Tourism Federation of Jammu

Tourism Federation of Jammu Connect to tourism federation, share your views, promote tourism
(1)

Tourism Federation Jammu Calls on Chief Secretary J&K to Discuss Pertaining Issues of Travel Fraternity JammuThe Tourism...
11/01/2024

Tourism Federation Jammu Calls on Chief Secretary J&K to Discuss Pertaining Issues of Travel Fraternity Jammu
The Tourism Federation Jammu recently called on the Chief Secretary of Jammu and Kashmir to discuss various issues pertaining to the travel fraternity in Jammu. The meeting covered several important points, including the overall development of infrastructure, buses for the pilgrimage sector, day tour buses for the Suchetgarh border, and easier and hassle-free NOCs for hoteliers.
The Federation emphasized the need for the development of infrastructure to attract more tourists to the region. They also highlighted the importance of providing buses for the pilgrimage sector and day tour buses for the Suchetgarh border to facilitate travel for tourists. Additionally, they requested that NOCs for hoteliers be made easier and hassle-free to encourage more investment in the tourism sector.
The Chief Secretary assured the Federation that their concerns would be addressed and that the government is committed to promoting tourism in Jammu and Kashmir. The government is working towards creating a favorable environment for overall development and has taken several initiatives to promote private sector participation, leading to increased investment in the tourism infrastructure and services.
The Federation expressed their gratitude to the Chief Secretary for his time and attention to their concerns and looks forward to working together to promote tourism in Jammu and Kashmir.

Rajesh Gupta

Say "No" to MaldivesLaddakh to Lakshadweep &Somnath to Arunachal Bharat has everything to the delight of Tourists
09/01/2024

Say "No" to Maldives

Laddakh to Lakshadweep
&
Somnath to Arunachal

Bharat has everything to the delight of Tourists

All are invited
14/02/2023

All are invited

14/02/2023
Dagan Top, The unexplored Tourism Destination in Jammu
30/10/2022

Dagan Top,
The unexplored Tourism Destination in Jammu

23/05/2022
Nagrik Abhinandan and Shri Amarnath Ji Yatra 2022 Book Release Ceremony organized by Sh. Rajesh Gupta ji President Touri...
22/05/2022

Nagrik Abhinandan and Shri Amarnath Ji Yatra 2022 Book Release Ceremony organized by Sh. Rajesh Gupta ji President Tourism Federation Jammu. Honorable Champat Rai ji Vice President of Vishwa Hindu Parishad, and currently serving as the General Secretary of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra, MP Sh. Jugal Kishore ji and Jammu Mayor Sh. Chandar Mohan Gupta ji was present as the chief guest.

Lalitaditya’s glorious reign proves to the world that Kashmir, the land of Rishi Kashyap, was and has always been an int...
29/12/2021

Lalitaditya’s glorious reign proves to the world that Kashmir, the land of Rishi Kashyap, was and has always been an integral part of India, besides being the centre of excellence in science, art, literature, and architecture. Hence the claim of the naysayers, that Kashmir was never an integral part of India, even to this day, despite the abrogation of , is negated once the history of Lalitaditya is known.

, ruled for 36 years during which he defeated the Arabs, the Momin of Bukhara (Uzbekistan) and subdued the Turks and the Tibetans. He not only protected his subjects and kingdom but built a giant empire by means of aggressive strategies and military prowess. His empire stretched from Central Asia to the Gangetic Plain and was at least twice the size of the during its peak.

He was known to be an able administrator who also patronized various arts, crafts, and different branches of learning. He built the , a specimen of architectural brilliance; the ruins of which can be found at in the Union Territory of wonders why this great Hindu emperor with towering achievements like these is ?

Tourism Federation Jammu & its Affiliate Organisations greet people ahead of 5th August, Integration Day.
04/08/2021

Tourism Federation Jammu & its Affiliate Organisations greet people ahead of 5th August, Integration Day.

https://www.youtube.com/watch?v=oGpJa6hGq_4
24/06/2021

https://www.youtube.com/watch?v=oGpJa6hGq_4

श्री अमरनाथजी की पवित्र गुफा से प्रथम पूजा LIVE || Shri Amarnath Jiदेखिए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर से जु...

Sad to know and share that a most disciplined, senior and prominent personality of J&K's Tourism Trade, Shri Harish Gosa...
10/05/2021

Sad to know and share that a most disciplined, senior and prominent personality of J&K's Tourism Trade, Shri Harish Gosain, Prop. Summerland Travels has left us for heavenly Abode due to Covid.
I have great learning experiences with him and his departure is a personal loss.
I know all tourism service provider friends & colleagues are in same kind of pain as his sons, daughters in laws and grand children.
The void can never be filled.

- Rajesh Gupta

03/05/2021

Alternative of Flowmeter in this COVID-19 Pandemic by Humane Jammu, under the technical guidance of Er. Kiran Wattal.

01/05/2021

The Tourism Federation met online today to discuss the current prevailing situation of panic and distress among the common masses.
A thorough discussion was held, on ways to help mankind at this difficult time.
It was decided to collaborate all information from government and verified public sources to help common man find all details under one umbrella.

Also, looking at the current scenario we request the honorable LG and his able leadership team to extend the current corona restrictions for 7 more days.
This would help break the chain of contact and contain new virus infections.

Amar Singh Club elects new executive Committee after days long ChaosAfter the additional district judge Jammu Virender S...
01/04/2021

Amar Singh Club elects new executive Committee after days long Chaos

After the additional district judge Jammu Virender Singh Bhou vacated the interim direction whereby election of Amar Singh club was stayed. The process was restored in a peaceful manner early today in presence of inspector general of police Jammu Shri Mukesh Singh.
The Amar Singh Club Jammu has elected new 11 members executive committee for next two years 2021-2023. Nineteen members contested the election. Shri Anil Kapahi secured highest votes 1198 followed by Sh. Siddharth Mehta 1189, Er. Raman Gupta 1178, Sh. Anil K Gupta 1141,Dr. Vikram Handa 1128,Sh.Sweesh Anand 1117,Er.Vikram Puri 1043,Dr. Nandita Mehta 1018,Er.Gurpreet Singh Chahal 1006,Ms. Ritika Mahajan 993,Sh. Sanjay Sethi 976,S.Iqbal Singh 963,Prof. Reenu Nanda 961, Sh. Arush Chowdhary 896, Dr. Navindu Raizada 887, Er. Rakesh Kr.Badyal 767,Dr. Rohit Gupta 763,Er. Mohit Mahajan 751, Sh. Sachin Sant 511.
It is pertinent to specify that the renowned personality of Jammu Shri Vijay Saraf assumed the office as secretary of Amar Singh Club for last reliable two terms. Founder member from Amar Singh Club, Former Municipal Commisioner and Vice President of gymnastics federation of India Shri Kiran Wattal cited his tenure as the brilliant time of Amar Singh club. "During his period as secretary of the club the advancement contacted the skies. As he redesigned Auditorium, Library, Restaurant and different advancements occurred. Sadly he can't be chosen again as constitution allows an individual to proceed for two terms in particular". He added.

Shri Kiran Wattal said. "On behalf of founder members from the club he is profoundly grateful to the court and Inspector General of Police Jammu, Shri Mukesh Singh as exceptionally appropriate and quiet atmosphere was observed under his august presence during the counting interaction. IGP Mukesh Singh is a legitimate and committed police officer and we are seeing a quality policing under his supermacy in Jammu". He added.

Additionally the founder individuals from Amar Singh Club profoundly requested the authorities including honorable lieutenant governor Shri Manoj Sinha and worthy divisional commissioner of Jammu Shri. Raghav Langer who are the President and Vice President of the club respectively to assign an autonomous body to lead the free and reasonable elections in the club in near future. As determination of individuals from existing group of club make clamor as seen in the referenced elections.

Civil society members and numerous other renowned personalities of Jammu congratulated the elected body and have communicated their expectation that chosen position holders will work for the welfare of the club. It might be kept in thought that elected members will presently pick the key standing positions on footholds among them by vote.

Tourism Federation of Jammu Congratulates newly elected Executive Committee of Amar Singh Club Jammu.
01/04/2021

Tourism Federation of Jammu Congratulates newly elected Executive Committee of Amar Singh Club Jammu.

Congratulations to our General Secretary Sh. Raman Suri ji for being elected President of Sarafa (Jewellers) Association...
27/03/2021

Congratulations to our General Secretary Sh. Raman Suri ji for being elected President of Sarafa (Jewellers) Association Jammu Province. Tourism federation of Jammu wishes you good luck for your new post and best wishes for the future. 💐

A successful road show  at Pune by Jammu Kashmir Ladakh tourism stake holders association in association with Directorat...
26/02/2021

A successful road show at Pune by Jammu Kashmir Ladakh tourism stake holders association in association with Directorate of tourism jammu.A great participation was done by local Travel trade and Travel associations. Highlight of the eve was the heart touching speech by Chairman and Board of Trustees of Mr. Rajesh Gupta and an excellent presentation by Neelam Mam joint director Directorate of tourism Jammu. This show was to promote the unseen and unexplored beauty of Jammu.

28/01/2021

Tourism Federation of Jammu (TFJ) condemns senseless, anti national violence during Farm Protests:

The Tourism Federation of Jammu (TFJ) met under the chairmanship of Sh. Rajesh Gupta today afternoon, and condemned in the harshest of words the anarchic actions of “protestors” during the 26th January tractor rally at Delhi, organized by Farmer lobbies.

The actions of the protesters at Red Fort and their violent behavior has exposed that present agitation is being steered by anti national forces and farmers are being used as tools by such elements. Executive Committee of Tourism Federation expressed its solidarity with nation and stands pained for the disrespect shown towards national flag on Republic Day. However, the restraint shown by the Police & administering authorities in handling the volatile situation shows the firm resolve of the government towards a peaceful solution of every internal misconception and is commendable. Federation office bearers expressed their sympathy with Delhi Police personnel injured during attacks by protesters who tress-passed in Delhi.

Tourism Federation executive stands firmly behind the government and is for taking stern action against yesterday's violence , rioting and also for damaging public property in Delhi besides hurting of sentiments of every nationalist citizen on the Republic Day. TFJ requests the government to enforce strict penalties on these organizations and their key leaders.

The meeting was attended by prominent citizens among the executive members of the Federation including Sh. Amreek Singh, Ashish Gupta, Raman Suri, Gaurav Mahajan, Tapan Dubey, B.B.Kotwal, Ajay Gupta & Kuldip Luthra amongst others.

Jammu Tourism Vaishno Devi Temple is among the most visited Hindu shrines in the world, millions of pilgrims visit this ...
28/01/2021

Jammu Tourism

Vaishno Devi Temple is among the most visited Hindu shrines in the world, millions of pilgrims visit this temple each year. The temple is dedicated to Goddess Mahalakshmi and as per the belief whatever you wish for here gets granted. The cave-styled temple is located at an altitude of 5200 ft above sea level, so people have to trek to the top from a point. Other than walking you can also opt for helicopter services, pony ride or palanquin to reach Vaishno Devi Temple, one of the best places to visit in Jammu (Katra)

04/11/2020

ABROGATION OF ARTICLE 370 OF INDIAN CONSTITUITON

India’s Historic Decision to Transform Jammu, Kashmir & Ladakh

WILL GUPKAR GANG CLARIFY

That by asking for repositioning of article 370 in J&K:

If they want to again sn**ch rights of women marrying outside the J&K who are now fully protected as all such women now enjoy full and legal rights on land and all other aspects of life including that for their children?

If they want to abolish The Commission for Protection of Child Rights Act, 2005 which is now applicable here to ensure adequate protection of women and child rights?
If they want to sn**ch STs the rights to get political representation through reservation in assembly seats like in the rest of the country?

If they want to sn**ch Rights of Tribal/ST Communities residing in forests which are now protected under The Scheduled Tribes & other Traditional Forest Dwellers (Recognition of Forest Rights) Act, 2006?
If they want to withdraw full citizenship and other rights and benefits from all sanitation workers?

If they want to withdraw benefits of National Commission for Sanitation Workers Act, 1993 from sanitation workers?

If they want to withhold full benefits of reservation in employment and education like in the rest of the country for ‘Other Backward Castes’ (OBC’s) in J&K?
If they want to withdraw all democratic rights as citizens of the country like citizenship and property rights from West Pakistan Refugees?

If they want to withdraw now applied 73rd & 74th Constitutional Amendment?
If they want to impose restrictions to discourage industry through private investment?

If they want to discourage Investment/partnerships from outside J&K in tourist infrastructure?

If they want to abolish anticorruption central Laws including Whistle Blower Act, Right to Education, Maintenance & Welfare of Parents & Senior Citizens Act 2001, National Commission for Minority Act etc. etc.?

04/11/2020

-मौकापरस्त कश्मीर केंद्रित गुपकार घोषणा के नाम पर गठित पीपुल्स एलायंस की चाल पर कुछ सवाल और उनके जवाब

-क्या ये गुपकार समझौते वाले लोग भी इन सवालों का जवाब दे सकते हैं

-अनुच्छेद 370 और 35-ए हटने से जम्मू कश्मीर के लोगों को बहुत लाभ मिला है। खासकर वह लोग जो बहुत सारे अधिकारों से वंचित थे वो अधिकार उन्हें प्राप्त हुए हैं। पर कुछ राजनीतिक दल और नेता जिनका अलगाववाद का धंधा बंद हुआ है वो इस के बारे में भ्रम फैला रहे हैं। चंद कश्मीर केंद्रित नेताओं द्वारा श्रीनगर के गुपकार स्थान पर अपने अलीशान बंगलों में बैठ कर घोषणा करते हुए इसे गुपकार का नाम दे दिया था। अनुच्छेद 370 और 35-ए को वापिस लागू करने की मांग पर इस घोषणा पर अमल करवाने के लिए इन नेताओं ने पीपुल्स एलायंस फार गुपकार घोषणा का गठन किया। यह केवल एक जनता को गुमराह करने के लिए मौकापरस्त साजिश है। क्या गुपकार घोषणा के नाम पर गठित पीपुल्स एलायंस के तथाकथित नेता निम्नलिखित कुछ सवालों के जवाब दे सकते हैं। पीपुल्स एलायंस के नेताओं में नेकां से फारुक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, पीडीपी से महबूबा मुफ्ती, सीपीएम से मोहम्मद युसूफ तारीगामी, पीपुल्स कान्फ्रेंस से सज्जाद लोन, अवामी नेशनल कान्फ्रेंस और जेकेपीएम के नेता शामिल हैं।

1. प्रश्न: अनुच्छेद 370 और 35-ए के हटने से जम्मू कश्मीर की बेटियों को समान अधिकार प्राप्त हुए हैं। 72 साल तक जम्मू कश्मीर की बेटियों के अधिकारों का हनन होता रहा पर तब ये नेता चुप थे। क्या गुपकार समझौता बेटियों को दोबारा उनके अधिकारों से वंचित करना चाहता है।
उत्तर: हकीकत में यह नेकां, पीडीपी, सीपीएम और सीपीआईएम सरीखे संगठन जम्मू कश्मीर में बेटियों को समान अधिकार देने के पक्ष में कभी नहीं रहे। गुपकार घोषणा वाले नेता आज भी चाहते हैं कि जब जम्मू कश्मीर की किसी बेटी की शादी राज्य के बाहर हो जाए तो वह जम्मू कश्मीर नागरिक नहीं रहनी चाहिए।

2 प्रश्न: अनुच्छेद 370 और 35-ए के हटने से पाकिस्तान से आये शरणार्थी जिन्हें वेस्ट पाकिस्तानी रिफ्यूजी कहते हैं , वाल्मीकि समाज और गोरखा समाज को समान अधिकार प्राप्त हुए हैं। क्या ये नेता इस बात से आहत हुए हैं।
उत्तर: 1947 में जब वेस्ट पाकिस्तानी रिफ्यूजी पाकिस्तान के सियालकोट से जम्मू कश्मीर में आकर वापस लखनपुर से पंजाब की ओर जा रहे थे तो उस समय शेख अब्दुल्ला ने इन लोगों को वापस जम्मू में जाकर बसने और उनको सभी सुविधाएं देने का वादा किया था। शेख अब्दुल्ला के बाद उनके बेटे फारुक अब्दुल्ला और फारुक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला भी जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन वेस्ट पाकिस्तानी रिफ्यूजियों को जम्मू कश्मीर की स्थायी नागरिकता नहीं मिली। यह लोग जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव भी नहीं लड़ सकते थे। इससे बड़ा मानवाधिकारों का हनन और कहीं नहीं हुआ कि यह लोग सात दशकों तक वगैर स्थायी नागरिकता के जम्मू कश्मीर में रहे। वाल्मीकि और गोरखा समाज की भी यहीं हालत रही। कश्मीर केंद्रित पीपुल्स एलायंस के नेता इस बात से आहत हुए हैं कि वेस्ट पाकिस्तानी रिफ्यूजी, वाल्मीकि और गोरखा समाज में कोई मुसलमान नहीं है, इसलिए इनको जम्मू कश्मीर की नागरिकता कैसे अब मिल गई। क्योंकि अगर अनुच्छेद 370 और 37-ए नहीं हटते तो मानवाधिकारों के हनन के शिकार वेस्ट पाकिस्तानी रिफ्यूजियों, गोरखा और वाल्मीकि समाज को जम्मू कश्मीर की नागरिकता कभी नहीं मिलती।

3. प्रश्न: अनुच्छेद 370 केे कारण जम्मू कश्मीर में अनुसूचित जाति के गुजर, बकरवाल, गद्दी और सिप्पी समाज के लोगों को राजीनीतिक आरक्षण से वंचित रखा गया । पर उन्हें ये आरक्षण अब अनुच्छेद 370 और 35-ए हटने के बाद प्राप्त हुआ है। पर अपने आप को गुज्जर समाज का प्रितिनिधि बताने वाले ये नेता इस बात से भी आहत हैं।

उत्तर: कश्मीर केंद्रित मौकापरस्त पीपुल्स एलायंस के नेताओं ने कभी नहीं चाहा कि जनजाति, एसटी वर्ग से संबंधित मुस्लिम घुमंतु गुज्जर और बकरवालों को जम्मू कश्मीर में राजनीतिक आरक्षण मिले। क्योंकि विधानसभा में एसटी वर्ग के लिए सीटें आरक्षित होने से कश्मीरी राजनीति का संतुलन बिगड़ जाता, इसलिए जम्मू कश्मीर की सत्ता पर काबिज रहे नेताओं ने इस वर्ग को आज तक आरक्षण के लाभ से वंचित रखा। गद्दी और सिप्पी जाहिर तौर पर हिंदू वर्ग से संबंधित घुमंतु जाति है, इसलिए कश्मीर केंद्रित एलायंस वाले नेताओं ने इनकी भी चिंता कभी नहीं की। इस बात यह गुपकार घोषणा के नाम पर पीपुल्स एलायंस बनाने वाल नेताओं को अब इस बात की चिंता है कि कश्मीर में एसटी वर्ग के लिए विधानसभा सीटेें आरक्षित होने से इस वंचित वर्ग की भी राजनीति में दखल कायम हो जाएगी।

4. प्रश्न: अनुच्छेद 370 हटने से पिछड़े वर्गों को आरक्षण का रास्ता साफ हुआ है। जम्मू कश्मीर के पिछड़े वर्गों को ये आरक्षण उपलब्ध नहीं था। क्या इससे भी अब्दुल्ला, मुफ्ती आदि परेशान और आहत हैं।

उत्तर: जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 होने की वजह से पिछड़े वर्ग ओबीसी को ओएससी अथवा अदर सोशल का कास्ट का दर्जा प्राप्त था और दो प्रतिशत आरक्षण। अनुच्छेद 370 और 35-ए हटने के बाद इसे केंद्र शासित प्रदेश सरकार ने दो से बढ़ाकर चार प्रतिशत कर दिया था। हालांकि निर्धारित अनुपात से यह अभी भी कम है, लेकिन केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद इस दिशा में पहल हुई। कश्मीर में मुसलमानों में ओबीसी वर्ग से संबंधित लोग भी इस सुविधा से वंचित रहे हैं, जिन्हें अब्दुल्ला और मुफ्ती जैसे नेताओं ने हमेशा चाहा कि वह उनके ही नारे लगाते रहें, लेकिन अब गुपकार वाले नेता परेशान हैं कि अगर इस वर्ग को भी आरक्षण मिलने पर यह लोग उनके सामने खड़े हो जाएंगे और खानदानी सियासत की विरास्त खत्म हो जाएगी। ओबीसी वर्ग को गुपकार वाले नेताओं ने मुख्यमंत्री रहते हुए कभी भी इंसाफ नहीं दिया।

5. प्रश्न: अनुच्छेद 370 के हटने से पंचायत और नगर पालिकाओं के सशक्तिकरण का रास्ता साफ हुआ है। केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में 73 एवम 74 संशोधन को लागू किया है। इससे पंचायत और नगर पालिकाओं को प्रशासनिक और वितीय अधिकार मिले हैं। इससे लोकतंत्र को मजबूत करने में काफी मदद मिलेगी। क्या इससे भी गुपकार वाले नेता आहत हैं।

उत्तर: जम्मू कश्मीर के इतिहास में आज तक तीन बार ही सरपंचों और पंचों के चुनाव हुए हैं। यहां पर सरपंचों और पंचों को मनोनीत करने भी पहले परंपरा रही है। सरपंचों और पंचों को जम्मू कश्मीर सरकार के मंत्री और विधायक खासकर सत्ता पक्ष वाले नेता अपना कार्यकर्ता समझते थे। जम्मू कश्मीर के सत्ताधारी किसी भी दल ने नहीं चाहा कि जम्मू कश्मीर में पंचायत राज पूर्ण रुप से लागू हो। इसका प्रमाण है कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में जम्मू कश्मीर को ग्रामीण विकास के लिए मिलने वाली अनुदान राशि को इसलिए केंद्र ने रोक दिया था कि यहां पर पंचायतें अस्तित्व में नहीं थी। इसके बाद मजबूरी में उस समय तीस साल बाद जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव करवाए गए थे। अब बदले हुए नये जम्मू कश्मीर में सरकार पंचायत उप चुनाव करवाने जा रही है।
पंचायती राज की बाते करने वाले गुलाम नबी आजाद भी जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन वह भी तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से जम्मू कश्मीर में संविधान के 73वें और 74वें संशोधनों को लागू नहीं करवा सके। अब यह काम अनुच्छेद 370 हटने के बाद हुआ है। इससे गुपकार घोषणा करने वाले नेता परेशान हैं कि अब विधायकों, मंत्रियांे को सरपंचों, ब्लाक विकास परिषद के चेयरमैनों और भविष्य में बनने जा रहे जिला विकास परिषदों के चेयरमैनों के पीछे भी चलना पड़ेगा। इसकी प्रकार स्थानीय निकायों के अंतर्गत आने वाले निगमों, नगर पालिकाओं और नगर परिषदों के पार्षदों के अधिकारों में भी बढ़ोतरी अब हुई है। सत्ता का केंद्र पंचायतों, ब्लाकों और जिलों तक जनता के हाथ पहुचने से गुपकार घोषणा वाले तथाकथित नेता अब परेशान हैं, इनको इस बात का भी डर सता रहा है कि खासकर इससे कश्मीर में नई लीडरशिप उभर सकती है।

6. प्रश्न: अनुच्छेद 370 हटने से जम्मू कश्मीर के लोगों को शिक्षा का अधिकार प्राप्त हुआ है। ये अधिकार पूरे देश में 2002 से प्राप्त था।

उत्तर: कश्मीर केंद्रित नेताओं ने कभी नहीं चाहा कि सभी को जम्मू कश्मीर में शिक्षा मिले। कश्मीर केंद्रित और सत्ता पर काबिज रहे इन नेताओं की सोच भी इस संदर्भ में कश्मीर में भी खासकर श्रीनगर के आसपास तक ही सीमित रही। नये कालेजों और स्कूलों को खास वर्ग को लाभान्वित करने के लिए ही स्थापित किया गया। जम्मू स्थित एग्रीकल्चर कालेज और आर्युवेदिक कालेज को शेख अब्दुल्ला के सत्ता पर काबिज रहते समय बंद कर दिया गया था। अब बदले हुए परिदृष्य में कश्मीर केंद्रित नेताओं की दखल के बगैर शिक्षा संस्थानों की हर जम्मू कश्मीर में इस सुविधा से वंचित स्थानों पर स्थापना होने से यह राजनेता परेशान हैं।

7. प्रश्न: नए भूमि स्वामित्व कानून से बड़े औद्योगिक घराने जम्मू कश्मीर में आएंगे जिससे रोजगार के नए अवसर प्रधान होंगे। अब जम्मू कश्मीर के युवाओं को बड़े शहरों में नोकरी की तलाश में नहीं जाना पड़ेगा, इससे क्यों आहत हैं गुपकार घोषणा करने वाले कश्मीर केंद्रित नेता।

उत्तर: हकीकत में जम्मू कश्मीर में निवेश के लिए औद्योगिक घरानों के लिए सबसे बड़ी दिक्कत भूमि अधिग्रहण थी, अगर कोई आता भी था तो उसे अनुच्छेद 370 और 35-ए की वजह से कश्मीर केंद्रित नेताओं की राजनीति का भी शिकार होना पड़ता था, प्रक्रिया भी बडी टेडी थी। अब नये भूमि स्वामित्व कानून से सभी अड़चनों को दूर करते हुए सरकार ने 24000 कनाल भूमि उद्योग विभाग को नय इंडस्ट्रियल ऐस्टेट बनाने और पुराने इंडस्ट्रियल एस्टेट का दायरा बढ़ाने के लिए ट्रांस्फर कर दी है। खास बात यह है कि यह उद्योग उन जिलों में स्थापित किए जाएंगे यहां पर पहले से उद्योग स्थापित नहीं हैं। नये भूमि स्वामित्व कानून से उद्योगपतियों को राजनेताओं के पास चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, वह सीधे अपना प्रोजेक्ट संबंधित विभाग को देंगे, प्रोजेक्ट मंजूर होने की स्थिति में उन्हें भूमि मुहैया करवाने की पेशकश भी विभाग कर देगा। इस कानून से कश्मीर केंद्रित नेताओं की सरकार और विभाग के बीच बिचैलिएं वाली भूमिका अब खत्म हो जाएगी, इससे गुपकार घोषणा वाले नेता आहत होकर इसका विरोध कृषि भूमि के बहाने कर रहे हैं।
कश्मीर केंद्रित नेताओं की दूसरी बड़ी दिक्कत इस कानून के विरोध की सेना और अर्ध सैनिक बलों को सामरिक महत्व वाली भूमि मिलने से संबंधित नियम से है। क्योंकि अब सेना के कोर कमांडर को जम्मू कश्मीर में सामरिक महत्व वाली भूमि अधिग्रहण करने के लिए मंत्रियों और अफसरों के पास चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। यह एक सीधी और सरल प्रक्रिया होगी, इसमें भी कृषि उपयोगी भूमि को बाहर रखा गया है। गुपकार घोषणा करने वाले नेता अब इस नियम का भी विरोध कर लोगों को गुमराह कर रह हैं कि सेना का जहां मन करेगा वहां पर सेना जमीन ले लेगी।

8. प्रश्न: अनुच्छेद 370 और 35-ए जो एक अलगाववाद का चेहरा बन गए थे। उनके हटने से ऐसी अलगाववादी सोच को चोट पहुंची है और देश विरोधी ताकतें परास्त हुई हैं।

उत्तर: जाहिर तौर पर कश्मीर में पिछले सत्तर साल से अनुच्छेद 370 और 35-ए की आड़ में अलगाववाद और इसके जरिए आतंकवाद की दुकानदारी चलाने वालों की दुकानें भी बंद हो गई हैं। अब गुपकार स्थित अपने अलीशान बंगलों में बैठ कर जनता को गुमराह करने के लिए घोषणाएं करने वाले नेता इस बात से आहत है कि अलगाववाद और आतंकवाद का एजेंडा खत्म होने की वजह से उनके द्वारा केंद्र सरकार को ब्लैक मेल करने की दशकों से चली आ रही रिवायत भी खत्म हो गई। अब गुपकार घोषणा के नाम पर पीपुल्स एलायंस के अध्यक्ष बने फारुक अब्दुल्ला को यह सफाई भी देनी पड़ रही है कि उनका मौका परस्त कश्मीर केंद्रित गठबंधन देश विरोधी नहीं बल्कि भाजपा विरोधी है।

9 प्रश्न: क्या जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 विकास और रोजगार में बड़ा रोडा था।

उत्तर: जम्मू कश्मीर का देश से विलय महाराजा हरि सिंह ने 26 अक्तूबर 1947 में किया था, इसके बाद कौनसी ऐसी मजबूरी उस समय केंद्र की कांग्रेसी सरकार को थी कि सात साल बाद 1954 में अनुच्छेद 370 को लागू कर जम्मू कश्मीर की विधानसभा को संसद से भी अधिक शक्ति दे दी थी। विश्व के किसी भी देश अथवा भारत के अन्य किसी भी राज्य में ऐसा गलत कदम आज तक नहीं उठाया गया। इसी अलग दर्जे से निकले हुए शब्द अलग ने बाद में अलगाववाद का रुप ले लिया था। अनुच्छेद 370 की वजह से बाहरी लोग आकर जम्मू कश्मीर में उद्योग एवं कारोबार स्थापित नहीं कर सकते थे, तो रोजगार के संसाधन कैसे पैदा होते।

10 प्रश्न: अनुच्छेद 370 वाले नागरिकता के प्रावधान को लेकर क्यों आहत हैं गुपकार गैंग के सदस्य।

उत्तर: अनुच्छेद 370 के अंतर्गत सबसे वचित्र व्यवस्था कैसी थी कि जम्मू कश्मीर का नागरिक तो देश के किसी भी कोने में अपना घर बनाकर बस सकता था, लेकिन देश के अन्य राज्यों का नागरिक जम्मू कश्मीर का नागरिक बनकर अपना घर नहीं बना सकता था। इस अनुच्छेद ने देश के नागरिकों को दो हिस्सों में बांट दिया था, जिसकी वजह से देश के लोग पहले जम्मू कश्मीर के नागरिक नहीं हो सकते थे, अब यह व्यवस्था बदल गई है। इससे गुपकार गैंग के लोग परेशान और आहत हैं।

11 प्रश्न: क्या जम्मू कश्मीर के विलय पत्र में ऐसी शर्त रखी गई कि अनुच्छेद 370 को लागू किया जाएगा।

उत्तर: जम्मू कश्मीर के देश से किए गए महाराजा हरि सिंह द्वारा विलय के दौरान हस्ताक्षरित पत्र में ऐसी कोई शर्त नहीं थी कि अनुच्छेद 370 को लागू किया जाएगा। यह विलय पत्र देश की सभी अन्य रियासतों के एक जैसा ही था, तो इसके बावजूद भी अनुच्छेद 370 को लागू किया जाना गलत था।

12: प्रश्न: अनुच्छेद 370 से जम्मू कश्मीर कोई लाभ, पांच अगस्त, 2019 से पहले हुआ था, कश्मीर केंद्रित नेता खासकर गुपकार गैंग क्यों इसके हटने से आहत है।

उत्तर: जम्मू कश्मीर को देश में अलग दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 से इस पूर्व राज्य में कोई लाभ नहीं हुआ। इससे स्थानीय नागरिकों में अलगाव की भावना पैदा होती थी और आतंकवाद का सबसे बडा कारण भी यहीं अनुच्छेद था। जम्मू और लद्धाख के पिछड़ेपन का कारण भी अनुच्छेद 370 था। इसकी वजह से कश्मीर केंद्रित राजनीति हावी रही और जम्मू एवं ल़द्धाख के लोगों के साथ दूसरे दर्जे जैसे नागरिकों का व्यवहार होता था। इस अनुच्छेद की वजह से संसद द्वारा पारित प्रावधान जम्मू कश्मीर में लागू नहीं होते थे, एक ही देश में दो निशान और दो विधान कैसे हो सकते थे। अब कश्मीर केंद्रित राजनीति के हाशिए पर आने से गुपकार गैंग के तथाकथित नेता परेशान हैं, क्योंकि अब उनको लग रहा है कि स्थानीय निकायों के साथ पंचायतों को भी पूर्ण अधिकार मिलने से नये जम्मू कश्मीर में कश्मीर केंद्रित राजनीति की दखल नहीं रही। क्योंकि अनुच्छेद 370 की वजह से ही कश्मीर केंद्रित राजनीति को बल मिला था।

----------------

https://youtu.be/jIzVm_lVFfg TF Jammu
28/10/2020

https://youtu.be/jIzVm_lVFfg TF Jammu

Watch Anand Narasimhan discuss if the new Jammu and Kashmir land reforms, allowing every Indian citizen to buy non- agricultural land in J&K, have finally pu...

Covid-19 Care Camp organised by Tourism federation jammu in association with Indian System of Medicine (Ayush) Burfani B...
09/10/2020

Covid-19 Care Camp organised by Tourism federation jammu in association with Indian System of Medicine (Ayush) Burfani Baba Doodhadhari Medical, Education, and Research Institute

Address

2nd Floor CCI, Rail Head Complex, Bahu Plaza
Jammu

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tourism Federation of Jammu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tourism Federation of Jammu:

Videos

Share


Other Tourist Information Centers in Jammu

Show All