04/05/2023
केदारनाथ व बाकी चार धाम यात्रा के लिये जरूरी बात
1. यात्रा अपने पैरों से ही करे , 60साल से अधिक है तभी घोड़े या पालकी या हेलीकॉप्टर का उपयोग करे
2. -10℃ तक का स्लीपिंग बैग लेकर जरूर चले , कोई रजाई अधिक ठंड मे आपको उतना नही बचा पायेगी,जितना सिलिपिंग बेग बचाएगा
3. पहाड़ो का हर झरना ड्रिंकिंग वाटर होता है , उसी को पीये शरीर भी स्वस्थ रहेगा जेब भी , रास्ते मे जगह जगह झरने है
3. कैंपिंग टेंट जरूर लेके जाये , 2kg भी वजन नही होता 2000 तक आ जाता है , कमरा ना मिलने की स्थिति मे उसे लगा सकते हो पूरी ब्यवस्था है धाम है , वाशरूम सबके लिए उपलब्ध है ,
4. खाने के रेट का रोना रोने से बढ़िया है , जगह जगह भंडारा चलता है , एक टाइम वहां खाइये , दर्शन को गए है घूमने को नही , खाली पेट प्रभु जल्दी मिलते है
5.पोलेथिन वाले रेन कोट लेकर चले वजन मे हल्के ओर गर्मी भी नही लगेगी, शूज़ सेफ्टी वाले ज्यादा बढ़िया है , आपके बाटा वाटा का पूरा आटा निकल जायेगा , सेफ्टी शूज़ ज्यादा अच्छा रहता है
6. बेग मे दो ट्रॉन्च लेकर जरूर चले , लाइट जाने पे सबसे ज्यादा काम आएगी , फ़ोन के भरोशे ना रहे ,
7.जैकेट लेकर जाना अनिवार्य है , चाहे जून मे जाओ ,
8. किसी भी मदत के लिए , पंडा समाज के किसी ब्यक्ति को ही पूछे या किसी पुलिस वाले को , वही आपको सही सलाह देंगे , सब वहाँ मदत के भाव से ही होते है
9. 50g नमक साथ लेकर चले , ज्यादा बरसात मे पाऊँ मे जोंक चिपकती है , जो सिर्फ नमक डालने से ही पैर छोड़ती है , जूते मे भी लगती है
10.ज्यादा होच पोच वाली जगह से थोड़ा हट कर कमरा लेंगे तो सही रहेगा
11. यात्रा सुबह जल्दी करे , दिन के बाद मौसम कभी भी बिगड़ सकता है
12. ये सब फॉलो करेंगे तो कोई दिकत नही आएगी !
बाकी किसी भी मदद के लिए संपर्क करें
जय बाबा केदारनाथ की 🙏