31/05/2023
लंदन-कलकत्ता बस सर्विस
क्या आपको मालूम है कि 16100 किलोमीटर लंबे लंदन-कलकत्ता रूट पर बस चला करती थी ? जो दुनिया का सबसे लंबा बस रूट रहा है।लंदन ब्रिटेन का मुख्य शहर ओर राजधानी है तो कलकत्ता ब्रिटिश इंडिया की राजधानी थी।लेकिन यह बस आज़ाद भारत मे 1957 में चली।पहली लंदन-कोलकाता बस बीस सवारियों को लेकर 15 अप्रैल 1957 को लंदन से निकली और फ्रांस, इटली, यूगोस्लाविया, बुल्गारिया, तुर्की, ईरान, पाकिस्तान होते हुए अमृतसर, दिल्ली पहुंची और फिर आगरा, इलाहाबाद, बनारस होते हुए 50 दिन बाद 5 जून 1957 को कोलकाता पहुंची।लंदन से कोलकाता के लिए 1957 में इसका किराया 85 पाउंड था जो 1973 में 145 पाउंड पहुंच गया।इस किराए में खाना-पीना-सोना और रहना शामिल था।यह उस टाइम की सबसे लक्ज़री बस थी।जिसमे म्यूजिक सिस्टम-पढ़ने के लिए बुक्स थी ओर सफर को मज़ेदार-रोमांचक ओर यादगार बनाने के लिए यह बस जगह जगह रुकती भी थी।जैसे ताजमहल देखने आगरा शॉपिंग के लिए ईरान और तुर्की। बस को अंदर से गर्म रखने के लिए इसमें हीटिंग सिस्टम तक मौजूद था।लंदन-कोलकाता रूट को हिप्पी टूर के नाम से जाना जाता था जो मज़े करने के लिए पैदा हुए थे ओर यह बस बेहले ओर मज़े करने वालों के लिए ही थी क्योंकि इतने पैसे में जहाज से 16 घँटे में लंदन पहुंचा जा सकता था वहां यह बस लगभग दो महीने लगाती थी।बाद में इस बस को कोलकाता-लंदन-सिडनी भी चलाया गया। तो फिर ! अगर आप भी बेहले हैं तो इसे फिर से शुरू करवाएं क्या 😍
London-Calcutta Bus Service
Do you know that the bus used to run on the 16100 kilometer long London-Calcutta route? Which has been the longest bus route in the world. London is the main city and capital of Britain, then Calcutta was the capital of British India. But this bus started in independent India in 1957. Originated from and reached Amritsar, Delhi via France, Italy, Yugoslavia, Bulgaria, Turkey, Iran, Pakistan and then reached Kolkata after 50 days via Agra, Allahabad, Banaras on 5 June 1957. Its fare from London to Kolkata in 1957 It was 85 pounds which reached 145 pounds in 1973. This fare included food-drink-sleep and stay. It was the most luxury bus of that time. Which had music system-books to read and the journey fun-exciting and memorable This bus also used to stop at various places for construction. Like Iran and Turkey for seeing Taj Mahal, Agra for shopping. It even had a heating system to keep the bus warm inside. The London-Kolkata route was known as the Hippie Tour, which was born to have fun, and this bus was only for fun and fun because so many In money, one could reach London by ship in 16 hours, where this bus used to take about two months. Later this bus was also run on Kolkata-London-Sydney. Then ! If you are also behle, then should you start it again?