Ukhimath / Guptakashi

Ukhimath  / Guptakashi Pilgrims/Tourism Spot

उखीमठ केदारनाथ के निकट समुद्रतल से 4300 फुट ऊँचा एक छोटा नगर है। स्थानीय किंवदंती है कि उषा अनिरुद्ध की प्रसिद्ध पौराणिक प्रणयकथा की घटना स्थली यही है। एक विशाल मंदिर में अनिरुद्ध और उषा की प्रतिमाएँ प्रतिष्ठापित हैं। इनके साथ ही मान्धाता की भी मूर्ति है। कहा जाता है कि केशव मंदिर में जो समुख शिवलिंग है वह कत्यूरी शासन के समय का है। मंदिर का वर्तमान भवन अधिक प्राचीन नहीं है। कहा जाता है कि स्थान क

ा मूल नाम उषा या उषा मठ था जो बिगड़ कर उखी मठ हो गया। उषा वाणासुर की कन्या थी। उषा-अनिरुद्ध की सुंदर कथा का श्रीमद्भागवत 10,62 में सविस्तार वर्णन है जिसमें वाणासुर की राजधानी शोणितपुर में कही गई है। उखीमठ में पहले लकुलीश शैवों की प्रधानता थी। यहाँ शैव संप्रदाय के लोग वीर शैव रहते हैं जो अपने शिव भक्ति के लिए जाने जाते हैं. यह भूमि मान्धाता की तपस्थली भी है. स्कन्द पूरण, लिंग पुराण और शिव पुराण में इसका वर्णन है. यह हिमालय का एक प्रसिद्द स्थान है. मंदिर की वास्तुकला पर दक्षिणी स्थापत्य का प्रभाव है जो इस ओर शंकराचार्य तथा उनके अनुवर्ती दक्षिणात्यों के साथ आया था।

26/03/2024
11/03/2024

आजकल केदारघाटी से ज्यादा बाहर वालों को कपाट खुलने का और उससे रेलेटेड पोस्ट डालने का क्रेज है😊 घाटी वालो जाग जाओ🤣

10/03/2024

कभी पड़ोसी भी
घर का हिस्सा हुआ करते थे...🙄

आज एक ही घर में
न जाने कितने पड़ोसी हैं....👁💐

🌼🎄जय केदार 🎄🌼

10/03/2024

आजकल पहाड़ो में खेतों की पारम्परिक हल जुताई को छोडकर मशीनों से खेतों की जुताई की जा रही है और इन मशीनों ने जितनी सुविधायें दी उससे ज्यादा तो इनसे दुर्घटनाएं हो रही हैं, यहां तक की लोगों की जाने तक जा चुकी हैं क्या ये सही है या पुनः हीरा मोती, कल्दया बल्द की ओर चले।।😊😊🙏

एक ओर प्री वैडिंग सैरेमनी के नाम पर छिछोरों की छिछोरी (पाश्चात्य कु संस्कृति से प्रभावित) हरकतें दिखती हैं तो वहीँ देश क...
02/03/2024

एक ओर प्री वैडिंग सैरेमनी के नाम पर छिछोरों की छिछोरी (पाश्चात्य कु संस्कृति से प्रभावित) हरकतें दिखती हैं तो वहीँ देश के सबसे धनवान और प्रतिष्ठित अम्बानी परिवार के संस्कारित सादगी पूर्ण कार्य भी दिख रहे हैं | अपने पैतृक गाँव में जाकर गाँव के लोगों के साथ उत्सव मानना अच्छा लगा |
तो जो लोग विवाह पूर्व इतने खर्च वाला आयोजन करने की हैसियत रखते हैं वो प्री वैडिंग सैरेमनी या शूट के नाम पर कु संस्कृति को बढ़ावा देने की अपेक्षा भारतीय संस्कृति परम्परा मूल्यों को प्राथमिकता दीजिये |

माँ चंडीका की दिवारा ड़ोली आजकल ऊखीमठ में विराजमान है माँ का दर्शन सभी भक्त लोग ग्राम मस्तोली में श्री जितेन्द्र राणा (गु...
25/02/2024

माँ चंडीका की दिवारा ड़ोली आजकल ऊखीमठ में विराजमान है माँ का दर्शन सभी भक्त लोग ग्राम मस्तोली में श्री जितेन्द्र राणा (गुडडू ) जी होटल देवभूमी ऊखीमठ के निवास स्थान पर कर सकते हो इससे पूर्व भी रावल देवता का रात्रि निवास राणा जी के निवास स्थान पर था, ऐसे बड़े हृदय वाले भक्त यदा कदा ही मिलते हैं मैं माँ भगवती से परिवार और सभी भक्तों पर कृपा बनाने की प्रार्थना करता हूँ 🙏🙏🙏📿🌻

All electrical items available,  best price contact or DM 09760231900
13/02/2024

All electrical items available, best price contact or DM 09760231900

15/01/2024

आजकल पहाड़ की बेटियों ने पहाड़ी क्रिकेट लीग में जो धमाल मचा रखा है, वाकई काबिले-तारीफ ही🙏🙏

25/12/2023

यात्रा अभी समाप्त हुवी नही की अगली यात्रा के लिये बाहरी लोग घाटी में रोजगार पर कब्जा करने निकल पड़े हैं!!

09/12/2023

गुलाबी शरारा ने तो पूरे देश में धमाल मचा दिया बहुत बधाई और शुभकामनाएं

05/12/2023

बच्चों का नाम रखने के बिषय में समाज के एक बहुत बड़े वर्ग को न जाने हो क्या गया है? लगता है जैसे समाज पथभ्रष्ट एवं दिग्भ्रमित हो गया है.
एक सज्जन ने अपने बच्चों से परिचय कराया, और बताया की पोती का नाम *अवीरा* रखा है, बड़ा ही यूनिक_नाम रखा है।
यह पूछने पर कि इसका अर्थ क्या है, बे बोले कि बहादुर, ब्रेव, कॉन्फिडेंशियल।

सुनते ही मेरा दिमाग चकरा गया। फिर बोले कृपा करके बताएं आपको कैसा लगा?

मैंने कहा बन्धु अवीरा तो बहुत ही अशोभनीय नाम है नहीं रखना चाहिए.
उनको बताया कि..
1. जिस स्त्री के पुत्र और पति न हों. पुत्र और पतिरहित (स्त्री)

2. स्वतंत्र (स्त्री), उसका नाम होता है अवीरा. जिसके बारे में शास्त्रों में लिखा गया है कि..
*नास्ति वीरः पुत्त्रादिर्यस्याः सा अवीरा*

उन्होंने बच्ची के नाम का अर्थ सुना तो बेचारे मायूस हो गए, बोले महोदय क्या करें अब तो स्कूल में भी यही नाम हैं बर्थ सर्टिफिकेट में भी यही नाम है। क्या करें?

आजकल लोग कुछ नया करने की ट्रेंड में कुछ भी अनर्गल करने लग गए हैं *जैसे कि* ...
--लड़की हो तो मियारा, शियारा, कियारा, नयारा, मायरा तो अल्मायरा आदि..
--लड़का हो तो वियान, कियान, गियान, केयांश, रेयांश आदि...

और तो और इन शब्दों के जब अर्थ पूछो तो
दे गूगल ... दे याहू ...

और उत्तर आएगा "इट मीन्स रे ऑफ लाइट" "इट मीन्स गॉड्स फेवरेट" "इट मीन्स ब्ला ब्ला"
नाम को यूनीक रखने के फैशन के दौर में एक सज्जन ने अपनी गुड़िया का नाम रखा " *श्लेष्मा* ".

स्वभाविक था कि नाम सुनकर मैं सदमें जैसी अवस्था में था.

सदमे से बाहर आने के लिए मन में विचार किया कि हो सकता है इन्होंने कुछ और बोला हो या इनको इस शब्द का अर्थ पता नहीं होगा तो मैं पूछ बैठा "अच्छा? श्लेष्मा! इसका अर्थ क्या होता है?

तो महानुभाव नें बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ उत्तर दिया "श्लेष्मा" का अर्थ होता है "जिस पर मां की कृपा हो" मैं सर पकड़ कर 10 मिनट मौन बैठा रहा !

मेरे भाव देख कर उनको यह लग चुका था कि कुछ तो गड़बड़ कह दिया है तो पूछ बैठे.

क्या हुआ मैंने कुछ ग़लत तो नहीं कह दिया?

मैंने कहा बन्धु तुंरत प्रभाव से बच्ची का नाम बदलो क्योंकि श्लेष्मा का अर्थ होता है "नाक का कचरा" उसके बाद जो होना था सो हुआ.

यही हालात है समाज के एक बहुत बड़े वर्ग का,
कुछ लोग तो लड़कियों का नाम विष्ठा तक रखने लग गये है,,🤣
यकीन ना हो तो फेसबुक पर सर्च ही कर लेना, विष्ठा जिसका अर्थ तो बहुत लोगों को पता ही होगा, ऐसे लोगों की प्रोफाइल भी मिल जाएगी 🤣
और तो और जब आप लोग सर्च करोगे तो आप हैरान भी हो सकते हो, की इस तरह के लोग भी हैं धरती पर जो मार्डन और युनिक नाम के चक्कर में हंसी के पात्र बन रहे हैं 🤣

03/12/2023

और इसी के साथ मोदी जी ने मौह्ब्बत की दुकान बंद कर दी😄😄😄🍕🍕🍟🍟🙏🏻 जय जय श्री राम

28/11/2023

धामी जी ने जो अथक प्रयास करके बिना किसी भी चूक के ये मिशन जिन्दगी को अंजाम दिया काबिले तारीफ है सभी योध्दाओं को नमन और शुभकामनाएं 💞💐💐🙏🏻

27/11/2023

शादी के इस भयंकर लगन वाले सीजन में भी अगर आपके घर तीनों टाइम चूल्हा जल रहा है तो आप सामाजिक नही हैं…
अपनी आदतें सुधारिये…☺️🙏

23/11/2023

सिल्क्यारा उत्तरकाशी से अच्छी खबर जल्द ही💞💐

22/11/2023

शराब व बीयर की खेप ले जा रहे व्यक्ति को रुद्रप्रयाग पुलिस ने गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत से किया गिरफ्तार

12 पेटी शराब व 6 पेटी बीयर के परिवहन के उपयोग में लाये जा रहे वाहन को किया गया सीज

जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा अवैध मादक व नशीले पदार्थों की तस्करी व धर पकड़ की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गुप्तकाशी के नेतृत्व में आज दिनांक 18 नवम्बर 2023 को थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK07 BX 8273 होंडा एसेंट को चेक करने पर उक्त वाहन में अत्यधिक मात्रा में बीयर केन व शराब की बोतलें, हाफ व क्वार्टर बरामद हुए।
इतनी अधिक मात्रा में शराब व बीयर के परिवहन करने पर वाहन संचालक को गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना गुप्तकाशी पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। शराब व बीयर परिवहन में प्रयुक्त वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया है।

अभियुक्त का विवरण

हरीश बिष्ट पुत्र श्री धनपत बिष्ट निवासी ग्राम देवर खडोरा थाना व जिला चमोली।

बरामद माल का विवरण
6 पेटी बियर (कुल 144 केन)
2 पेटी मैक्डॉवल व्हिस्की (कुल 96 क्वार्टर)
4 पेटी मैक्डॉवल व्हिस्की हाफ (कुल 96 हाफ)
6 पेटी मैक्डॉवल व्हिस्की बोतल (कुल 72 बोतल)

बरामद शराब व बीयर की कुल अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपए के आस-पास की है।

पुलिस टीम का विवरण
1- उप निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह, थाना गुप्तकाशी
2- आरक्षी विनय पंवार, थाना गुप्तकाशी
3- आरक्षी प्रवीन सिंह, थाना गुप्तकाशी

अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का अभियान निरन्तर जारी है।

22/11/2023

उत्तरकाशी टनल में फंसी जिंदगियों के लिये प्रार्थना करे
जय केदार🙏🏻🙏🏻💐💞

22/11/2023

देहरादून से गुप्तकाशी के लिये भी परिवहन निगम बस सेवा शुरु करनी चाहिये

12/11/2023

लक्ष्मी पूजन की रात्रि को गुप्त रूप से एक लिफाफे में शगुन की तौर पर बच्चों के लिए कोई उपहार दीजिए..सेंटा प्रचार के लिए जिस तरह से योजनाएं बनाई गई उसी तरह बच्चों को यह विश्वास दिलाएं कि दीपावली के दिन लक्ष्मी जी घर आती हैं परिवार में समृद्धि बढ़ती है 💐🙏🏻

05/11/2023

नौकरी करने वालों की बस दो उम्मीदें,या तो सैलरी आ जाए या संडे..🙂

16/10/2023

*रिसोर्ट मे विवाह*...
*नई सामाजिक बीमारी*
कुछ समय पहले तक शहर के अंदर मैरिज हॉल मैं शादियाँ होने की परंपरा चली परंतु वह दौर भी अब समाप्ति की ओर है!
अब शहर से दूर महंगे रिसोर्ट में शादियाँ होने लगी हैं!
शादी के 2 दिन पूर्व से ही ये रिसोर्ट बुक करा लिया जाते हैं और शादी वाला परिवार वहां शिफ्ट हो जाता है।
आगंतुक और मेहमान सीधे वहीं आते हैं और वहीं से विदा हो जाते हैं।
जिसके पास चार पहिया वाहन है वही जा पाएगा,
दोपहिया वाहन वाले नहीं जा पाएंगे।
बुलाने वाला भी यही स्टेटस चाहता है।
और वह निमंत्रण भी उसी श्रेणी के अनुसार देता है।
दो तीन तरह की श्रेणियां आजकल रखी जाने लगी हैं,
किसको सिर्फ लेडीज संगीत में बुलाना है !
किसको सिर्फ रिसेप्शन में बुलाना है !
किसको कॉकटेल पार्टी में बुलाना है !
और किस वीआईपी परिवार को इन सभी कार्यक्रमों में बुलाना है!!
इस आमंत्रण में अपनापन की भावना खत्म हो चुकी है!
सिर्फ मतलब के व्यक्तियों को या परिवारों को आमंत्रित किया जाता है!!

महिला संगीत में पूरे परिवार को नाच गाना सिखाने के लिए महंगे कोरियोग्राफर 10-15 दिन ट्रेनिंग देते हैं!

मेहंदी लगाने के लिए आर्टिस्ट बुलाए जाने लगे हैं
मेहंदी में सभी को हरी ड्रेस पहनना अनिवार्य है जो नहीं पहनता है उसे हीन भावना से देखा जाता है लोअर केटेगरी का मानते हैं

फिर हल्दी की रस्म आती है
इसमें भी सभी को पीला कुर्ता पाजामा पहनना अति आवश्यक है इसमें भी वही समस्या है जो नहीं पहनता है उसकी इज्जत कम होती है ।
इसके बाद वर निकासी होती है
इसमें अक्सर देखा जाता है जो पंडित को दक्षिणा देने में 1 घंटे डिस्कशन करते हैं
वह बारात प्रोसेशन में 5 से 10 हजार नाच गाने पर उड़ा देते हैं ।
इसके बाद रिसेप्शन स्टार्ट होता है
स्टेज पर वरमाला होती है पहले लड़की और लड़के वाले मिलकर हंसी मजाक करके वरमाला करवाते थे,,,,,, आजकल स्टेज पर धुंए की धूनी छोड़ देते हैं
दूल्हा दुल्हन को अकेले छोड़ दिया जाता है
बाकी सब को दूर भगा दिया जाता है
और फिल्मी स्टाइल में स्लो मोशन में वह एक दूसरे को वरमाला पहनाते हैं
साथ ही नकली आतिशबाजी भी होती है ।

स्टेज के पास एक स्क्रीन लगा रहता है
उसमें प्रीवेडिंग सूट की वीडियो चलती रहती है
जिसमें यह बताया जाता है की शादी से पहले ही लड़की लड़के से मिल चुकी है और कितने अंग प्रदर्शन वाले कपड़े पहन कर
कहीं चट्टान पर
कहीं बगीचे में
कहीं कुएं पर
कहीं बावड़ी में
कहीं श्मशान में कहीं नकली फूलों के बीच अपने परिवार की इज्जत को नीलाम कर के आ गई है ।

प्रत्येक परिवार अलग-अलग कमरे में ठहरते हैं
जिसके कारण दूरदराज से आए बरसों बाद रिश्तेदारों से मिलने की उत्सुकता कहीं खत्म सी हो गई है!!
क्योंकि सब अमीर हो गए हैं पैसे वाले हो गए हैं!
मेल मिलाप और आपसी स्नेह खत्म हो चुका है!
रस्म अदायगी पर मोबाइलों से बुलाये जाने पर कमरों से बाहर निकलते हैं !
सब अपने को एक दूसरे से रईस समझते हैं!
और यही अमीरीयत का दंभ उनके व्यवहार से भी झलकता है !
कहने को तो रिश्तेदार की शादी में आए हुए होते हैं
परंतु अहंकार उनको यहां भी नहीं छोड़ता !
वे अपना अधिकांश समय करीबियों से मिलने के बजाय अपने अपने कमरो में ही गुजार देते हैं!!

हमारी संस्कृति को दूषित करने का बीड़ा ऐसे ही अति संपन्न वर्ग ने अपने कंधों पर उठाए रखा है

मेरा अपने मध्यमवर्गीय समाज बंधुओं से अनुरोध है
आपका पैसा है ,आपने कमाया है,
आपके घर खुशी का अवसर है खुशियां मनाएं,
पर किसी दूसरे की देखा देखी नहीं!

कर्ज लेकर अपने और परिवार के मान सम्मान को खत्म मत करिएगा!

जितनी आप में क्षमता है उसी के अनुसार खर्चा करिएगा
4 - 5 घंटे के रिसेप्शन में लोगों की जीवन भर की पूंजी लग जाती है !

दिखावे की इस सामाजिक बीमारी को अभिजात्य वर्ग तक ही सीमित रहने दीजिए!

अपना दांपत्य जीवन सर उठा के, स्वाभिमान के साथ शुरू करिए और खुद को अपने परिवार और अपने समाज के लिए सार्थक बनाइए !

धन्यवाद 🙏
#फिजूलखर्ची #शादीसमारोह

16/10/2023

गीजर,वायर,स्विच सॉकेट सीरीज,फैन, एक्जॉस फैन,वैन्टीलेशन , G I बॉक्स और सभी इलेक्ट्रिकल सामान के लिये सम्पर्क करें सीधे कम्पनी रेट पर
09760231900

05/10/2023

केदारनाथ घाटी में हवाई सेवाओं से पृकृति को जो नुकसान होगा इसे स्थानीय निवासी और जंगली जानवर ही भुक्तेंगे बाकी तो बैग पैक करके निकल जायेंगे।।

Address

Ukhimath/guptakashi
Garhwal
246469/246439

Telephone

+919760231900

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ukhimath / Guptakashi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ukhimath / Guptakashi:

Videos

Share

Category


Other Tour Agencies in Garhwal

Show All

You may also like