16/06/2024
अपने कलम के माध्यम से गरीबों शोषितो,वंचितों की आवाज उठाकर न्याय दिलाने वाले,भूमाफिया से लड़कर गरीबों का हक दिलाने वाले,भ्रष्टाचार पर लगातार वार करके अभियान के तरीके से भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही कराने वाले ऐसे निर्भीक निडर निष्पक्ष गरीब अमीर की खाई को खत्म कर, हिंदू मुस्लिम की खाई को खत्म कर आपसी सदभाव बनाने वाले,जो भी अपनी समस्या लेकर पहुंचा उसकी आवाज उठाकर न्याय दिलाने वाले भाई अरविन्द मिश्र जी के उप चुनाव में आप सभी के आशीर्वाद की जरूरत हैं। आप सभी के साथ व आशीर्वाद से आगे चल कर और भी मजबूती से आप की आवाज उठेगी इस लिए आप सभी ऐसे निष्पक्ष पत्रकार को इस उप चुनाव में अपना आशीर्वाद जरूर दे🙏🙏🙏