Excel College of Higher Education

  • Home
  • Excel College of Higher Education

Excel College of Higher Education Counseling & Admission Centre for SVNU, RKDF and KSOU University. visit http://www.excelcollegeindia. Working candidates can get on-line help.

Students come to our information centre and take benefit of education counseling like books, case studies, seminars, discussions, suggestions etc.

Counseling12वीं के बाद कैरियर बनाने के लिए क्या पढ़ें ?हमने इंजीनियर भी देखे हैं, डॉक्टर भी देखे हैं, अन्य भी देखे हैं, ह...
11/08/2021

Counseling
12वीं के बाद कैरियर बनाने के लिए क्या पढ़ें ?

हमने इंजीनियर भी देखे हैं, डॉक्टर भी देखे हैं, अन्य भी देखे हैं, हर क्षेत्र में रोजगार भी हैं, बेरोजगार भी हैं. इसलिए बिना जादा चिंता किए, आप वही पढ़ें जिसमे आपकी रुचि हो, जो आपको अच्छा लगता हो, जिसमे इंटरेस्ट आता हो. स्किल्स व ओवरऑल पर्सनालिटी डेवलपमेन्ट पर भी ध्यान दें. अगर आप जंगल मे हैं तो आपको रास्ते स्वयं खोजने पड़ेंगे. इसलिए रास्ते खोजते रहिए. जो रास्ते खोजते हैं उन्हें सफलता जरूर मिलती है. 7/7

Counseling12वीं के बाद क्या पढ़ें कि जादा पैसा कमाएं ?पैसा कमाने के लिए या तो नौकरी करनी होगी या  व्यवसाय करना होगा. अगर ...
10/08/2021

Counseling

12वीं के बाद क्या पढ़ें कि जादा पैसा कमाएं ?

पैसा कमाने के लिए या तो नौकरी करनी होगी या व्यवसाय करना होगा. अगर एग्रीकल्चर है तो इसे भी व्यवसाय जैसे करना होगा. नौकरी या व्यवसाय दोनों के लिए नॉलेज के साथ साथ हुनर या स्किल्स चाहिए. 100% नॉलेज व 0% स्किल्स नही चलेगा. 100% स्किल्स व 0% नॉलेज भी नही चलेगा. दोनो का होना जरूरी है.

स्किल वाले डिग्री कोर्स करें या डिग्री के साथ साथ स्किल्स वाले कोर्स करें.

इससे आप को नौकरी मिलने में आसानी होगी. बिजनेस या व्यवसाय या स्व-व्यवसाय करने में भी आसानी होगी. इसी से आपको सफलता मिलेगी. 6/7

Counseling*12वीं साइंस (PCB) के बाद क्या पढ़ें ?*PCB का मतलब फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी है. ऐसे अधिकतर स्टूडेंट्स की ...
09/08/2021

Counseling

*12वीं साइंस (PCB) के बाद क्या पढ़ें ?*

PCB का मतलब फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी है. ऐसे अधिकतर स्टूडेंट्स की पहली पसंद मेडिकल साइंस होती है जैसे कि एलोपैथी MBBS, आयुर्वेदिक BAMS, होम्योपैथी BHMS, डेंटल BDS. दूसरी बड़ी पसंद D.Pharma या B.Pharma है. आजकल पैरामेडिकल स्टाफ जैसे कि लैब technician, पैथोलॉजी, मेडिकल मशीन ऑपरेटर, ... आदि स्टाफ की मांग बढ़ गई है. इसमे लोग डिप्लोमा डिग्री कर रहे हैं. नर्स के लिए नर्सिंग कोर्स करें. इंडस्ट्री वर्क, टीचर व रिसर्च के लिए BSc करें.

*12वीं साइंस (PCB) के बाद पढ़ाई के ऑप्शन्स क्या हैं ?*

मेडिकल, फार्मेसी, पैरामेडिकल, नर्सिंग, बीएससी, एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर , फिजियोथेरेपी BPT, नेचुरोपैथी BNYS, योग एंड हेल्थ, डाइटिशियन, हॉस्पिटल मैनेजमेंट आदि स्टूडेंट्स के पसंदीदा ऑप्शन्स हैं. अगर लाइन बदलनी हो तो कंप्यूटर्स BCA, मैनेजमेंट BBA, टीचिंग BSc-BEd, Law BA-LLB, फैशन डिज़ाइन, जर्नलिज्म आदि अच्छे ऑप्शन्स हैं. जरूरत के अनुसार BA, BCom व अन्य ऑप्शन भी ओपन है.

---------

*Counseling**12वीं साइंस (PCM) करने के बाद आगे क्या पढ़ सकते हैं, क्या कर सकते हैं?* PCM का मतलब फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ...
08/08/2021

*Counseling*

*12वीं साइंस (PCM) करने के बाद आगे क्या पढ़ सकते हैं, क्या कर सकते हैं?*

PCM का मतलब फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स. 12th PCM के बाद, अधिकतर स्टूडेंट इंजीनियरिंग करना चाहते हैं. P अच्छा हो तो इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकॉम बढ़िया चॉइस होती है, C अच्छा हो तो केमिकल, सिविल, जियोलॉजी, टेक्सटाइल बढ़िया चॉइस है, M अच्छा हो तो मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर आदि बढ़िया है. अगर सभी विषय लगभग बराबर अच्छे लगते तो कोई भी ट्रेड चुनें.

*इंजीनियरिंग के अतिरिक्त, दूसरे क्या ऑप्शन हैं ?*

डिप्लोमा इन फार्मेसी या बैचलर इन फार्मेसी कर सकते हैं. इसे करने के बाद आप मेडिकल स्टोर चला सकते हैं, फार्मेसी कंपनी में काम कर सकते हैं. B.Sc. कर सकते हैं व इंडस्ट्री में काम कर सकते हैं, रिसर्च वैज्ञानिक बन सकते हैं. इंटीरियर डिज़ाइन में डिप्लोमा या डिग्री कर सकते हैं. आर्किटेक्चर में B.Arch. डिग्री कर सकते हैं. BBA (मैनेजमेंट), जर्नलिज्म व मास मीडिया, BSc कंप्यूटर या IT या BCA, BSc-BEd कर सकते है.

*12वीं साइंस (PCM) करने के बाद, क्या लाइन बदल सकते हैं, साइंस छोड़कर दूसरे कौन से ऑप्शन हैं, क्या पढ़ सकते हैं, क्या कर सकते हैं?*

कई स्टूडेंट 12वीं में साइंस पढ़ते हैं पर बाद में उन्हें लगता है कि मैथमेटिक्स या फिजिक्स में उनकी बहुत रुचि नही है, वो बदलाव चाहते हैं. BA, BCom, BBA (Management), BCA, BA-Journalism and Mass Media, BBI - Insurance, BA-LLB, BA-BEd (Teaching), BSW (Social Works) आदि कई ऑप्शन हैं, जिन्हें रुचि के अनुसार चुना जा सकता है व उस क्षेत्र में भविष्य बनाया जा सकता है.

4/7

07/08/2021

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Excel College of Higher Education posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Excel College of Higher Education:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Travel Agency?

Share