Chalo Kahi Chalte Hai Yaro

Chalo Kahi Chalte Hai Yaro Chalo Na Dosto Hum Kuch Baat Karte H Ghumane Ghumane Ki

      लॉकडाउन अभी खुला ही खुला था इंडिया .मे तो जाने में कोई दिक्कत नहीं आ रही थी। लेकिन इंडिया से बाहर जाने में थोड़ी द...
02/05/2024

लॉकडाउन अभी खुला ही खुला था इंडिया .मे तो जाने में कोई दिक्कत नहीं आ रही थी। लेकिन इंडिया से बाहर जाने में थोड़ी दिक्कत हुई इंडिया बाहर बोले तो नेपाल की बात कर रहा हूँ। मेरे यहां एक ड्राइवर था विशाल उसकी शादी थी। बड़ा फोर्स कर रहा था चलो चलो हम भी बेचैन थे कई दिन से बाहर निकलने के लिये। तो प्लान बनाया। दोस्तों के साथ चलो नेपाल चलते हैं। पशुपतिनाथजी के दर्शन भी हो जाएंगे और उसकी शादी भी कर लेंगे। मैं और मेरे कुछ दोस्त नेपाल के लिए निकल लिए। विशाल का कहना था की कोई दिक्कत नहीं है। बनबसा बॉर्डर से गाडिया आना जाना कर रही हैं और कोई दिक्कत नहीं है .
तो सुबह निकले थे दोपहर तक बनबसा पहुंच के बनबसा पहुंचे तो बारिश मतलब क्या ही बताऊं. बारिश का बे हिसाब बारिश काली नदी पूरे उफान पर चल रही थी. बॉर्डर पर पहुंचे तो पता चला दो दिन पहले कुछ कोविड के केश आ गये गए हैं तो उन्होंने बोर्डर सील कर दिया है. बड़ी मुश्किल में घर से निकलकर आए थे . करने को कुछ था नहीं. कुछ देर में विशाल के साइड वाले लोग भी आ गए। हमें लेने उन्होंने काफी कोशिश की की। हमें बॉर्डर पार करा दे पर बोर्डर पर बैठे पुलिस वालों ने बिलकुल मना कर दिया. वहीं पर एक छोटा सा ढाबा था। दोपहर खाने का टाइम हो चला था तो सोचा कुछ खा लेते हैं खाना खाते समय होटल वाले ने बताया कि नेपाल पुलिस वाले कुछ पैसे लेकर पीछे के रास्ते से लोगों को भेज रहे .फिर क्या था बस लग गए जुगाड़ लगाने मे . काफी कोशिश करने के बाद वो लोग चार हजार रुपये में पांच लोगों को पीछे के रास्ते से नेपाल में एंट्री के करवाने के लिए मान गए उसके बाद अब गाड़ी की परेशानी खड़ी करे तो कहाँ. आते समय कुछ दूरी पर हमने इंडिया का पुलिस स्टेशन देखा था सोचा चलो गाड़ी वहीं लगा देते हैं देखा जाएगा जो होगा. गाडी वहां लगा के और बाइक के रास्ते पीछे से नेपाल में एंट्री की और विशाल की शादियां में पहुँच गए। नेपाल की शादी पहली बार देखी थी। कुछ रिवॉज अलग तरीके के हैं पर मजा बहुत आया बस क्योंकि बारिश पिछ्ले दिनों से ज्यादा हो रही थी तो सब व्यवस्था उलट-पलट हो गई थी. शादी के बाद कुछ घूमना हुआ मंदिर के दर्शन को भी गए. बस एक ही डर मन में सता रहा था वापसी जाएंगे तो कैसे जाएंगे बोर्डर पे अगर कोई इश्यू हुआ तो हमारी तो एंट्री भी नहीं हुई है। आते समय 3 दिन के बाद जब वापसी आये। तो भी भयानक बारिश कोई नहीं था बोर्डर पर और बिना कुछ देखें हम बोर्डर से इंडिया आ गए.

22/02/2024

Agar kah deti kuch photo us waqt ki hakikat

To Mughe un lamho ko jine ki jarurat nahi

      DOP 18.12.2022Sunday
18/12/2022


DOP 18.12.2022
Sunday

बड़े तीखे मोड़ है जिंदगी मेंसुक्र है जिंदगी अपने हाथ में है
11/12/2022

बड़े तीखे मोड़ है जिंदगी में

सुक्र है जिंदगी अपने हाथ में है

23/11/2022

Bus man Kiya
22/11/2022

Bus man Kiya

14/11/2022

Garh Mela meri Nazar se
09/11/2022

Garh Mela meri Nazar se

Address

Delhi
110095

Telephone

+919818883937

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chalo Kahi Chalte Hai Yaro posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other Tourist Information Centers in Delhi

Show All