26/04/2021
कोरोना वायरस से बचाव के चलते,
चलो प्रोग्राम केंसिल करते चलें,
बिना जरूरत के घर से बिल्कुल न चलें,
लॉक डाउन वॉक डाउन करते चलें,
आओ घर के अंदर बैठें चलें।
जो मेलों की रानी हैं शापिंग की दीवानी हैं,
बहुत ही स्यानी हैं वो जाने दिल,
कुछ दिन उनको रोकें चले,
सेनेटाइजर , मास्क वास्क प्रयोग करते चलें,
चलो उनको सलाह वलाह देते चलें,
आओ घर के अंदर बैठें चलें।
पंद्रह सेकेन्ड हाथ धोने की बात बताते चलें,
छींक, खाँसी, बुखार, होने पर
आइसोलेट करते चलें,
डॉक्टर की सलाह पर दवा लेते चलें,
गरम पानी वानी पीते चलें,
आओ घर के अंदर बैठें चलें।
हलो हाय हग से बचते चलें,
प्रणाम हाथ जोड़ करते चलें,
एक मीटर की दूरी बनाके चलें,
फोन पर बातें सातें करते चलें,
आओ घर के अंदर बैठे चलें।।
मौसमी फल खरीदते चलें,
काजू किस मिस खाते चलें,
इम्यूनिटी पॉवर बढ़ाते चलें,
नॉनवेज से दूरी बनाते चले,
अफवा बफवाहों से बचते चलें,
आओ घर के अंदर बैठें चलें।
उतना ही खरीदे जितना खाते चलें।
गरीबों को कुछ गिफ्ट दिलाते चलें।
देश हित में बाहर न निकले बताते चलें
खुद भी बचें दूसरों को बचाते चलें।
चलो कोरोना बोरोना को भगाते चलें।
आओ घर के अंदर बैठें चलें।।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏