी जाएंगे तो कैसे जाएंगे बोर्डर पे अगर कोई इश्यू हुआ तो हमारी तो एंट्री भी नहीं हुई है। आते समय 3 दिन के बाद जब वापसी आये। तो भी भयानक बारिश कोई नहीं था बोर्डर पर और बिना कुछ देखें हम बोर्डर से इंडिया आ गए.