17/12/2024
आखिर कौन है ये लोग ????
केदारनाथ धाम स्थित भुकुंट भैरवनाथ मंदिर में चोरी करने का वीडियो वायरल, जूते लेकर भैरवनाथ को कर रहा स्पर्श, सुरक्षा को लेकर उठे सवाल,
केदारनाथ धाम के कपाट बंद है। पौराणिक परंपरा के अनुसार 6 महीने धाम में देवगण भगवान भोले शंकर की पूजा करते हैं और 6 महीने नर। अभी बाबा के कपाट बंद है। धाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है। तीर्थ पुरोहित अंकुर शुक्ला ने बताया कि यह वीडियो भुकुंट भैरवनाथ मंदिर की है, जो केदारनाथ धाम के रक्षक हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक मजदूर व्यक्ति भुकुंट भैरवनाथ मंदिर में जाकर मूर्तियों के साथ छेड़खानी कर रहा है और मंदिर प्रांगण में जूते ले जा रखा है और वह जूते मूर्ति पर भी स्पर्श हो रहे हैं, जो की इस वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है। हमारी सनातनी परंपरा है कि 6 महीने जब कपाट बंद होते हैं तो केदारनाथ धाम में कोई भी व्यक्ति नहीं रहेगा, लेकिन आपदा के बाद नवनिर्माण के नाम पर हमारे हिंदू भावनाओं के साथ छेड़खानी की जा रही है,जो व्यक्ति भैरवनाथ के प्रांगण में जा रखा है। वह कौन है। क्या वह सनातनी है। वह इन पौराणिक मूर्तियों को खंडित भी कर सकता था। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।