16/05/2022
Information:
HRTC started Delhi to Leh Bus Service 2022 from 15 May 2022 (One and half month earlier than scheduled).
The Bus will start at 2.30 PM from Delhi’s ISBT and reach Manali at 5.30 AM the next day. It will then start from Manali at 7.15 AM and arrive at Keylong by 09:00 AM where it will halt for the night. It will then start from Keylong at 5 AM and arrive at Leh by 7 PM the same night. (Timings may vary).
Bus Details:
Delhi to Leh Bus Route: Delhi – Chandigarh – Bilaspur – Mandi – Kullu – Manali – Keylong – Sarchu – Pang – Upshi – Leh.
Bus type: TATA Ordinary 2X3 (47 seater)
Delhi to Leh Distance by Bus: 1026 kilometers
Delhi to Leh Bus Fare: Rs. 1742/- (Approx)
Halts: The Bus halts for the night at Keylong. Accommodation cost at Keylong is not included in your ticket but you will easily find budget hotels near Bus stand itself.
Departure from Keylong: 05:00 AM
Arrival at Leh: 7 PM
Mountain passes covered: Rohtang La, Baralacha La, Nakee La, Lachulung la, Tanglang la.
------------------------------------------------------------------------------
HRTC : 15 मई से शुरू हुई देश के सबसे लंबे रूट पर एचआरटीसी की लेह से दिल्ली के लिए बस सेवा।
अटल टनल रोहतांग के रास्ते लेह-लद्दाख की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। हिमाचल पथ परिवहन निगम का केलांग डिपो 15 मई से देश के सबसे (1,026 किमी) लंबे लेह-दिल्ली रूट पर बस सेवा शुरू करेगा। बस सेवा शुरू होने पर यात्रियों को लेह-दिल्ली के सफर के लिए 1,742 रुपये किराया देना होगा।
यह बस सेवा आठ माह बाद शुरू होगी। शुरुआती दौर में यात्री इस रूट पर सफर को यादगार बना सकते हैं। अभी इस रूट पर चारों ओर बर्फ का दीदार किया जा सकता है। एचआरटीसी बस बर्फ से लकदक 16,500 फीट ऊंचे बारालाचा, 15,547 फीट नकिला, 17,480 फीट तंगलंगला और 16,616 फीट ऊंचे लाचुंगला दर्रो को पार कर लेह से दिल्ली पहुंचेगी।
पिछले साल केलांग डिपो की यह बस एक जुलाई को शुरू हुई थी। 15 सितंबर को बस बंद हुई थी। इस बार करीब डेढ़ माह पहले बस सेवा शुरू हो रही है, 15 मई से लेह-दिल्ली बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया है। इस रूट पर बस का किराया 1,742 रुपये होगा। एचआरटीसी का केलांग डिपो देश के सबसे लंबे रूट पर सेवाएं देता है। लेह-मनाली बस रूट का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी दर्ज है।