श्रीJee tour&treval

श्रीJee tour&treval किसी भी प्रकार कीधार्मिक यात्रा ShriJi Tour&Travler is a travel Agency kusumpti shimla - 9.

।राधे राधे ।।कुछ ही दिनों में अमरनाथ की यात्रा की तिथि की घोषणा होंने वाली है  अमर नाथ की यात्रा के इच्छुक लोग अपनी मेडि...
01/04/2023

।राधे राधे ।।
कुछ ही दिनों में अमरनाथ की यात्रा की तिथि की घोषणा होंने वाली है अमर नाथ की यात्रा के इच्छुक लोग अपनी मेडिकल रिपोर्ट ओर आधारकार्ड सहित कार्यालय या watsapp पर सम्पर्क करें । धन्यवाद ।।
सम्पर्क 8091188109 ,9459041195
Shri jee tour&traval parimahal chauk parimahal kusumpti shimla -9

26/03/2023

।।कर्म प्रधान विश्व रची रखा।।
*भुगतान तो सब को करना ही पड़ेगा*
एक बार शंकर पार्वती भ्रमण पर निकले।रास्ते में उन्होंने देखा कि एक तालाब में कई बच्चे तैर रहे थे , लेकिन एक बच्चा उदास मुद्रा में बैठा था।

पार्वती जी ने शंकर जी से पूछा, यह बच्चा उदास क्यों है ?

शंकर जी ने कहा,बच्चे को ध्यान से देखो।पार्वती जी ने देखा, बच्चे के दोनों हाथ नही थे,जिस कारण वो तैर नही पा रहा था। पार्वती जी ने शंकर जी से कहा कि आप शक्ति से इस बच्चे को हाथ दे दो ताकि वो भी तैर सके।

शंकर जी ने कहा,हम किसी के प्रारब्ध में हस्तक्षेप नही कर सकते हैं क्योंकि हर आत्मा अपने कर्मो के फल द्वारा ही अपना प्रारब्ध अदा करती है।

पार्वती ने बार बार विनती की। आखिरकर शंकर जी ने उसे हाथ दे दिए।वह बच्चा भी पानी में तैरने लगा।

एक सप्ताह बाद शंकर पार्वती फिर वहाँ से गुज़रे। इस बार मामला उल्टा था,सिर्फ वही बच्चा तैर रहा था और बाकी सब बच्चे बाहर थे।

पार्वती जी ने पूछा यह क्या है ?

शंकर जी ने कहा,ध्यान से देखो। देखा तो वह बच्चा दूसरे बच्चों को पानी में डुबो रहा था इसलिए सब बच्चे भाग रहे थे।शंकर जी ने जवाब दिया : हर व्यक्ति अपने कर्मो के अनुसार फल भोगता है। भगवान किसी के कर्मो के फेर में नही पड़ते है।उसने पिछले जन्मो में हाथों द्वारा यही कार्य किया था इसलिए उसके हाथ नही थे।हाथ देने से पुनः वह दूसरों की हानि करने लगा है।प्रकृति नियम अनुसार चलती है ,किसी के साथ कोई पक्षपात नही।

"आत्माएँ जब ऊपर से नीचे आती हैं तो अच्छी ही होती हैं,कर्मो अनुसार कोई अपाहिज है तो कोई भिखारी,तो कोई झुग्गी में तो कोई बड़े महलों में रहता है लेकिन सब परिवर्तन शील है।अगर महलो में रहकर या पैसे के नशे में आज कोई बुरा काम करता है लेकिन भुगतान तो सबको करना ही पड़ेगा ।।
।।जय श्री कृष्णा ।।

14/03/2023
जय माता दी
09/03/2023

जय माता दी

Address

कुसुम्पटी परिमहल
Shimla
171009

Telephone

+918091188109

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when श्रीJee tour&treval posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to श्रीJee tour&treval:

Videos

Share

Category