Rehan Tour & Travels

  • Home
  • Rehan Tour & Travels

Rehan Tour & Travels Hajj Umrah Service

Alhamdulillah      Mob no-9807554855
14/01/2022

Alhamdulillah



Mob no-9807554855

07/11/2021

_*हज 2022 के लिए दिशानिर्देश*_

# उम्र 10 जुलाई 2022 से पहले 65 वर्ष की न हो। (पैदाइश तारीख 10 जुलाई 1957 के बाद की हो)
# प्रेग्नेंट औरत को इजाजत नहीं है।
# पासपोर्ट 31 जनवरी 2022 से पहले जारी किया हो और कम से कम 31 दिसम्बर 2022 तक मुद्दत हो।
# प्रोसेसिंग फी रू300/- प्रति आवेदक।
# पासपोर्ट की पहले और आखरी पन्ने को अपलोड करें।
# ताज़ा-तरीन पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें।
# कॅन्सल चेक की या बैंक खाते की कापी अपलोड करें।
# अगर पासपोर्ट का और मौज़ूदा रिहायश एड्रेस अलग है तो नीचे दिए हुए में से किसी एक की कापी एड्रेस प्रूफ के तौर पर अपलोड करें।
1) आधार कार्ड
2) बॅन्क खाते की कापी
3) इलेक्शन कमीशन का आई डी प्रूफ या
4) पिछले तीन महीने के अन्दर का कोई एक
a) लाइट बिल
b) टेलिफोन बिल
c) पानी बिल या
d) गैस कनेक्शन बिल

# एक फार्म में कम से कम एक और ज्यादा से ज्यादा पांच शख्स और दो साल की उम्र तक दो बच्चे भर सकते हैं।

*हज का खर्च फी हाजी रू 335000/- से लेकर रू 407000/- तक अन्देशा है।*

*आज़मीन ए हज को रवानगी के एक महीने पहले तक कोविड-19 के दोनों टीके लेना जरूरी है*

* # हज फार्म भरने की आखरी तारीख 31 जनवरी 2022 हैं।*

हज 2022 की सभी कारवाई सुऊदी हुकूमत के निर्देश पर होगी ।

हज 2022 का शेड्यूल जारी, बड़ी संख्या में भारतीय तीर्थयात्री हज पर जाएंगे, ऑनलाइन आवेदन शुरू नई दिल्ली: भारत की हज समिति ...
01/11/2021

हज 2022 का शेड्यूल जारी, बड़ी संख्या में भारतीय तीर्थयात्री हज पर जाएंगे, ऑनलाइन आवेदन शुरू

नई दिल्ली: भारत की हज समिति ने हज 2022 की घोषणा की है। हज के लिए ऑनलाइन आवेदन आज 1 नवंबर से जमा किए जा सकते हैं। हज के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2022 है। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी घोषणा करते हुए कहा कि हज प्रक्रिया 100% डिजिटल / ऑनलाइन होगी। हज मोबाइल ऐप को अपग्रेड किया गया है। मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हज के लिए आवेदन ऑनलाइन और आधुनिक सुविधाओं से लैस 'हज मोबाइल एप' के जरिए भी किए जा सकते हैं। इस बार तीर्थयात्री देश में तैयार किए गए सामान को लेकर जरूरी हज यात्रा पर निकलेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार बड़ी संख्या में गैर महरम महिलाएं हज पर जाएंगी। उन्होंने कहा कि पिछली बार आवेदन करने वाली 3,000 महिलाएं और इस बार आवेदन करने वाली गैर महरम महिलाएं हज के लिए जाएंगी। पहले सऊदी अरब में तीर्थयात्री विदेशी मुद्रा में चादर, तकिए, तौलिये, छतरियां और अन्य सामान खरीदते थे। भारत में ये सामान करीब 50 फीसदी कम कीमत पर उपलब्ध होगा। साथ ही यह विदेशी और 'वोकल फॉर लोकल' को बढ़ावा देगा। ये सभी सामान तीर्थयात्रियों को उनके निर्धारित आरोहण स्थलों पर दिए जाएंगे। हज के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए चयन प्रक्रिया कोरोना वैक्सीन की खुराक और हज 2022 के दौरान भारत और सऊदी अरब की सरकारों द्वारा निर्धारित कोरोना प्रोटोकॉल, नियमों और मापदंडों दोनों के तहत की जाएगी।

अहमदाबाद, बैंगलोर, कोच्चि, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और श्रीनगर सहित हज 2022 के लिए 21 के बजाय 10 आरोहण बिंदु निर्धारित किए गए हैं। अहमदाबाद, बैंगलोर, कोच्चि, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और श्रीनगर सहित हज 2022 के लिए 21 के बजाय 10 आरोहण बिंदु निर्धारित किए गए हैं। सभी हज यात्रियों को डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड, ई-मसीहा चिकित्सा सुविधाएं, भारत में ई-सामान टैगिंग प्रदान की जाएगी जो मक्का-मदीना में रहने के लिए भवन/परिवहन की जानकारी प्रदान करेगी। भारत और सऊदी अरब में हज 2022 के लिए हज यात्रियों के लिए कोरोना प्रोटोकॉल और स्वास्थ्य और स्वच्छता पर विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।

हिना कॉम्प्लेक्स,(नियर वोडाफोन स्टोर),नियावा रोड, फैज़ाबाद-अयोध्या मोबाइल नंबर-8528389833,8528389834
29/08/2021

हिना कॉम्प्लेक्स,(नियर वोडाफोन स्टोर),नियावा रोड, फैज़ाबाद-अयोध्या
मोबाइल नंबर-8528389833,8528389834

17/11/2020
16/11/2020

🕋 *السلام عليكم و رحمة الله و بركاته* 🇸🇦🇮🇳

हज 1442 (हि) /2021 के लिए ऑनलाइन फाॅर्म भरना शुरू हो गए हैं। फाॅर्म भरने की शराईत नीचे दी गई हैं-

1) उम्र *18 से 65* साल के दरमियान।
2) हज फाॅर्म भरने की तारीख *07/11/20 से 10/12/20* तक है। (फ़क़त ऑनलाइन)
2) एक कवर मे ज़्यादा से ज़्यादा सिर्फ़ *तीन* लोग रहेंगे।
3) सफर-ए-हज *30 से 35 दिन* का होगा।
4) पासपोर्ट की मुद्दत *10 जनवरी 2022* तक होना जरूरी है।
5) हज के लिए क़ुराअंदाज़ी में नंबर लगने के बाद पहली क़िस्त *₹1,50,000/-* फ़ी हाजी होगी।
6) फ़ी हाजी हज का खर्च *रू3,75,000/- से लेकर रू5,25,000/-* तक होने के इमकानात हैं।
7) बैग हज कमेटी की जानिब से दिए जाएँगे।
8) मक्का में रिहायश सिर्फ़ अज़ीज़िया में रहेगी।
9) हाजियों को रवानगी के वक़्त दी जाने वाली रकम *सऊदी रियाल 1500/-* कर दी गई।
10) हज रवानगी के दो से तीन दिन पहले, हज कमेटी ऑफ इंडिया के ऑफिस में रिपोर्ट करना होगा। *जहाँ पर मेडिकल टेस्ट होगा, कोविड19 के लिए, रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद ही हज के लिए रवाना किया जाएगा।*
11) *सऊदी अरब पहुँचने के बाद कोविड19 के लिए टेस्ट होगा, होटल में तीन से सात दिन तक क्वारंट्आईन किया जाएगा, उसके बाद ऊमरह करना होगा।*
12) हाजियों के *वतन वापसी के वक़्त भी कोविड19 के लिए टेस्ट होंगे, दोनों मुल्कों में।*
13) सब हाजियों को अज़ीज़िया में रिहायश दी जाएगी लेकिन *खाना बनाने की इजाज़त नहीं है।* होटल से लेकर खाना होगा।
14) इन्कम टैक्स रिटर्न डिक्लॅरेशन हज से पहले/वापसी के बाद गवर्नमेंट की गाइडलाइन के मुताबिक करना होगा।
15) ऊपर दिए गए शराईत मौजूदा हालात के मद्देनज़र रखे गए हैं। आगे के वक़्त में हालात के मुताबिक तब्दीली हो सकती हैं।
‐--------------------------------------

07/11/2020

*हज जाने वाली महिलाओं के लिए 500 सीटें आरक्षित*
लखनऊ।
- बिना मेहरम के हज जाने वाली महिलाओं की सीटें आरक्षित।
- महिलाओं को तीन-तीन के ग्रुप में किया जाएगा रवाना।
- आज से शुरू होगा आवेदन।
- 10 दिसंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन।
- हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज एक्शन प्लान किया जारी।
- कोरोना के चलते प्लान में कई बदलाव।
- 18 से कम और 65 ज्यादा बुजुर्ग आजमीनों को हज यात्रा पर नहीं भेजा जाएगा।

         /    {Faizabad}Alhamdulillah Umrah Will be Started Soon Insha allahNow Connect with us9807554855  7007179543 Of...
23/09/2020


/
{Faizabad}
Alhamdulillah Umrah Will be Started Soon Insha allah

Now Connect with us
9807554855
7007179543 Office

21/09/2020

*सऊदी सरकार का बड़ा फैसला..*

*हज-2019 के आज़मीन को लौटाई जाएगी ट्रेन और बस की रकम*
..✍ अल्पसंख्यक कार्य एवम संसदीय राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी और केंद्रीय हज कमेटी के चीफ़ एक्सिक्यूटिव ऑफिसर डॉ.एम.ए.खान ने सऊदी अरब हुकूमत के हज मिनिस्टर से मीटिंग की, जिसमें हिंदुस्तान के हाजियों से लिये जा रहै ट्रैन और बस किराए के बारे में बात रखी गई । सऊदी हुकूमत के मिनिस्टर को यह समझाया गया कि एक हिंदुस्तानी हाजी से बस और ट्रैन दोनो का किराया लेना सही नही है जबकि हाजी कोई एक ही वाहन का इस्तिमाल करता है, सऊदी अरब के हज मिनिस्टर ने इसे माना और इस मुद्दे को संजीदगी से लेते हुए कहा जो सर्विस ली गई है यानि बस या ट्रैन का इस्तेमाल होने पर उसी का किराया लिया जाएगा और एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि -

1) हज 2019 में लिए गए ट्रैन के 250 रियाल और बस के 180 रियाल हज 2019 के हाजियों को लौटाए जायेंगे ।

2) हज 2018 के हाजियों ने जो ट्रैन के लिये 250 रियाल का किराया जमा किया था वो हाजियों को लौटाए जायेंगे लेकिन हज 2018 का पैसा उन्ही हाजियों को दिया जाएगा जिन्होंने हज 2018 के करंसी के फर्क या एयरफेयर के फर्क की रकम हज कमिटी ऑफ इण्डिया को जमा करा दी थी या अगर बकाया होगी तो काट कर रकम लौटाई जायेगी ।

हाजियों का अकाउंट सेटल होने के बाद बकाया रुपये हाजियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किये जायेंगे जिसको तकरीबन एक महीने का वक्त लग सकता है ।

*मुकीत खान*
चैयरमेन- ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी

(उक्त जानकारी केंद्रीय हज कमेटी के CEO ने दी)

24/06/2020
  Booking Open
25/01/2020

Booking Open

Booking Open
15/01/2020

Booking Open

08/01/2020


( /

MOB NO-9807554855,8400006648,
7007179543

Booking Open   (Insurance included)
04/01/2020

Booking Open

(Insurance included)

Address

Near Baba Bazar Taxi Stand , Haji Ghulam Dastageer Market , Ghosiyana Rudauli ( Faizabad ) Ayodhya

225411

Opening Hours

Monday 09:00 - 20:00
Tuesday 09:00 - 20:00
Wednesday 09:00 - 20:00
Thursday 09:00 - 20:00
Friday 09:00 - 20:00
Saturday 09:00 - 20:00
Sunday 09:00 - 20:00

Telephone

+917007179543

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rehan Tour & Travels posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rehan Tour & Travels:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Opening Hours
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Travel Agency?

Share