Vaishnavi Travel India

Vaishnavi Travel India We are making comfortable domestic holiday tour packages in India since 2007.

12/05/2024

Dedicated to all Mothers on International Mother's Day

"Mother"
How much do you know about this little word?

*Mother* is that word in front of whose depth even the deepest ocean of the world is small.

*Mother* is the one who gave you life.

*Mother* is the one who made you scream by suppressing your screams in your mouth.

*Mother* is the one who sacrificed even her morsel for you.

*Mother* is the one who gave you happiness by suppressing her sorrows in her chest.

*Mother* is the one who has captured all the nights of your troubles in her eyes.

*Mother* is the one who left aside all her problems to solve your problems.

*Mother* is the one who would have fought even with God for your happiness.

*Mother* is the one who must have borne all your troubles on her chest.

*Mother* is the one who must have cried in your sorrow but in happiness too two tears must have fallen from her eyes.

Friends, *Mother* is a word which has no end, which is not only difficult but impossible to express in words. Still, I can say this much that there is that peace in the lap of *Mother*, before touching which every problem of the world dies.

We cannot repay the debt of *Mother* throughout our lives, but if we can give her some moments of happiness by saving *Mother* from suffering as she is getting older and is moving towards the last phase of her life, then it will feel that we have fulfilled one of our duties for *Mother*. Have done "something".

Many best wishes to every mother in the world on International Mother's Day and many thanks for giving us life.

*-"माँ"-*कितना जानते हैं आप इस छोटे से शब्द के बारे में?*माँ* ये वो शब्द है जिसकी गहराई के सामने दुनिया का गहरे से गहरा ...
12/05/2024

*-"माँ"-*
कितना जानते हैं आप इस छोटे से शब्द के बारे में?
*माँ* ये वो शब्द है जिसकी गहराई के सामने दुनिया का गहरे से गहरा सागर भी छोटा है।
*माँ* वो है जिसने आपको जीवन दिया।
*माँ* वो है जिसने अपनी चीख़ों को मुँह में दबा कर आपको किलकारियां दीं।
वो *माँ* ही है जिसने अपना निवाला भी आपके लिए कुर्बान कर दिया।
जिसने अपने दुःखों को अपने सीने में दबा कर आपको खुशियाँ दीं वो *माँ* ही तो है।
जिसने आपकी तकलीफ़ की सारी रातें अपनी आँखों में समेट लीं वो *माँ* के सिवा कौन है?
वो *माँ* ही तो है जिसने आपकी परेशानियों को दूर करने के लिए अपनी हर परेशानी को किनारे कर दिया।
*माँ* के अलावा और कौन हो सकता है जो आपकी खुशियों के लिए ईश्वर से भी लड़ गयी होगी।
वो सिर्फ *माँ* ही हो सकती है जिसने आपकी हर तकलीफ़ को अपने सीने पर झेला होगा।
*माँ* के सिवा और कौन है जो आपके दुःख में तो रोई ही होगी लेकिन खुशी में भी उसकी आँखों से दो आँसू जरूर गिरे होंगे।
दोस्तों *माँ* एक शब्द है जिसका कोई ओर-छोर नहीं, जिसको शब्दों से बयाँ करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। फ़िर भी इतना कह सकता हूँ कि *माँ* के आँचल में वो सुकून है जिस आँचल को छूने से पहले दुनिया की हर तकलीफ़ दम तोड़ देती है।
हम *माँ* का कर्ज़ ताउम्र नहीं चुका सकते लेकिन ढलती उम्र और जीवन के अंतिम पड़ाव की तरफ अग्रसर होती *माँ* को तकलीफ़ों से बचा कर ख़ुशी के कुछ लम्हे अगर दे पाएं तो लगेगा कि हमने *माँ* के लिए अपने कर्तव्यों में से "कुछ" किया है।

दुनिया की हर *माँ* को अंतर्राष्ट्रीय *माँ* दिवस पर अनेकानेक शुभकामनाएँ और हमें जीवन देने के लिए बहुत-बहुत आभार।

05/05/2024

दोस्तों,
आज हंसने-मुस्कुराने का दिन है। इसलिए हंसते-मुस्कुराते रहें और दूसरों को हंसने-मुस्कुराने के लिए प्रेरित करते रहना ही जीवन का लक्ष्य बना लें।
क्योंकि, यह वो दवा है जिससे सभी बीमारियों को हराया जा सकता है। और, वो भी मुफ्त!!
हमने बेकार में ही चिंताओं के माध्यम से बीमारियों को अपने घर में पनाह दे रखी है।
उम्मीद करता हूँ कि, खुद भी हंसते-मुस्कुराते रहेंगे और रोज कम से कम 1 व्यक्ति के होठों पर मुस्कुराहट लाने का प्रयास निरंतर करते रहेंगे।

मुस्कुराहट दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!

02/05/2024

कृपया अंत तक अवश्य पढ़ें

एक बार किसी नाट्यशाला में किसी नाटक का मंचन चल रहा था। उसी समय विद्युत आपूर्ति में बाधा आ गई। और पूरे के पूरे नाट्यशाला के मंच सहित दर्शक दीर्घा में घुप्प अंधेरा छा गया। दर्शकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। तभी मंच की ओर से एक गंभीर आवाज़ में उद्घोषणा हुई।

भाइयो एवं बहनों, विद्युत आपूर्ति में बाधा के लिए क्षमाप्रार्थी हैं। कुछ ही देर में विद्युत आपूर्ति पुनः संचालित हो जाएगी। तब तक आप लोग शोर ना मचाएँ और कृपया विद्युत आपूर्ति पुनः संचालित होने तक शान्ति के साथ बैठें।

इतना सुनते ही दर्शक दीर्घा से एक भारी-भरकम आवाज़ सुनाई दी, "जो भी मेरी पत्नी के साथ बैठा मैं उसकी टाँगे तोड़ दूँगा।"

Dear All.                                               Humble request to share this msg  to and support the mission for...
28/04/2024

Dear All. Humble request to share this msg to and support the mission for benefit of all specially next generation.🙏🙏

मैंने तो अपनी नागरिकता का धर्म निभाते हुए वोटिंग का कर्म पूरा किया।क्या आपने अपना धर्म और कर्म निभाया? अगर नहीं, तो तुरं...
19/04/2024

मैंने तो अपनी नागरिकता का धर्म निभाते हुए वोटिंग का कर्म पूरा किया।

क्या आपने अपना धर्म और कर्म निभाया? अगर नहीं, तो तुरंत जाइए और अपना वोट डालिए!

18/04/2024

हर व्यक्ति जब अपना घर बनाता है तो सारे जतन करता है कि उसका घर मजबूत बने। उसमें ऐसे बाहरी लोगों की एंट्री बंद हो जो आपके घर के लोगों को तथा आपके घर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। घर मजबूत बनाने के लिए आप बेहतर से बेहतर चीजों का इस्तेमाल करते हैं।

क्या यह देश आपका घर नहीं? क्या आप नहीं चाहेंगे कि आपका देश भी आपके घर की तरह मजबूत बने? क्या आप नहीं चाहेंगे कि आप अपने देश को मजबूत बनाने के लिए बेहतर प्रत्याशी को चुनें और उन सब प्रत्याशियों को और मजबूत बनाने के लिए बेहतरीन प्रधानमंत्री को चुनें?

तो तैयार हो जाइए क्योंकि कल से आपके देश को मजबूत बनाने के लिए बहुत से प्रत्याशी मैदान में रहेंगे। इसलिए बहुत सोच समझकर अपना प्रत्याशी चुनें। क्योंकि आपकी एक ग़लती आपके देश को कमज़ोर बना देगी।

चुनाव का पर्व - देश का गर्व
सही का चुनाव करिए - खुद पर गर्व करिए

रनदीप शर्मा "रत्न"

आपको चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होने वाले सृष्टिसंवत्सर 1,96,08,53,125  विक्रम संवत २०८१ नववर्ष (तदनुसार 9 अप्रैल 2024...
09/04/2024

आपको चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होने वाले सृष्टिसंवत्सर 1,96,08,53,125 विक्रम संवत २०८१ नववर्ष (तदनुसार 9 अप्रैल 2024) के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

08/04/2024

समाप्त होते वर्ष में, मेरे मन कर्म और वाणी से यदि आप को ठेस पहुंची हो तो मैं ह्रदय से क्षमा प्रार्थी हूँ।
🙏🌹 जय श्री राम 🌹🙏

चटपटे-तीखे होली वाले आलू, खा कर देखें मज़ा आ जाएगा।
25/03/2024

चटपटे-तीखे होली वाले आलू, खा कर देखें मज़ा आ जाएगा।

होली पर जब घर से निकलो, पहनो ऐसा रंग,कोई कैसा भी रंग डाले, चढ़े ना दूजा रंग;चढ़े ना दूजा रंग, "रत्न" कहे तुमसे ऐ भैया,भा...
25/03/2024

होली पर जब घर से निकलो, पहनो ऐसा रंग,
कोई कैसा भी रंग डाले, चढ़े ना दूजा रंग;
चढ़े ना दूजा रंग, "रत्न" कहे तुमसे ऐ भैया,
भाँग गटक कर देखो, नाचें हैं ता ता थैया।

आप सभी को होली की रंग-बिरंगी शुभकामनाएँ।
🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳☺🥳
रनदीप शर्मा "रत्न"

रंगों की बहार है, गुज़िया भी तैयार है।खानी है तो आ जाओ, जयपुर में इंतज़ार है।।आप सभी को होली की रंग-बिरंगी शुभकामनाएँ।🥳🥳...
24/03/2024

रंगों की बहार है, गुज़िया भी तैयार है।
खानी है तो आ जाओ, जयपुर में इंतज़ार है।।

आप सभी को होली की रंग-बिरंगी शुभकामनाएँ।
🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳☺🥳
रनदीप शर्मा "रत्न"

आपको होलिका दहन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनायें।
24/03/2024

आपको होलिका दहन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनायें।

शाम की चाय के साथ खाने के लिए
23/03/2024

शाम की चाय के साथ खाने के लिए

आइए आपको ताज़ी-ताज़ी दाल कचौरी खिलाऊँ;होली से पहले मैं आपका मुँह चटकार कराऊँ।जिसको-जिसको खानी हो फौरन जयपुर आ जाए;होली स...
21/03/2024

आइए आपको ताज़ी-ताज़ी दाल कचौरी खिलाऊँ;
होली से पहले मैं आपका मुँह चटकार कराऊँ।
जिसको-जिसको खानी हो फौरन जयपुर आ जाए;
होली से पहले होली मैं आपके साथ मनाऊँ।।

20/03/2024

जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है खुशी।
खुशी किसी शापिंग मॉल में नहीं मिलती। जिसे कोई भी जब चाहे खरीद ले।
खुशी ढूंढनी पड़ती है।
खुशी मिलती है किसी को खुशी देने से।
खुशी मिलती है भूखे को खाना खिलाने से।
खुशी मिलती है किसी की तकलीफ़ कम करने से।
खुशी मिलती है स्वयं की संतुष्टि से।

असंतुष्ट व्यक्ति खुशी से सदैव दूर ही रहता है। अतः स्वयं के जीवन से संतुष्ट रहें और खुशियों से सराबोर रहें।

मेरे परिवार जनों,गर्मियाँ शुरू हो गयी हैं, और ऐसे मौसम में शरीर को ठंडा रखने के लिए सबसे बढ़िया चीज़ है कांजी और उसमें भ...
17/03/2024

मेरे परिवार जनों,
गर्मियाँ शुरू हो गयी हैं, और ऐसे मौसम में शरीर को ठंडा रखने के लिए सबसे बढ़िया चीज़ है कांजी और उसमें भी अगर छोटे-छोटे वड़े भी हों तो क्या बात है!
इसलिए आप सभी के लिए प्रस्तुत है, राजस्थानी कांजी वो भी वड़े वाली।
आनंद के साथ ग्रहण करें।

हर हर महादेव
08/03/2024

हर हर महादेव

विश्व की सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अनेकानेक शुभकामनाएँ।
08/03/2024

विश्व की सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अनेकानेक शुभकामनाएँ।

Listen to the song: Dukh Sukh Tha Ek Sabka at https://open.wynk.in/Uuo0MucHbeb?~destination=whatsapp&~feature=wynk_share...
25/02/2024

Listen to the song: Dukh Sukh Tha Ek Sabka at https://open.wynk.in/Uuo0MucHbeb?~destination=whatsapp&~feature=wynk_share&~content_id=srch_hungama_1709225 on Wynk Music Listen to the song: Dukh Sukh Tha Ek Sabka at https://open.wynk.in/Uuo0MucHbeb?~destination=whatsapp&~feature=wynk_share&~content_id=srch_hungama_1709225 on Wynk Music *दोस्तों,*
*काफ़ी समय पहले मैंने यह गज़ल सुनी थी और अचानक आज फ़िर सुनने को मिली। और मुझे लगता है कि आपको भी सुननी चाहिए। 4 पीढ़ियों के जीवन का अच्छा चित्रण किया गया है। वो भी संगीत के माध्यम से। जरूर सुनें और बतायें कैसी लगी?*

Wynk Music - Download & Listen mp3 songs, music online for free. Enjoy from over 30 Lakh Hindi, English, Bollywood, Regional, Latest, Old songs and more. Create and Listen to your playlist, like and share your favorite music on the Wynk Music app.

20/02/2024

ज़िन्दगी 2 शब्दों के बीच सिमट कर रह गई है "ऐ रत्न",
"आकर नहाए" और "नहा कर चल दिए"।

बहुत गूढ़ अर्थ है समझने के लिए।

17/02/2024

आप सभी से मेरे कुछ सवाल हैं। उम्मीद करता हूँ कि आप उनका उचित जवाब देंगे।

1. क्या किसी भी उत्पाद को बेचने का एक ही विक्रय मूल्य होना चाहिए (चाहे उसकी क्वालिटी अच्छी हो या ख़राब)?
यदि हाँ तो क्यों?

2. क्या किसी भी वस्तु के उत्पादन के बाद उसको खरीद कर बेचने की जिम्मेदारी सरकार की है?
यदि हाँ तो क्यों?

3. क्या किसी भी वस्तु के उत्पादन कर्ता को उस वस्तु के उत्पादन के लिए सरकार की ओर से सहायता मिलनी चाहिए? जबकि वो अपने उत्पाद को उचित दाम पर बेचता है।
यदि हाँ तो क्यों?

4. क्या उत्पादन कर्ता को वस्तु के उत्पादन के लिए मुफ्त बिजली और पानी मिलना चाहिए? जबकि वो अपने उत्पाद को उचित दाम पर बेचता है।
यदि हाँ तो क्यों?

5. क्या व्यापार करने वालों को पेंशन मिलनी चाहिए?
यदि हाँ तो क्यों?

6. क्या किसी भी व्यक्ति को जो अपने उत्पाद को बेचने-खरीदने का कार्य कर करता हो, उसे उस वस्तु का दाता कहना उचित होगा?
यदि हाँ तो क्यों?

(जहाँ तक मेरी जानकारी है दाता उसे कहते हैं जो अपनी कोई वस्तु किसी को दे देता है लेकिन वह उसके एवज में उससे कोई भी मोल नहीं लेता है।)

कृपया अपने उत्तर प्रेषित करें।
धन्यवाद

16/02/2024

*अन्न की बर्बादी रोकने के लिए आपका "पहला कदम"*

*दोस्तों आज भी हमारे देश में रोज बहुत से लोगों को 2 वक्त का भोजन नसीब नहीं।*

*शादी-विवाहों या किसी भी अन्य उत्सव में कितना ही खाना बर्बाद हो जाता है।*

*क्या हम और आप अन्न की इस बर्बादी को रोक सकते हैं?*
यदि हम और आप अपनी इस मुहिम से हर दिन कुछ व्यक्तियों को भी भूखे पेट सोने से रोक सकें तो मैं समझूँगा मेरी ये मुहिम सही रास्ते पर चल रही है।

इसके लिए मैं चाहूँगा कि आप *"अन्न की बर्बादी रोकने के लिए पहला कदम" उठाएं और वचन लें* और वो यह:

*1.* कि *आप किसी भी उत्सव में अपनी थाली में बिल्कुल भी जूठा अन्न नहीं छोडेंगे।*
*वचन लें!*

*2.* कि *यदि आप अपने घर पर किसी उत्सव का आयोजन कर रहे हैं या आपके किसी जानकार के घर किसी उत्सव के आयोजन की तैयारी हो रही हो तो उन्हें भी इस बारे में जागरूक करें और कहें कि प्रत्येक स्टाॅल के पीछे एक बैनर अवश्य लगाएँ जिसमें लिखा हो* कि
*"थाली में जूठन ना छोड़ें, अन्न की बर्बादी रोकें"*
*वचन लें!*
*3.* कि *अपने किसी भी मेहमान की एक बार से ज्यादा मनुहार नहीं करेंगे। क्योंकि अक्सर आपके मनुहार के कारण आपके मेहमान थाली में ज्यादा भोजन ले लेते हैं और अंत में बचे खाने को डस्टबिन में डाल देते हैं।*
*वचन लें!*

*4.* कि *यदि फ़िर भी कुछ जूठा भोजन बच जाता है तो ऐसी संस्थाओं से सम्पर्क करें जो जानवरों के लिए भोजन की व्यवस्था करते हैं।*
और, *ऐसा भोजन जो अधिक मात्रा में बनने कि वज़ह से बच गया हो उसे ऐसी संस्थाओं को उचित समय पर भिजवायें जहाँ उस संस्था में रहने वाले लोग भी ऐसे स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन का आनंद ले सकें।*
*वचन लें!*

*5.* कि *आप इस मैसेज को यहीं पर नहीं रोकेंगे बल्कि इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने का प्रयास करेंगे।*
*वचन लें!*

*इस उम्मीद के साथ कि आप इस मुहिम में मेरा साथ देंगे। और इस मुहिम को रूकने नहीं देंगे।*

*धन्यवाद*

11/02/2024

दोस्तों
क्या किसी को प्यार करने का या उससे प्यार जताने का कोई ख़ास दिन होता है?

क्या माँ अपने बच्चे को अपना प्यार किसी एक ख़ास दिन पर ही जताती है?
क्या बच्चों को अपने माता-पिता से अपना प्यार साल के सिर्फ़ एक ही दिन जताना चाहिए?
क्या भाई-बहन का प्यार सिर्फ़ एक ही दिन का मोहताज है?
क्या पति और पत्नी को एक दूसरे से प्यार दिखाने के लिए किसी एक ख़ास दिन का इंतज़ार करना चाहिए?
क्या ईश्वर से अपनी भक्ति जताने या प्रेम जताने का कोई ख़ास दिन या समय नियत है?

यकीनन नहीं!

शायद आपका भी जवाब इन सभी के लिए एक ही होगा "नहीं"

तो फिर अपने किसी ख़ास दोस्त को अपने प्यार की भावनाओं से अवगत कराने के लिए किसी एक ख़ास दिन का इंतज़ार क्यों?
यह तो कभी भी किया जा सकता है।
तो फिर सिर्फ 14 फरवरी को ही क्यों?

हर भारतीय को 14 फरवरी "बलिदान दिवस" के रूप में मनाना चाहिए। क्यों?
क्या आपको मालूम है कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हमारे 40 जवान आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे?
जिन जवानों की वजह से हम और आप खुद को अपने-अपने घरों में सुरक्षित महसूस करते हैं या सुरक्षित रहते हैं। उनके शहीद होने वाले दिन पर हम खुशियाँ कैसे मना सकते हैं?

शपथ लें कि आप और हम हमेशा प्रत्येक 14 फरवरी को सिर्फ़ और सिर्फ़ बलिदान दिवस के रूप में ही मनाऐंगे।

भारत माता की जय!
जय हिंद! जय जवान!

11/02/2024

दोस्तों
आज 2 सवाल आपसे पूछना चाहता हूँ:

1. जब आप किसी मुसीबत या तकलीफ़ में होते हैं तो आप पहले किससे मदद माँगेंगे अपने माता-पिता से या किसी ग़ैर से?

2. क्या आप किसी लाश के ऊपर रखा हुआ फल या लाश पर रखी हुई मिठाई स्वयं या अपने परिवार के किसी भी सदस्य को खिलाएँगे?

यदि आपके पास इनका जवाब हो तो जरूर दें। नहीं तो अगले रविवार को मैं अपना जवाब दूँगा।

01/01/2024

*दोस्तों*
पूरे वर्ष 2023 में यदि मेरे मन कर्म और वाणी से कोई गलती हुई हो तो मै आप से माफ़ी चाहता हूँ। और, यही आशा करता हूँ कि 2024🌹🌹आप के जीवन मे ढेर सारी खुशियाँ लेकर आये। आप अपने परिवार के साथ हमेशा मुस्कुराते और खुश रहें। इसी शुभ कामना के साथ मेरे और मेरे परिवार की तरफ से आप को और आपके पूरे परिवार को नव वर्ष 2024💐💐की मंगल कामना। परमात्मा आप की हमेशा रक्षा करे।
आपके लिए अनंत शुभकामनाओं के साथ। 💐💐
आपका

*रनदीप शर्मा परिवार सहित, जयपुर*

01/01/2024

*सुस्वागतम् वर्ष 2024....!*
परिवर्तन प्रकृति का नियम है ।समय भी परिवर्तनशील है। जो परिवर्तन अपने आप होते है वे प्रकृति जन्य है ।लेकिन इन्सान अपना स्वभाव व आदत अपने पुरुषार्थ से बदल सकता है। इसके लिए ख़ुद को ही प्रयास करने होगें ।
नववर्ष 2024 में नये उत्साह, उमंग के साथ जीवन को ख़ुशहाल व आनन्दमय बनाने तथा स्वयं, परिवार, समाज व राष्ट्र के विकास के लिए निम्न संकल्प लेने का प्रयास करें .....
- बुरी आदत छोड़ें ,सेहत पर ध्यान दें ...
- सकारात्मक लोगों की संगति करें ...
- प्रकृति के शाश्वत नियमों को समझकर उसके साथ जुड़ने का प्रयास करें…..
- नये साल मे हर दिन को बीते हुए दिन से बेहतर बनाने का प्रयास करें ....
- प्रत्येक दिन को ऐसे जियें जैसे वह अन्तिम दिन हो …
- प्रेम के भाव को मजबूत बनाये, स्वयं व सभी से प्यार करें ..
- अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी के साथ निभायें...
- महिलाओं का सम्मान करें ...
- जरूरतमंद, असहाय लोगों की मदद करें ...
- अपने व्यक्तित्व विकास के लिए महान लोगों की पुस्तकें पढ़ने का प्रयास करे ….
- इस धरती पर सभी इन्सानों की केवल एक ही जाति “मानव जाति “ व एक ही धर्म “मानव धर्म “ है। इस भावना को अपनाते हुए जाति व धर्म के आधार पर कोई भेदभाव न करें….
- बुजुर्गों के साथ अपनापन व सम्मान का भाव रखें ...
- प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने का प्रयास करें ...
- प्रत्येक पल ईश्वर का धन्यवाद करें ...
- शिकायत कम व प्रयास ज्यादा करें ..
- बोले कम, दूसरों को ज्यादा सुनने का प्रयास करें ...
- बातों से अधिक कर्म करने का प्रयास करें ..
- प्रेम, दया, करूणा, उदारता, धैर्य, क्षमा, आदि गुणों को जीवन का आभूषण बनायें…..............................
*नव वर्ष 2024 सभी के लिए मंगलमय हो... जय मंगल!*
*Happy New Year* 😊

Regards,
*रनदीप शर्मा "रत्न"*

भूल जाऊँ तुमको ये मुमकिन नहीं;मिटा दूँ तेरी यादों को ये भी मुमकिन नहीं।मुमकिन ग़र होता तो तुझे जाने नहीं देता "ऐ रत्न";व...
27/08/2023

भूल जाऊँ तुमको ये मुमकिन नहीं;
मिटा दूँ तेरी यादों को ये भी मुमकिन नहीं।
मुमकिन ग़र होता तो तुझे जाने नहीं देता "ऐ रत्न";
वापस तुझे बुला लूँ ये भी मुमकिन नहीं।।

माँ की अनगिनत यादों के साथ उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

रनदीप, रीता, आकाश और वर्तिका शर्मा

27/08/2023

प्रिय चाँद
मैं ठीक हूँ । तुम्हारी कुशलता का समाचार मिला । सुनकर अच्छा लगा। तुम्हारे प्रिय भाँजे विक्रम और प्रज्ञान कई दिनों की कड़ी और दुर्गम यात्रा के बाद सकुशल तुम्हारे पास पहुँच गये। प्रज्ञान अभी छोटा है थोड़ा नटखट भी। तुम्हारे घर पहुँच कर भी विक्रम बता रहा था कि काफ़ी देर तक वो विक्रम की गोद में ही दुबका रहा। शायद लम्बी दूरी की यात्रा करके काफ़ी थक गया होगा। अब सुना है वो विक्रम की गोद से उतर कर अपने ननिहाल में धमाचौकड़ी मचाना शुरू कर दिया है।
दरअसल ये लोग काफ़ी समय से तुम्हारे यहाँ जाने की ज़िद कर रहे थे। हम बताते थे कि मामा का दक्षिण वाला घर बहुत दुर्गम क्षेत्र में है । पता नहीं वहाँ खाना पानी हवा है भी कि नहीं और सबसे बड़ी बात आज तक कोई भी मामा के साउथ वाले बंगले पर कदम भी नहीं रख पाया है लेकिन मजाल है कि इन लोगों को कभी डर लगा हो। दो बार तो ये जाने के लिए घर से निकल भी पड़े लेकिन बैड लक रहा कि नहीं पहुँच पाये।
ये दोनों जब भी करवा चौथ में तुम्हें अर्घ्य देते देखते या ईद में तुम्हारा इंतज़ार करते लोगों को देखते तो पूछते कि ये मामा में ऐसा क्या ग्लैमर है जो सारे हिंदू मुस्लिम इनकी इतनी इज़्ज़त करते हैं। कभी ये लोग कोई रोमांटिक गाना सुनते तो उसमें भी जब तुम्हारा ज़िक्र होता तो ख़ुशी से फूले न समाते। अभी जल्दी में ही जब से इन लोगों ने “ तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाऊँगा सोलह सत्रह सितारे संग बांध लाऊँगा” सुना है तब से तो बिल्कुल ऊधम काट के रख दिया कि मुझे जाना है।
अब इन लोगों की ज़िद के आगे तो सरकार भी नतमस्तक हो गई और बोली अच्छा जाओ लेकिन ज़्यादा खर्चा वर्चा नहीं करना तब इन लोगों ने प्रॉमिस किया कि बिल्कुल कंजूसी में यात्रा निबटा लेंगे। इनकी देखा देखी कुछ और लोगों ने भी कोशिश कि लेकिन उनके इरादे फुस्स हो गये।
अब मैं इन्हें तुम्हारे पास देखकर निश्चिंत हूँ। इन्हें खूब घुमा फिरा देना। ये भी दिखा देना कि पानी हवा वग़ैरह कहाँ हैं। पहली बार भाँजे गए हैं देखना कोई तकलीफ़ न हो ।
शेष सब कुशल है। जल्दी ही करवा चौथ आने वाला है तब तुमसे फिर मुलाक़ात होगी।
जयहिंद जय भारत
तुम्हारी बहन
“धरा” भारती

15/06/2023

We Serve With A Smile

Address

Sanganer
Sanganer

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+919829054163

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vaishnavi Travel India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vaishnavi Travel India:

Videos

Share

Category