06/04/2024
बीते कई दिनों से सोशल मीडिया के माध्यम से, पूर्वाग्रह से निर्मित भ्रमित करने वाला, समाज में संभ्रम निर्माण करने वाला वीडियो पोस्ट (संघ का किसी राजनीतिक दल को समर्थन?) फैलाया जा रहा है.
इस तरह की समाज विरोधी सोच को पहले भी माननीय न्यायालय ने निरस्त किया है. परन्तु, ये बार-बार (Repeated offence) चुनाव के पूर्व, बिना तथ्य के, Fake और बेतुकी बातों को प्रसारित कर समाज में भेद व सम्भ्रम निर्माण करते हैं, अराजक स्थिति पैदा करते हैं.
आज इस संबंध में भारत के चुनाव आयोग (द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर, नागपुर) तथा पुलिस आयुक्त (नागपुर) को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नागपुर महानगर कार्यवाह द्वारा शिकायत पत्र दिया गया.