Kanvasharam - A national pilgrimage site

Kanvasharam - A national pilgrimage site Kanvashram situated about 12 kms from Kotdwar, Uttarakhand on the bank of Malini river is an important place both historically and archaeologically.
(2)

Kanav Ashram is the birth place of Emperor "BHARAT" son of King Dushyant and Shakuntala. He was the person who unified this sub continent into one nation and it is after his name that this nation is called as "BHARAT VARSH". He was the first person to promulgate the concept of democratic rule in this world some 4000 years since or say in 2000BC.

ये चित्र मालिनी नदी की मुख्य नहर का है जोकि उसी दिन क्षतिग्रत हो गई थी जिस दिन मालिनी नदी पर बना पुल क्षतिग्रत हुआ था। 1...
26/08/2023

ये चित्र मालिनी नदी की मुख्य नहर का है जोकि उसी दिन क्षतिग्रत हो गई थी जिस दिन मालिनी नदी पर बना पुल क्षतिग्रत हुआ था। 13 जुलाई को जब ये घटना धटी से आजतक करीब 44 दिन बीत गये है पर विभाग दवारा नहर को ठीक करने के लिए कोई कार्य नही किया गया है। इस दौरान नहर का 25 फीट के करीब क्षतिग्रत टुकडा कुछ हद तक ठीक किया जा सकता था तथा नहर मे भरे मलबे को निकाला जा सकता था तथा नहर मे कुछ पानी छोडा जा सकता था । पर ऐसा कुछ नही किया गया। इस क्षेत्र के समपूर्ण प्रतिनिधि किसानो की सुध लेने के बजाये मालिनी नदी मे वैक्लपिक पुल बनाने मे वयस्त है। अब दो एक दिन मे खेतो मे खडी धान के खेतो मे दरारे पडने लग जायेगी और अगले 4-5 दिन मे पौधे सूख जायेगे। इस सब बरबादी का कौन जिम्मेदार होगा।

* #कण्वाश्रम**जिस कण्वाश्रम को देश मे राजा भरत की जन्मस्थली के रूप में जाना जाता थ लेकिन आज कण्वाश्रम मोहत्सव मात्र जलेब...
12/03/2023

* #कण्वाश्रम*

*जिस कण्वाश्रम को देश मे राजा भरत की जन्मस्थली के रूप में जाना जाता थ लेकिन आज कण्वाश्रम मोहत्सव मात्र जलेबी व कबड्डी प्रतियोगिता तक ही सीमित रह गया*
*राजनीति के इस मेले से देखिए खास रिपोर्ट-*
👇👇👇

* #कण्वाश्रम**जिस कण्वाश्रम को देश मे राजा भरत की जन्मस्थली के रूप में जाना जाता थ लेकिन आज कण्वाश्रम मोहत्सव मात्र जलेब...
12/03/2023

* #कण्वाश्रम*

*जिस कण्वाश्रम को देश मे राजा भरत की जन्मस्थली के रूप में जाना जाता थ लेकिन आज कण्वाश्रम मोहत्सव मात्र जलेबी व कबड्डी प्रतियोगिता तक ही सीमित रह गया*
*राजनीति के इस मेले से देखिए खास रिपोर्ट-*
👇👇👇

https://youtu.be/P90lvSLM6xM

आज १७ जुलाई २०२२ को पर्यावरण को बचाने के लिए  वैल्यू फ़ाउन्डेशन देवभूमि उत्तराखंड की Green Army ने कण्व आश्रम परिसर में ...
17/07/2022

आज १७ जुलाई २०२२ को पर्यावरण को बचाने के लिए वैल्यू फ़ाउन्डेशन देवभूमि उत्तराखंड की Green Army ने कण्व आश्रम परिसर में हरेला पर्व पर वृक्ष 🌲 रोपण किया। कण्व आश्रम विकास समिति इस शुभ कार्य में सभी का धन्यवाद करती हैं। इस शुभ कार्य में सम्मिलित होने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ।

कण्व आश्रम को आईकोनिक स्थान के रूप में विकसित करने के लिए समिति के अध्यक्ष ले०क० वी०एस० रावत, महामंत्री श्रीमती आभा डबरा...
11/07/2022

कण्व आश्रम को आईकोनिक स्थान के रूप में विकसित करने के लिए समिति के अध्यक्ष ले०क० वी०एस० रावत, महामंत्री श्रीमती आभा डबराल तथा मंत्री श्री सी०पी० नैथानी ने विधानसभा अध्यक्ष से उनके आवास पर मुलाक़ात कर उन्हें सम्बंधित दस्तावेज की एक फ़ाइल दी

भारतीय स्टेट बैंक कोटद्वार द्वारा पर्यावरण को संरक्षित रखने के उद्देश्य से तथा कण्व आश्रम विकास समिति के सहयोग से कण्व आ...
28/02/2022

भारतीय स्टेट बैंक कोटद्वार द्वारा पर्यावरण को संरक्षित रखने के उद्देश्य से तथा कण्व आश्रम विकास समिति के सहयोग से कण्व आश्रम परिसर में वृक्षारोपण किया गया। भारतीय स्टेट बैक कोटद्वारा के मुख्य प्रबंधक श्री शुशान्त गोयल द्वारा इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया। स्टेट बैंक पदमपुर मोटाढाक की प्रबंधक भी उक्त कार्यक्रम में मौजूद थी।

State Bank of India द्वारा कण्व आश्रम विकास समिति को उनके द्वारा संचालित ग्राम-भीमसिहंपुर स्थित पुस्तकालय में पुस्तकों, ...
12/02/2022

State Bank of India द्वारा कण्व आश्रम विकास समिति को उनके द्वारा संचालित ग्राम-भीमसिहंपुर स्थित पुस्तकालय में पुस्तकों, कम्प्यूटर तथा फ़र्नीचर की ख़रीद के लिए २.०० लाख रूपये स्वीकृत किये। ९ फ़रवरी २०२२ को समिति द्वारा SBI, Kotdwara के मैनेजर श्री गोयल तथा Dy. Manager का पुस्तकालय के परिसर में अभिनन्दन किया गया।श्री गोयल द्वारा समिति के प्रयासों की सराहना की गई। Dy. Manager जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि पिछले २० वर्षों में उन्होंने कई पुस्तकालय कई कारणों से बन्द होते देखे हैं पर ये पहला पुस्तकालय खुलते देखा है। कण्व आश्रम विकास समिति तथा क्षेत्र की जनता भारतीय स्टेट बैंक की आभारी हैं। समारोह में समिति के अध्यक्ष ले० कमांडर वी०एस० रावत, उपाध्यक्ष श्री एन०एस०नेगी, महामंत्री आभा डबराल, सचिव सी०पी०नैथानी, प्रचार मंत्री प्रवीण पुरोहित, विनोद बहुखण्डी, प्रकाश भट्ट, मनीष ध्यानी तथा पुस्तकालय में रोज़ पढ़ने आने वाले बच्चे मौजूद थे।

५ फ़रवरी को बसंत पंच्मी के मेले के लिए कण्व आश्रम विकास समिति द्वारा भरत स्मारक मंन्दिर परिसर को साफ़ कर दिया गया है। सभ...
04/02/2022

५ फ़रवरी को बसंत पंच्मी के मेले के लिए कण्व आश्रम विकास समिति द्वारा भरत स्मारक मंन्दिर परिसर को साफ़ कर दिया गया है। सभी श्रद्धालुओं को बसंत पंच्मी की शुभकामनाएँ।

जैसे आप सब की जानकारी मे है कि कण्वाश्रम विकास समिति द्वारा ग्राम भीमसिहपुर में एक पुस्तकालय का संचालन किया जा रहा है। स...
27/11/2021

जैसे आप सब की जानकारी मे है कि कण्वाश्रम विकास समिति द्वारा ग्राम भीमसिहपुर में एक पुस्तकालय का संचालन किया जा रहा है। सीमित संसाधनों के कारण पुस्तकालय में पठन पाठन के लिए आने वाले को अक्सर सम्बंधित पुस्तक नहीं मिलती थी। कई संस्थाओं से पुस्तकालय को अनुदान देने के लिए सम्पर्क किया गया। भरतीय स्टेट बैंक की कोटदार शाखा द्वारा पुस्तकालय में पुस्तकों, फ़र्नीचर तथा एक कम्प्यूटर की ख़रीद के लिए २ लाख रुपये स्वीकृत किये हैं। समिति अपनी तथा क्षेत्र के जनमानस की तरफ़ से उनकी अत्याधिक आभारी है। एन०सी०ई०आर०टी कीं सभी कक्षाओं की पुस्तकें तथा गाइड भी पुस्तकालय के लिए ख़रीदी जा रही है।

कण्वाश्रम विकास समिति द्वारा ग्राम भीमसिहपुर में एक पुस्तकालय का का संचालन किया जा रहा है। पर आये दिन पुस्तकालय में तोड़...
25/09/2021

कण्वाश्रम विकास समिति द्वारा ग्राम भीमसिहपुर में एक पुस्तकालय का का संचालन किया जा रहा है। पर आये दिन पुस्तकालय में तोड़फोड़ की जा रही है। अहाते को साफ़ रखने के लिए एक कूड़ेदान समिति द्वारा लगाया गया था जिसको कोई उठा कर ले गया। पहले भी पुस्तकालय के पर्दे फाड़ दिये गये थे तथा पुस्तकालय के अन्दर कूड़ा कचरा फेंका गया था। ये सब शैतानी एक व्यक्ति द्वारा की जा रही है जो पुस्तकालय के समीप रहता है। उसे पुलिस द्वारा भी ये सब नहीं करने के लिए समझाया गया है। समिति का भीमसिहपुर के पार्षद तथा अन्य जन प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि समाज तथा बच्चों के हित में संचालित पुस्तकालय को इन असामाजिक लोगों से सुरक्षित रखा जाये।

आईकोनिक प्रोजेक्ट पर कण्वाश्रम विकास समिति द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे पत्र पर कार्रवाई करते हुए उनके कार्यालय द्वारा सचि...
19/09/2021

आईकोनिक प्रोजेक्ट पर कण्वाश्रम विकास समिति द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे पत्र पर कार्रवाई करते हुए उनके कार्यालय द्वारा सचिव पर्यटन तथा सांस्कृतिक विभाग को पत्र भेजा है। आगे इस पर क्या कार्रवाई होती है ये विभागों से सम्पर्क कर जानकारी हासिल की जायेगी।

कण्वाश्रम विकास समिति के प्रयासो से कण्वाश्रम को भारत सरकार दारा 12 जून 2018 को आईकोनिक स्थान घोषित किया गया। भारत सरकार...
02/09/2021

कण्वाश्रम विकास समिति के प्रयासो से कण्वाश्रम को भारत सरकार दारा 12 जून 2018 को आईकोनिक स्थान घोषित किया गया। भारत सरकार के जल मंत्राल्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जो कि आईकोनिक स्थलो के विकास के कोऔडिनेटर है ने समिति से सम्पर्क कर कण्वाश्रम के सौन्दरियकरण की रुप रेखा का प्रस्ताव मांगा, जिसे समिति दारा तैयार कर केन्द्रीय मंत्रालय को ई मेल से जून 2018 मे भेजा गया। इस के अलावा, पौडी जिला प्रशासन दारा भी कण्वाश्रम विकास समिति के सहयोग से कण्वाश्रम के लिए एक विस्तृत सौन्दरियकरण योजना तैयार की गयी। हर आईकोनिक स्थल से सम्बन्धित कार्यो को करने का दायित्व सरकार दारा किसी प्रतिष्ठित सरकारी या गैर सरकारी व्यवसाईक घराने को उनके सी0एस0आर0 के माध्यम से करने का आदेश है। इस के तहत कण्वाश्रम की आईकोनिक योजना का प्रस्ताव पौडी जिला प्रशासन दारा ओ0एन0जीसी0, देहरादून को स्वीकृती के लिए नवम्बर 2020 मे भेजा गया । वर्तमान मे कण्वाश्रम की आईकोनिक योजना को स्वीकृत करने के लिए मुख्य मंत्री उत्तराखण्ड तथा अन्य सम्बन्धित विभाग तथा अधिकारियों को समिति दारा पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है। कण्वाश्रम को आईकोनिक स्थान घोषित किये हुए अब साढे तीन साल से भी ज्यादा हो गये है। कोरोना के कहर के कारण सब कुछ ठहर गया है पर फिर भी उत्तराखण्ड सरकार दारा कण्वाश्रम की आईकोनिक योजना को महत्व न देना एक चिंता का विषय है।

नियम अनुसार रविवार ०९ मई २०२१ को भी भरत स्मारक मंदिर परिसर की सफ़ाई करने कुछ स्वयंसेवक के साथ मैं जब मंदिर परिसर पहुँचा ...
10/05/2021

नियम अनुसार रविवार ०९ मई २०२१ को भी भरत स्मारक मंदिर परिसर की सफ़ाई करने कुछ स्वयंसेवक के साथ मैं जब मंदिर परिसर पहुँचा तो देखा की मंदिर का लोहे का दरवाज़े को तोड़ कर खोल दिया गया था तथा वहाँ रखा हुआ दान पात्र अपने स्थान पर नहीं था। इस सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस चौकी जशोदरपुर को सूचित किया तथा उसके द्वारा त्तकाल मंदिर परिसर में आकर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई। विगत कुछ वर्ष से दो बार दान पात्र को तोड़ कर दान राशी की चोरी की गई है तथा एक बार दान पात्र को तोड़ने का विफल प्रयास किया गया। इन सब घटनाओं की सूचना समिति द्वारा स्थानीय पुलिस तथा प्रशासन को लिखित दी गई थी। इन सभी प्रकरण में मंदिर परिसर में अनाधिकृत रूप से रह रहे एक व्यक्ति चैत सिंह की भूमिका संन्धिगध लगती है जो अपने आप को संत के रूप पेश करता है पर ये व्यक्ति मोवाकोट का रहनेवाला है और इसका नाम चैत सिंह है। समिति को विश्वास है कि इस बार उन लोगों या उस गैंग को पकड़ लिया जायेगा जो कुछ समय से कण्वाश्रम तथा इस क्षेत्र के अन्य मंदिर में दान पात्र तोड़ कर दान राशि की चोरी कर रहे है। अगर किसी को इस सम्बन्ध में कोई जानकारी या किसी पर शक है तो वो जशोदर पुर पुलिस चौकी में सूचना दे सकता है।

Address

Kanvaghati
Kotdwara
246149

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kanvasharam - A national pilgrimage site posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kanvasharam - A national pilgrimage site:

Videos

Share

Category