Justfeelenjoy

Justfeelenjoy Travel vlogs

मिलते हैं फ़ाइनल में 🇮🇳🏆
27/06/2024

मिलते हैं फ़ाइनल में 🇮🇳🏆

बड़े भाई Rahul Jareda और भाभी को शादी की सालगिरह की बहुत बहुत शुभकामनाएँ 🎉💐🍄‍🟫
25/06/2024

बड़े भाई Rahul Jareda और भाभी को शादी की सालगिरह की बहुत बहुत शुभकामनाएँ 🎉💐🍄‍🟫

लो सफ़र शुरू हो गया …🛣️⛰️🥾👣
18/06/2024

लो सफ़र शुरू हो गया …🛣️⛰️🥾👣

13/06/2024

Ladakh - Spiti -Zanskar : 2024-Road Status
Updates

Update: June 06, 2024

SUBJECT TO WEATHER & SAFETY
CONDITIONS

✅Srinagar - Leh is OPEN for 2-way traffic from 6 AM to 2 PM.

✅Manali - Leh is OPEN for 2-way traffic from 7 AM to 5 PM for all types of vehicles.

✅Shimla - Kaza, Spiti is OPEN.

✅Manali - Kaza, Spiti is OPEN now for 2-way traffic from 7 AM to 2 PM. Bad roads.

✅• Kaza - Chandratal is OPEN but bad roads.

✅Manali - Shinku La - Padum is OPEN now for 2-way traffic.

✅Kargil - Padum is OPEN 6 AM to 5 PM.

✅Leh - Sirsirla - Padum is OPEN.

❎* Chamba - Sach Pass - Killar is CLOSED. v Killar - Kishtwar is OPEN but bad roads.

लम्बे इंतज़ार के बाद दिल्ली-मनाली-लेह बस सेवा शुरू हो गयी है ।दिल्ली कश्मीरी गेट से ये बस आज यानी 12 जून से दोपहर 12:15 ...
12/06/2024

लम्बे इंतज़ार के बाद दिल्ली-मनाली-लेह बस सेवा शुरू हो गयी है ।दिल्ली कश्मीरी गेट से ये बस आज यानी 12 जून से दोपहर 12:15 बजे शुरू हो गयी है और प्रतिदिन चला करेगी । इस बार इस बस का रूट कीरतपुर फ़ॉरलेन से सीधे भगेड़ होकर है, जिससे इसकी दूरी 1026 कि.मी. से घटकर 980 कि.मी. रह गई है । यात्रा का समय भी अब 35 घण्टो से घटकर 32 घण्टे रह गया है । रूट में सबसे बड़ा बदलाव यह है कि अब बस का केलांग में रात्रि ठहराव नहीं होगा और 30 मिनट केलांग में रुक कर बस आगे लेह के लिए निकल जाएगी ।
दिल्ली से लेह का बस किराया क़रीब 1650₹ है और केलांग से लेह 668₹ । बस की ऑनलाइन बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है ।

नई समय सारिणी के अनुसार:
दिल्ली से प्रस्थान- दोपहर 12:15 बजे
चण्डीगढ़-43 से प्रस्थान- शाम 6:10 बजे
मनाली होते हुए केलांग आगमन- अगली सुबह 5:00 बजे
केलांग से प्रस्थान- सुबह 5:30 बजे
लेह आगमन- रात 8:00 बजे

अब ज़िंदगी इस गद्दे पर सोना मांग रही है ।☮️एक साल होने वाला है सोये हुए ।दिल्ली की गर्मी ने हाय मचा रखी है और दोस्त पहाड...
27/05/2024

अब ज़िंदगी इस गद्दे पर सोना मांग रही है ।☮️
एक साल होने वाला है सोये हुए ।दिल्ली की गर्मी ने हाय मचा रखी है और दोस्त पहाड़ों पर जाकर हमें ओर ज़्यादा जला रहे हैं ।

जैसलमेर,राजस्थान
25/05/2024

जैसलमेर,राजस्थान

Valley of flowers 🌺 (U.K.)
25/05/2024

Valley of flowers 🌺 (U.K.)

बताओ कौनसी जगह है  ?🛕🤩
23/05/2024

बताओ कौनसी जगह है ?🛕🤩

हरिद्वार 🌅एक यादगार शाम गंगा किनारे 😍घुमक्कड़ी ज़िंदाबाद मिलन समारोह
22/05/2024

हरिद्वार 🌅

एक यादगार शाम गंगा किनारे 😍

घुमक्कड़ी ज़िंदाबाद मिलन समारोह


मैगी और पहाड़ 🏔️
16/05/2024

मैगी और पहाड़ 🏔️

यह बात है हमारी राजस्थान ट्रिप की हम चार दोस्त निकले राजस्थान की हिडन प्लेस घूमने ।हिमाचल,उत्तराखंड काफ़ी घूमा हुआ था और...
15/05/2024

यह बात है हमारी राजस्थान ट्रिप की हम चार दोस्त निकले राजस्थान की हिडन प्लेस घूमने ।

हिमाचल,उत्तराखंड काफ़ी घूमा हुआ था और ट्रैक और कैंपिंग 🏕️भी करी हुई थी लेकिन राजस्थान में कभी नहीं की तो हमने ख़ुद के गृह राज्य को अच्छे से घूमने का सोचा ।

हमारा प्लान था कि हम ना तो होटल 🏨 में रुकेंगे ना ही होटल का खाना 🥘 खाएंगे तो हमने डिकेथलान का एक कैंप ⛺️ खरीदा और स्लीपिंग बैग की हमें खास जरूरत थी नहीं क्योंकि राजस्थान में इतनी ठंड नहीं होती की स्लीपिंग बैग की जरूरत पड़े गाड़ी में सारा सामान लोड किया और निकल गए राजस्थान ट्रिप पर ।

ट्रिप करते-करते हम पहुंच चुके थे माउंट आबू ⛰️ और आज हमें यहां से कुंभलगढ़ के लिए जाना था तो दोपहर तक हमने माउंट आबू में काफी इंजॉय किया पूरे दिन माउंट आबू में बारिश ☔️ होती रही तो हमें माउंट आबू से कुंभलगढ़ के निकलते निकलते तीन बज चुके थे तो हमने सोचा कुंभलगढ़ वाले रास्ते में कहीं पर अच्छी सी जगह देखकर अपना कैंप 🏕️ लगा देंगे हम जैसे कुंभलगढ़ से 40 से 50 किलोमीटर 🛣️ बाकी था तो हमें रात हो गई तो हमने सोचा आज का कैंप हम यही लगा देते हैं लेकिन हमें अंधेरे में बिल्कुल कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था कि हम कौन सी जगह है,कहां पर सही जगह है कैंपिंग की , कैसा आसपास का माहौल है तो हमने थोड़ा गूगल किया गूगल में हमें कुछ कैंपिंग कराने वाली जगह दिखाई दी तो हमने सोचा क्यों ना इन्हीं के पास अपना आज का कैंप लगाया जाए । हमें बिल्कुल भी तब तक आईडिया नहीं था कि हम जिस जगह पर है आसपास क्या नजारा है हमने बस सेफ्टी के हिसाब से अपनी जगह चूज की वहां पर अक्टूबर नवंबर में दो कैंप लोकेशन थी जो कैंप आयोजित करती थी लेकिन अभी उनके कैंप बंद थे सिर्फ एक से दो स्टाफ थे जो मेंटेनेंस और रखवाली करने वाले थे उनसे हमने पूछा और हमने वहीं पर हमारा कुछ दूरी पर कैंप लगा दिया वही अपना खाना वगैरा बनाया और हम सो गए ।

अगली सुबह जब हम उठे तो हम उस जगह को देखकर हैरान थे हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि इतनी खूबसूरत जगह भी राजस्थान में हो सकती है पास में लबालब भरकर झील की चादर चल रही थी वैसे वो एक तालाब था पर किसी झील से छोटा भी नहीं था ।झील के चारों तरफ़ पहाड़ियां ,पहाड़ियों पर लहलाते फूल 🪷 और हमारा तो दिन बन गया था ।मैं तो ठंडी
ठंडी हवा का मज़ा उन खूबसूरत पहाड़ियों को निहारते हुए लिये जा रहा था । हमने तालाब में बोटिंग 🛶 भी की ओर बेमन से अपनी मंज़िल कुंभलगढ़ की ओर निकल गए ।

राजस्थान में सच में बहुत कुछ छुपा हुआ है कोई ढूँढने वाला होना चाहिए ।

पहली फ़ोटो रात्रि का है
और दूसरा सुबह का खूबसूरत फूल झील पहाड़ियों का ।

 #म्हारो_राजस्थान ग्राजस्थान की ख़ूबसूरती दिखाते है आपको तो पेश हैं आपके लिए अनोखा क़िला भानगढ 🏰भानगढ़, राजस्थान के अलवर...
14/05/2024

#म्हारो_राजस्थान

ग्राजस्थान की ख़ूबसूरती दिखाते है आपको तो पेश हैं आपके लिए अनोखा क़िला भानगढ 🏰

भानगढ़, राजस्थान के अलवर जिले में है। यहाँ का किला बहुत प्रसिद्ध है जो 'भूतिया 🧟‍♂️ किला' माना जाता है।

दिल्ली से मात्र 220 किमी दूर यह जगह मानसून काल में बहुत ही खूबसूरत हो जाती हैं ।इसके गार्डन से क़िले का नजारा एक दम भव्य लगता है हालाँकि अंदर से क़िला ख़ंडर हो गया है ।

इसमें एक तरफ़ गोपीनाथ मंदिर 🛕 भी है जहां करन - अर्जुन 📽️फ़िल्म की शूटिंग हुई थी ।

भानगढ़ का किला चारों ओर से पहाड़ियों ⛰️से घिरा हुआ है वर्षा ऋतु में यहां की रौनक देखने को ही बनती है पहाड़ियों पर हरियाली 🌳 ही हरियाली 🌳 दिखाई देती है ।

भानगढ़ को दुनिया के सबसे डरावनी 🧌जगहों में से माना जाता है ऐसा माना जाता है कि यहां पर आज भी भूत रहते हैं आज भी यहां सूर्य उदय होने से पहले और सूर्य अस्त होने के बाद किसी को रुकने की इजाजत नहीं है ।

इसके पास ही चाँद बाबडी है जो भी राजस्थान स्थापत्य कला का शानदार उदाहरण है ।

मेरी ये तस्वीर अगस्त 2020 है ।

बाबा केदार के साथ-साथ मां यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के द्वार भी विधि-विधान के साथ आगामी छह महीनों के लिए सभी भक्तों के द...
12/05/2024

बाबा केदार के साथ-साथ मां यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के द्वार भी विधि-विधान के साथ आगामी छह महीनों के लिए सभी भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं।

| | | |

ये फ़ोटो है Bhrighu lake trek  की है 🏔️🏕️जब हम समिट की ओर बढ़ रहे थे तो दोपहर 1 बजे के बाद हल्का मौसम बदलने लगा बादल आने...
12/05/2024

ये फ़ोटो है Bhrighu lake trek की है 🏔️🏕️

जब हम समिट की ओर बढ़ रहे थे तो दोपहर 1 बजे के बाद हल्का मौसम बदलने लगा बादल आने लगे ओर आसमान का नजारा कुछ इस प्रकार का था । ऐसा मेने पहली बार देखा था आसमान में सर्कल के जैसा बन गया । ऐसा लग रहा था मानो 360* इंद्र धनुष बना हो ।क्या कोई बता सकता है ये किस प्रकार की घटना है 🪐



🌊💦💧❄️ सभी घुमक्कड़ जब अपनी यात्रा करते है तो अधिकांश लोग एकांत 🌲🌿 और प्राकृतिक सौंदर्य 🏔️🏕️ से भरपूर जगह पर जाना पसंद कर...
08/05/2024

🌊💦💧❄️

सभी घुमक्कड़ जब अपनी यात्रा करते है तो अधिकांश लोग एकांत 🌲🌿 और प्राकृतिक सौंदर्य 🏔️🏕️ से भरपूर जगह पर जाना पसंद करते है ।

मुझे पहाड़ों पर घास के मैदानों पर लेट कर नज़ारों को निहारना, बहते हुए पानी को पीना, पानी में पैर 👣 डालकर बैठे रहना पसंद है ।
अपनी आगामी यात्राओं को प्रकृति 🍂 के क़रीब से जीने के लिए क्या कर सकते हैं ।

या आप क्या करते हैं ?

अपने विचार रखें ।

फ़ोटो KGL ट्रैक का है ।



ये वाक़या है लद्दाख ट्रिप का sept 2021 का । वैसे तो ये मेरा दूसरी बार चिलगाडी में बैठने का मौक़ा था ।लेकिन मेरे लिए पहली...
07/05/2024

ये वाक़या है लद्दाख ट्रिप का sept 2021 का ।
वैसे तो ये मेरा दूसरी बार चिलगाडी में बैठने का मौक़ा था ।लेकिन मेरे लिए पहली बार जैसा ही था ।उस पहले गोवा गये थे लेकिन वो फ़्लाइट थी रात्रि 12:30 की नजारा तो कुछ नहीं दिखा ।इस बार सुबह 9 बजे की फ़्लाइट थी फ़ुल नज़ारे भी दिखते वो भी पहाड़ों के तो खिड़की 🪟 वाली सीट 💺 भी ले ली 300 रुपये देकर ।

लेकिन मुझे बिलकुल भी नहीं पता था कि राइट साइड में सूर्य की रोशनी से कुछ ख़ास नहीं दिखने वाला है ।

ख़ैर पूरे रास्ते मन मार कर जैसे धूंधले बुधले जो भी दिखे खिड़की के चिपक कर ही सफ़र का आनंद लिया । विस्तारा की फ़्लाइट प्रीमियम होती हैं ऐसा सुना है मेने लेकिन जब फ़्लाइट बुकिंग की तब तक नहीं पता था ।हमने गलती से या जो सबसे सस्ती थी वो ली वो विस्तारा थी हमें उसमें खाना 🍛 भी नहीं मिला शायद add करना पड़ता होगा । हमें उसकी भी नोलेज नहीं थी ।वैसे भी लद्दाख ड्रीम ट्रिप के आगे खाना कहा याद आता है ।

पहली फ़ोटो में बेख़बर मुसाफ़िर राइट साइड खिड़की पर बैठा नज़ारों के इंतज़ार में 😂
दूसरी में प्रीमियम विस्तारा चिलगाडी ✈️
तीसरी में स्पिती वैली का बड़ा शिंगरी ग्लेशियर 🗻



Hampta Pass trek 🏕️🏔️🥾करने से पूर्व रखे जानी वाली कुछ सावधानी ⚠️ 1. ट्रेक करने के लिए हमेशा अच्छी ट्रेक कंपनी का होना बह...
30/04/2024

Hampta Pass trek 🏕️🏔️🥾
करने से पूर्व रखे जानी वाली कुछ सावधानी ⚠️

1. ट्रेक करने के लिए हमेशा अच्छी ट्रेक कंपनी का होना बहुत ज़रूरी है ।यदि आप google करोगे तो बहुत कंपनी मिल जायेगी ।लेकिन आपको विश्वसनीय कंपनी से ही करना चाहिए ।Indiahikes Himtrek Bikat Adventures etc.

2. किसी unauthorised (मतलब दुकान खोल ली बस पर उनके पास न गाइड होते हैं न ही इक्विपमेंट होते हैं ) से नहीं करना है ।वो अपना कमीशन काट कर उन्हीं कंपनी को दे देती हैं यही गलती हमसे हुइ तो आपको नहीं करनी है ।

3. Indiahike सबसे अच्छी कंपनी है safety और Professional guide के लिए जिसकी कोस्ट भी सबसे ज़्यादा है 12k PP तक है ।
लेकिन Himtrek भी अच्छी है जिस से आप 8k तक बजट में कर सकते हो ।

4.मनाली से मनाली हमटा पास ट्रेक पूरा सर्किट सलेक्ट करें जिसमें चंद्रताल शामिल हो ।

5. हमटा पास ट्रेक का सबसे अच्छा समय है 15 जून से 30 जून । उसके बाद मानसून में पहाड़ों पर ज़्यादा रिश्क हो जाता है ।

6. ⁠मनाली में एक दिन पहले जाकर acclimatise हो जाये same day ट्रेक प्रारंभ ना करे ।

7. यह ट्रेक मोडरेट लेवल में आता है लेकिन ज़्यादा तर आसान है लेकिन फिर भी आपका फ़ीट होना ज़रूरी है ।साथ ही ट्रैकिंग गियर होने चाहिए ।

8. पूरे ट्रैक में कहीं भी नेटवर्क और बिजली नहीं मिलेगी 4 दिन के लिए तो इसके लिए पहले से ही मानसिक रूप से तैयार रहे ।

9. पहाड़ों पर साफ़ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखें कचरा वापिस लेकर आए ।आप साफ़ रखोगे तभी दूसरों को अच्छा लगेगा ।

📸अंत में कुछ फ़ोटो हमटा पास ट्रेक की संलग्न कर रहा हूँ जो मेने अपने मोबाइल से ली ।ज़रूरी नहीं आपको भी ऐसा ही मिले ये 2021 की है और हर मौसम में पहाड़ों का रंग बदलता रहता है ।

ओर किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो कमेंट्स कर सकते हैं

अगर  #चारधामयात्रा के लिए प्लान बना रहे तो यह आपके काम आ सकता है। खासकर कई लोग अपनी गाड़ियों से आते हैं उनको जानने और समझ...
28/04/2024

अगर #चारधामयात्रा के लिए प्लान बना रहे तो यह आपके काम आ सकता है। खासकर कई लोग अपनी गाड़ियों से आते हैं उनको जानने और समझने के लिए यह काफी हेल्प करेगा, शेयर करें ताकि लाखों लोगों को इसका फायदा मिल सके..

मेरी पहली ट्रेकिंगHampta Pass Trek अंतिम भाग - 3जैसे ही हमटा पास पार किया ओर उसके साथ ही स्पिती वैली के सूखे पहाड़ों 🗻 स...
28/04/2024

मेरी पहली ट्रेकिंग

Hampta Pass Trek

अंतिम भाग - 3

जैसे ही हमटा पास पार किया ओर उसके साथ ही स्पिती वैली के सूखे पहाड़ों 🗻 से पहली बार मुलाक़ात होती है ।
पास के दूसरी तरफ़ वैली में एक दम चारों तरफ़ सफ़ेद बर्फ़ की चादर बिछी हुई थी सामने पीरपांजाल रेंज की इंद्रासन चोटी सीना ताने खडी थी ।जून के अंतिम सप्ताह में जहां मैदानों में 40* डिग्री सेल्सियस से ज़्यादा तापमान हो रहा था वहाँ मेरे लिए अचंभित करने वाला था एक ही देश में एक ही समय में कितनी विविधता है मेरे देश में ।

अब हमने पास से उतरना प्रारंभ किया उतरना ओर ज़्यादा मुश्किल था सीधी धूप से बर्फ़ पिघल गयी थी हमारे लिए ट्रैक लीडर रास्ता बनाते हुए जा रहे थे यहाँ एकदम गहराई थी थोड़ी सी चूक हमें सीधे 200-300मी नीचे गिरा सकती थी ।
धीरे-धीरे करके हम नीचे पहुँचते हैं अब बड़े बड़े पत्थरों वाला रास्ता था ।

आगे चल कर क्या देखते हैं पहाड़ों से पिघल कर आये पानी से एक छोटी झील बनी हुई है ।एक दम नीला पानी ओर झील का आकार एक दम Heart 💙 की तरह । झील में पानी इतना क्रिस्टल क्लिअर की नीचे तक के पत्थर एक दम साफ़ दिखाई दे रहे थे ।झील को फ़ोटो पोस्ट में संलग्न कर रहा हूँ ।यहाँ थोड़ी देर आराम किया फिर निकल गए।

अगली कैंप ⛺️ लोकेशन शिया घोरू के लिए जैसे जैसे दुबारा घास के मैदान आने लगे थे रिवर पास में चल रही थी ओर इन्द्रासन चोटी एक दम पीठ पीछे थी । जैसे ही हम कैंप लोकेशन पहुँचे हमें एक बुरी ख़बर मिलती हैं ।शियाघोरू कैंप 🏕️ लोकेशन बहुत ही सुंदर ओर लाहोल वैली मे पहली कैंपिंग थी ।

अब हमें पता चलता है कि ख़राब मौसम की वजह से यहाँ आज कैंपिंग नहीं हो पायेगी हमारे कैंप के गियर ओर खाना वग़ैरा आकर नहीं पहुँच पा रहे । पहाड़ों पर मौसम परिवर्तन कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन इतनी खूबसूरत लोकेशन पर हम कैंपिंग नहीं करने वाले हैं उसका बहुत दुख था ।
ओर बड़ी बात अगली कैंप लोकेशन थी छतरू मतलब दो दिन ट्रैकिंग एक दिन में करनी थी।

बालू का घेरा (12200)से शिया घोरू (12700) समिट हमटा (14100)पास होते हुए 8किमी था । लेकिन अब हमें ओर 7 किमी ओर जाना था ।हमारे हालत सुन कर ही ख़राब हो गये ।जैसे तैसे गिरते पड़ते शाम 6बजे छतरू पहुँचे ।15-16किमी के बाद खाना खाने की भी हालत नहीं थी ।
आज चेनाब नदी के किनारे कैंपिंग थी ।थोड़ा बहुत खाना खाया ओर सो गये थकावट से कब नींद कब आ गयी पता ही नहीं लगा ।

सुबह एक फ़्रेंश शुरुआत के साथ आज हमें जाना था चंद्रताल झील कार से ये भी ट्रैक में ही सम्मिलित था । तो तैयार हुए ओर टाटा सूमो कारों से निकल पड़े जी चंद्रताल मुझे बिलकुल नहीं पता किस तरह की झील है क्या है । रास्ते की तो पूछो ही मत पूरे रास्ते खोपड़ी गाड़ी की छत से टकराते हुए आयी थी फ़ुल भयंकर आँफ रोडिंग । खिड़कियों से सूखे पहाड़ों के अलावा कुछ नहीं दिख रहा चोटीयो पर अभी भी थोड़ी बर्फ़ जमी थी रास्ता एक साधन निकलने लायक़ बस सामने से कुछ आ जाये तो इसी बात पर लड़ाई हो रही थी कि पीछे कोन लेगा 3घंटे में पहुँचे चंद्रताल पार्किंग । वहाँ से 1-1.5किमी पैदल ट्रेक था ।600-700 मी बाद पहली झलक दिखाई देती हैं चंद्रताल की नीले पानी की झील किनारो पर घास ओर एक तरफ़ बौद्ध धर्म के पवित्र फ़्लैग लगे हुए । पहली झलक में ही पूरी थकावट भूल गये ।

जन्नत कहीं है तो वो यही थी मैं उसके किनारे पर पानी में पैर देकर बैठ गया । ठंडी हवा चल रही थी किनारे पर हल्की घास में पीले पीले फूल खिले हुए थे मानो चारों तरफ़ क़ालीन बिछा हो । वह महसूस करने वाला मूमेंट था ।आप किनारे पर बैठे बैठे घंटो निकाल सकते हैं ।उन पहाड़ों को निहारते निहारते ।इस प्रकार हमारी पहली ट्रेकिंग का समापन होता है । हमटा पास ट्रेक में चंद्रताल झील ने, खाने के साथ मिठाई वाला काम किया है । में यहाँ से यादों को झोला भर भर के जा रहा था ।उन दिनों को आज भी याद करता हूँ तो पल वैसे की वैसे याद आ जाता है ।
पहली फ़ोटो unnamed blue Heart 💙 lake
दूसरी शियाघोरू कैंप लोकेशन
तीसरी में चंद्रताल झील

मेरी पहली ट्रैकिंग 🥾Hampta Pass Trek 🏕️भाग - 2पहले भाग में हम अपनी पहनी कैंप लोकेशन पहुँच चुके थे डिनर कर हम अपने- अपने ...
26/04/2024

मेरी पहली ट्रैकिंग 🥾
Hampta Pass Trek 🏕️
भाग - 2

पहले भाग में हम अपनी पहनी कैंप लोकेशन पहुँच चुके थे डिनर कर हम अपने- अपने कैंपो में सो रहे थे पास जो नदी बह रही थी उसकी बहने की आवाज़ साफ़ सुनी जा सकती थी । घोड़े 🐎 जो घास चर रहे हैं उनके गले की घंटी की आवाज़ शांति को काट रही थी । रात 8 बजे तो लगने लगा था कि काफ़ी रात हो चुकी है क्योंकि मोबाइल का कोई नेटवर्क नहीं ।बिना मोबाइल आज पता लग रहा था कि हम मोबाइल में कितना समय बर्बाद कर देते हैं ।
इस प्रकार हमारे हसीन दिन का अंत होता है ।

सुबह का मौसम तो एकदम अलग ही लग रहा था रात को कुछ बूँदाबाँदी हुई थी जिसके कारण सुबह धूप की किरणों के साथ फूल🌸🌱 पत्तियों पर पानी की बूँद मोती की तरह चमक रही थी । बेहतरीन सुबह के बाद हमने अपना आज का कारवाँ बढ़ा दिया बालू का घेरा कैंप की ओर आज लगभग 5km का ट्रैक फूलों की घाटी में होकर ही चले ।कहीं बड़ी चट्टानें थी पूरे रास्ते में नदी पास पास बह रही थी कही कही नदी जमने लगी थी।

दोपहर के 3 बजे लगभग हम बालू का घेरा पहुँच गए वहाँ जाते ही क्या दिखता ही एकदम बीच 🏖️ वाली मिट्टी पर कैंप 🏕️ लगे हैं जैसा नाम वैसी ही जगह थी कैंप लोकेशन के तीन तरफ़ पहाड़ बीच में हल्की झील जहां ग्लेशियर का पानी पिघल कर इकट्ठा हो रहा था ओर फिर नीचे नदी का रूप लेकर जा रहा था हमारे ट्रैक लीडर ने कहा आज रेस्ट करो कल का दिन महत्वपूर्ण होने वाला है । पर हम तो गाँवों में पले वो लड़के है जो 4-5किमी तो डब्बा लेके खेतों पर हगने चले जाते थे हमें कहा थकान होगी तो फिर क्या हमने बैग पटके कैंप में,खोले जूते और रेत में नंगे पैर 👣 घूमने लगे कभी रेस लगा रहे हैं तो कभी कबड्डी खेल रहे हैं वो भी 12400ft पर इस प्रकार दूसरी खूबसूरत दिन का अंत होता है आज जल्दी सो गये क्योंकि कल सुबह 4बजे जगकर ब्रेकफास्ट कर 5 बजे निकलना था भाई साहब एकदम चिल्ड पानी 💧 मुँह पर जहां लगता वहाँ मुँह ही जम जाता उस से मुँह धोया ओर निकल गये जी समिट के लिए अभी था 12400 और हमारा समिट था 14100ft लगभग मतलब हमें 1600-1700ft altitude चढ़ना था वो भी जितना जल्दी हो सके उतना ।

हमारे ग्रुप में 20 लोग थे और सभी ने अपने ट्रैकिंग बैग दे दिये घोड़ों पर मेने तो पहले ही तय कर रखा था कि मैं नहीं दूँगा उसके दो कारण थे पहला वो ले रहा था 1000 रूपये पर बैग जो में नहीं देने वाला दूसरा मुझे ख़ुद पर विश्वास था कि मैं अपना बैग ले जा सकता हूँ यदि मेने बिना बैग के समिट किया तो मेरी क्षमताओं का मुझे कैसे पता चलेगा कि मैं क्या कर सकता हूँ ये तो एक शुरूआत है ज़िंदगी में बहुत ट्रक करने है ।
तो जी चल पड़े हम उठा अपना बैग हल्का हल्का उजाला होने लगा था शुरुआत में बड़े बड़े पत्थर 🪨 पार किये फिर सीधी चढ़ाई किर थोड़ी समतल इस प्रकार जब भी लगता कि अब ये अंतिम चढ़ाई है तभी आगे जाकर ओर चढ़ाई मिलती ।अब हम बिलकुल बर्फ़ में आ चुके थे सिर्फ़ बर्फ़ की चादर चारों तरफ़ ।सुबह के 5 बजे के चले 10 बज गये अब सामने से धूप सीधी मुँह पर आ रही थी और बर्फ़ पिघलने लगी हमारा चलना ओर भी कठिन होता जा रहा था पैर फिसलने लगे बैठने के लिए कोई जगह नहीं क्योंकि चारों तरफ़ सिर्फ़ बर्फ़ बैठे तो नीचे से गीले । खड़े -खड़े ट्रेक पोल पर ही दोनों हाथ रख कर उसी पर सिर टिका देते थे ।
जो दो दिन से मज़े ले रहे थे वो आज पता लग गया था कि “सबसे खूबसूरत नज़ारे सबसे कठिन रास्तों के बाद ही मिलते हैं “।

फिर लास्ट ज़ोर लगाया कि देखना है पास के दूसरी तरफ़ क्या दिखता है समिट पर पहुँचे ओर वहाँ देख कर मैं एकदम हैरान की यहाँ तो दूसरी तरफ़ ही नहीं है चोरों ओर समतल है ।पास के दूसरी तरफ़ देखने के लिए अभी और आगे जाना पड़ेगा हमने समिट पर मेमोरियल ग्रुप फ़ोटो लिया ओर थोड़ी देर बाद चल दिये 10-15मिनट चले ही थे कि मैं क्या देखता हूँ गेम आफ थ्रोन्स की दीवार के उस पार की सफ़ेद दुनिया दूर तक सिर्फ़ सफ़ेद घाटी और अंत में सीना ताने खड़ा बर्फीला पहाड़ ।

मैं अचंभित था एक प्रकृति के रूप देख कर जहां शुरुआत में घने जंगल फिर रीवर क्रोसिंग फिर घास के मैदान जिनमें फूलों की चादर बिछी हुई है, फिर बर्फ़ ही बर्फ़ ओर अंत में पास के दूसरी तरफ़ लाहोल के मृत पहाड़ हर पहर में अलग नजारा में कभी सोचा भी नहीं था एक ट्रेक पर ही इतनी सारी चीजें देखने को मिलेगी ।मुझे इस दुनिया से निकलने का बिल्कुल मन नहीं था ।मन कर रहा था यही बस जाऊँ हमेशा के लिए ।

आज के भाग में इतना ही बाक़ी अंतिम भाग में आगे की दास्ताँ ।

पहली फ़ोटो बालू का घेरा कैंप लोकेशन 🏕️
दूसरी Hampta pass के दूसरी तरफ़ की सफ़ेद दुनिया
तीसरी फ़ोटो समिट करने से पहले

मेरी पहली ट्रैकिंग 🏕️🥾Hampta Pass Trek 2021भाग-1यह बात है 2021 की पहली बार पहाड़ों की तरफ जाना हुआ वह भी ट्रैकिंग के उद्...
21/04/2024

मेरी पहली ट्रैकिंग 🏕️🥾

Hampta Pass Trek 2021

भाग-1

यह बात है 2021 की पहली बार पहाड़ों की तरफ जाना हुआ वह भी ट्रैकिंग के उद्देश्य से इससे पहले मैं ऋषिकेश🧘‍♂️ क्योंकि दिल्ली के पास है तो ट्रैनिंग में ही जा कर आ गया था और गोवा🏖️ तो हर बैचलर का सपना होता है कि गोवा जाना है तो हम भी जा चुके थे गोवा वहा की कहानी किसी ओर दिन सुनायेंगे ।

तो इन दो जगह पर मैं जा चुका था अब बारी थी पहाड़ों⛰️की दोस्तों ने कहा कि ट्रैकिंग करने चलते हैं उससे पहले मुझे ट्रैकिंग का टर् भी नहीं पता था दोस्तों ने कहा कोई नहीं हमने सारी इनफॉरमेशन ले ली तू बस चल मस्त मजा आएगा बस पहाड़ों पर चढना है और कैंपिंग🏕️ करनी है चलो फिर बढ़िया है यह तो,इससे पहले कभी कैंपिंग वगैरा तो कि नहीं लेकिन पहाड़ों पर गांव के आसपास खूब सारे मंदिर🛕 थे उन पर खूब चढ़े थे लेकिन अब पता चला कि उसी को ट्रैकिंग कहते हैं तो पहुंच गए सर मनाली ।

जैसे ही मेंने मनाली में पहली बार कदम रखा मैं अलग दुनिया में था कहां तो 40-45 डिग्री का टेंपरेचर कहाँ 10-15 डिग्री हल्की गुनगुनी धूप ठंडी ठंडी हवा भरी जून में ।
पहली ही मुलाकात में मनाली से मुझे बेहद प्यार हो गया।

पहाड़ों पर चारों तरफ लंबे लंबे देवदार🌲 के पेड़,पास में ही व्यास नदी🌊बह रही है फूल🪻खिले हुए हैं एक दम जन्नत !

दूसरे दिन हमने ट्रैकिंग स्टार्ट कि हमें गाड़ी से 10-15 किमी जोबरा की ओर ले जाया गया हमने ट्रैकिंग स्टार्ट की एक्साइटमेंट इतनी थी कि मानो अलग ही लेवल की, मन अलग ही दुनिया में विचरण कर रहा था मैं सिर्फ़ फ़ील कर पा रहा था उस अहसास को ।इससे पहले कभी मैंने ऐसी जगह ही नहीं देखी थी कि इतनी खूबसूरत पहले दिन 4-5किमी मेने जाने कितने फ़ोटो📷 लिये होंगे याद भी नहीं । मुझे पता था वहाँ चार्जिंग ओर नेटवर्क तो मिलेगा नहीं तो हम सभी दोस्तों ने 100000mh के पावर बैंक लिए थे । पूरा पावरहाउस था हमारे पास ।

ट्रैक में सामने पूरी वैली हरी भरी एक दम पास में नदी बह रही थी जिसकी कल कल करती आवाज़ कहीं फूल खिले हुए हैं कहीं घोड़े 🐎 घास चर रहे हैं मैं अलग ग्रह पर चल रहा था 100मी चलता फिर स्वर्ग की ख़ूबसूरती को निहार लेता फिर कुछ चल लेता फिर नजारा निहारता चार-पांच किलोमीटर की ट्रैकिंग कब पूरी हो गई मुझे तो पता ही नहीं लगा और हम पहुंचे कैंप लोकेशन पर कैंप लोकेशन के चारों तरफ़ फूल खिले हैं बीच में कैंप 🏕️ लगा है वहाँ से कुछ दूरी पर बर्फ़ से ढके पहाड़🏔️ दिख रहे थे ।ये अब तक की मेरी ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत दिन रहा ।मैं अभी भी सोच रहा था क्या मैं किसी सपने में तो नहीं हूँ ।ये था मेरा पहली ट्रैकिंग का पहला दिन ।

आगे की कहानी दूसरे भाग में सुनाते हैं ।

फ़ोटो जबारा कैंप साइट के है

07/11/2023

Last day and Kashmir top tourist places
Part -9

05/11/2023

Best campsite in Kashmir valley
KGL trek Part -8

24/10/2023

Satsar lake to Gangbal nandkol lake
KGL trek Part-7

22/10/2023

Hidden lake at Satsar campsite part -6

14/10/2023

India best meadows
Kashmir Great Lakes trek Part-5

31/08/2023

Kashmir Great Lake trek Trailer 🎞️🏕️🌲⛰️🐎👣🥾

08/12/2022

Ranthambore fort history

25/11/2022

गाँव के Farm Pond को बना दिया swimming pool ॥ village life |

Address

Jaipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Justfeelenjoy posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Justfeelenjoy:

Videos

Share


Other Jaipur travel agencies

Show All