02/12/2022
ई-मेल
सेवा मे,
माननीय श्री योगी अदित्यनाथ जी,
माननीय मुख्य मंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार, सचिवालय लखनऊ, उ० प्रदेश।
डबल इंजन की भाजपा सरकार किसी भी प्रकार की अराजकता और गुंडागर्दी को पनपने नहीं देगी। जो जिस भाषा में समझेगा, उसको उस भाषा में समझाने का कार्य करेगी...।
माननीय महोदय कैसे कम होगी अराजकता और गुंडागर्दी जब पुलिस और न्यायालय गुंडों को सजा देने की बजाय बचाने मे लग जायेगे। कुलदीप कुमार सक्सैना उर्फ चीकू, फर्रुखाबाद निवासी,एवम सहायक विकास अधिकारी, कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी,बरेली एक सफेद पोश बदमाश है जो सरकारी नौकरी के नकाब मे अपराधिक घटनाओं को एक के बाद एक अंजाम देता है और पुलिस व न्यायालयों को प्रभावित व अनुग्रहित कर बच जाता है। इसने प्रार्थी की सास स्वर्गीय श्रीमती विद्या देवी की सन् 1996 जून 24 को उनकी धन संम्पत्ती हड़पने के लिए हत्या की और डाक्टर के साथ साजिश कर इस हत्या को बीमारी का जामा पहनाकर, फ़र्जी वसीयत का हवाला देते हुए कोर्ट की आंख मे धूल झोंक कर बच गया (अपराध संख्या 920/1996,एस० टी०544/1999), माननीय उच्च न्यायालय मे क्रिमिनल रिवीजन संख्या 3288/2008 व सरकारी अपील गत 14 वर्षों से लंबित है और शायद प्रार्थी जो कि 70 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक है,के जीवन काल मे निर्णित नही हो पायेगी, यह है हमारे जुडिशल सिस्टम की कार्यकुशलता और गतिशीलता है।
2. हत्या के बाद उक्त कुलदीप उर्फ चीकू ने स्वर्गीय विद्या देवी व उनकी एक मात्र संतान पुत्री (प्रार्थी की पत्नी) के मकान संख्या 4/72, महादेव प्रसाद स्ट्रीट फर्रुखाबाद, कोतवाली फर्रुखाबाद का ताला तोड़कर उसमे रखे सामान की लूट पाट कर उसपर जबरन कब्जा कर लिया जिसके बारे मे अपराधिक प्रकरण परिवाद संख्या 666/2021(2641/2013) न्यायालय मे विगत 26 वर्षों से चल रहा है और आरोपी, न्यायालयों को अनुचित तरीके से अनुग्रहित और प्रभावित कर निर्णित नही होने दे रहा है।
3. हाल ही मे कुलदीप उर्फ चीकू के विरुद्ध साजिश कर षड्यंत्र के तहत एक फ़र्जी वसीयत तैयार करने के आरोप मे, जो 21 साल के बाद प्रकाश मे आयी, के आरोप मे सी जे एम न्यायालय, फर्रुखाबाद के आदेश पर FIR NO.0632/2022 पर कोतवाली फर्रुखाबाद मे दर्ज किया गया, जिसके संबंध मे प्रार्थी/शिकायत कर्ता व्दारा विवेचक उ०नि०अवधेश अवस्थी को०फर्रुखाबाद को अपने ब्यान के साथ, सभी दस्तावेजी साक्ष्य, जो कारित अपराध को सिध्द करते है दिए जा चुके है फिर भी वह आरोपी से इतने प्रभावित और अनुग्रहित है कि मुल्जिम को बचाने मे लगे हुए और गिरफ्तार नही कर रहे है। इस विषय मे आपको व्टीट कर व ईमेल आदि के माध्यम से कई वार अवगत कराया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक के पास विवेचक को बदलने के प्रार्थनापत्र दिनांक 14/11/2022 लंबित है, मुख्य सचिव, डी जी पी आदि को भी अवगत कराया, फिर भी ना तो आरोपी को गिरफ्तार किया जा रहा है ना ही विवेचक के विरुद्ध कोई कार्रवाई की गई, जिससे प्रार्थी व उसकी पत्नी के जान माल का ख़तरा बढता जा रहा है।
अतः माननीय मुख्य मंत्री जी विनम्र निवेदन है कि वह पुलिस अधीक्षक, फर्रुखाबाद को, आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने केलिए आदेशित करने की कृपा करे।साथ ही विवेचक पर आपराधिक प्रकरण मे लापरवाह तरीके से आरोपी को बचाने केलिए, दण्डात्मक कार्रवाई करने के निर्देश देने का कष्ट करें। विवेचक को बदला जाना निष्पक्ष जांच के लिए अत्यन्त आवश्यक है।
सरकारी सेवाओं मे कुलदीप कुमार उर्फ चीकू जैसे अपराधिक गतिविधियो मे लिप्त कर्मचारी को तत्काल निलंबित करने केलिए मुख्य विकास अधिकारी,बरेली को उपयुक्त निर्देश देने का कष्ट करे और उसे सरकारी सेवाओ मे तब तक वापस न लिया जाए जब तक वह उपरोक्त सभी मामलो मे अपने आपको निर्दोष साबित न कर दे। अपराधिक छबि के लोगो को सरकारी सेबाओ मे रखने से सरकार की छवि भी खराब होती है।
आपके व्दारा यदि हमारे कष्टो का आपकी अनुकम्पा से निराकरण होगा तो आपकी इस कृपा केलिए मै आपका सदैव आभारी रहूंगा।
भवदीय,
राजीव कुमार सक्सैना, शिकायत कर्ता, भूतपूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी,रक्षामंत्रालय, वरिष्ठ नागरिक,
राष्ट्रीय सलाहकार, अग्रणी भारत अभियान,
विशाल नगर, पुणे-411027 महाराष्ट्रा
9457415633