SATNA TOURISM

SATNA TOURISM Satna district is proud to have two major religous tourist places of Chitrakoot & Maihar.

Satna District is also proud to have an ancient city of Buddhist culture named 'Bharhut', whose archeological remains have been gifted to the major museums in the country and the world . Tulsi museum at Ram Van has many unique artistic sculptures of ancient times found in this area. Lord Shiva Temple at Birsinghpur is also a famous and old temple in the region .satna connecting all route like delh

i,mumbai,south and north region more chances to impact of tourism in satna today satna smartcity contract as well as devloved all around...so satna tourism is important.white tiger safari worl first tiger safari in satna so many chances to influence tourism in satna.

हमारी सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार द्वारा योजना बनाई गई है, जिसमें प्रदेशवासियों को जनकल्याणकारी योजनाओं स...
14/12/2024

हमारी सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार द्वारा योजना बनाई गई है, जिसमें प्रदेशवासियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा...

इसी कड़ी में आज शहडोल में प्रकृति के सौंदर्य को संजोए हुए पर्यटन का केंद्र बनने जा रहे एक सुंदर आइलैंड रिसॉर्ट का लोकार्पण करने जा रहा हूं। मेरी अपनी ओर से प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं!

14/12/2024
Happy world tourism day 27th september
27/09/2024

Happy world tourism day 27th september

09/09/2024

विंध्य के पर्यटन में लगेंगे चार चांद

THE SARSI ISLAND रिसोर्ट

बताते चलें कि
सतना से 70 किलोमीटर की दूरी पर
रीवा से 75 किलोमीटर की दूरी पर
मैहर से 46 किलोमीटर की दूरी पर
सीधी से 120 किलोमीटर की दूरी पर
उमरिया से 166 किलोमीटर की दूरी पर
शहडोल से 180 किलोमीटर की दूरी पर

विंध्य को सरसी के रूप में नया आइसलैंड मिलने वाला है बांड़ सागर डैम के बीचो-बीच बना हुआ है यह आइसलैंड चारों तरफ पानी से घिरा हुआ है इसका नाम सरसी आइसलैंड रिसोर्ट के रूप में रखा गया है आगामी अक्टूबर के महीने इसकी मुख्यमंत्री द्वारा ओपनिंग होने वाली है इस रिसोर्ट में होटल में रुकने के अलावा रेस्तरा फिटनेस सेंटर एवं जिम की भी सुविधा होंगी..

पर्यटकों को दो घाटों से ले जाया जाएगा पहले मारकंडे घाट से आइसलैंड की दूरी 2 किलोमीटर है जो वोट द्वारा ले जाया जाएगा दूसरा इटमा घाट यहां पर नाव में वोटिंग करने की भी सुविधा होगी..

डेस्टिनेशन वेडिंग एक अच्छा प्लान हो सकता है सरसी आइसलैंड रिसोर्ट..

उप मुख्यमंत्री शूक्ला ने कहा कि सरसी आइलैंड में पर्यटक परिवार लेकर आएं और यहां रुके इसके लिए भी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। रीवा से सरसी आइलैंड के आवागमन के सुगमता को बेहतर बनाने के प्रबंध किए जायें। ताकि विंध्य क्षेत्र के अमरकंटक, बाधवगढ़, मैहर, मुकुंदपुर टाइगर सफारी जैसे अन्य पर्यटन स्थल में आने वाले पर्यटक भी सरसी आइलैंड में आयें और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठाएं।।

एमपीएसटीडीसी के प्रबंध निदेशक इलियाराजा टी ने कहा, "इस नए संयोजन के साथ, मध्य प्रदेश पर्यटन का लक्ष्य आगंतुकों को एक सुरम्य सेटिंग में एक विशिष्ट और गहन अनुभव प्रदान करना है।"
रिज़ॉर्ट एक शांत झील (सोन नदी) के बीच एक द्वीप पर स्थित है, जो शांतिपूर्ण विश्राम चाहने वाले मेहमानों के लिए शांत और एकांत वातावरण प्रदान करता है। एमडी इलियाराजा टी ने कहा, "निर्माण प्रक्रिया के दौरान द्वीप की प्राकृतिक सुंदरता को सावधानीपूर्वक संरक्षित किया गया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि रिसॉर्ट अपने परिवेश के साथ सहजता से मिश्रित हो जाए। सरसी रिसॉर्ट में विभिन्न प्राथमिकताओं और बजट को पूरा करने के लिए आवास की एक श्रृंखला होगी।"
आगंतुक 10 सुसज्जित कमरों, सुइट्स और कॉटेज में से चुन सकते हैं, प्रत्येक को आराम और सुविधा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। एमडी इलियाराजा टी ने कहा, भविष्य में और अधिक कमरों का निर्माण किया जाएगा।।

बहुत बहुत शुभकामनायें... 💐💐💐💐
08/09/2024

बहुत बहुत शुभकामनायें... 💐💐💐💐

28/05/2024

क्या खूब कहा उत्तम केवट जी ने।।

06/05/2024

UPSC में चयनित काजल सिंह का एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने किया सम्मान, उल्लेखनीय है कि रैंक के आधर पर काजल का चयन आईपीएस पद के लिए हुआ है,काजल के पिता विजय सिंह कोलगवां थाना में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ है।SP Ashutosh Gupta honored Kajal Singh, who was selected in the UPSC. It's noteworthy that Kajal's selection is for the IPS rank. Kajal's father, Vijay Singh, holds the position of Sub-Inspector at Kolgawan Police Station.
IG Rewa Madhya Pradesh Police

Address

Satna
485001

Telephone

8889595651

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SATNA TOURISM posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SATNA TOURISM:

Share