08/08/2021
*Counseling*
*12वीं साइंस (PCM) करने के बाद आगे क्या पढ़ सकते हैं, क्या कर सकते हैं?*
PCM का मतलब फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स. 12th PCM के बाद, अधिकतर स्टूडेंट इंजीनियरिंग करना चाहते हैं. P अच्छा हो तो इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकॉम बढ़िया चॉइस होती है, C अच्छा हो तो केमिकल, सिविल, जियोलॉजी, टेक्सटाइल बढ़िया चॉइस है, M अच्छा हो तो मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर आदि बढ़िया है. अगर सभी विषय लगभग बराबर अच्छे लगते तो कोई भी ट्रेड चुनें.
*इंजीनियरिंग के अतिरिक्त, दूसरे क्या ऑप्शन हैं ?*
डिप्लोमा इन फार्मेसी या बैचलर इन फार्मेसी कर सकते हैं. इसे करने के बाद आप मेडिकल स्टोर चला सकते हैं, फार्मेसी कंपनी में काम कर सकते हैं. B.Sc. कर सकते हैं व इंडस्ट्री में काम कर सकते हैं, रिसर्च वैज्ञानिक बन सकते हैं. इंटीरियर डिज़ाइन में डिप्लोमा या डिग्री कर सकते हैं. आर्किटेक्चर में B.Arch. डिग्री कर सकते हैं. BBA (मैनेजमेंट), जर्नलिज्म व मास मीडिया, BSc कंप्यूटर या IT या BCA, BSc-BEd कर सकते है.
*12वीं साइंस (PCM) करने के बाद, क्या लाइन बदल सकते हैं, साइंस छोड़कर दूसरे कौन से ऑप्शन हैं, क्या पढ़ सकते हैं, क्या कर सकते हैं?*
कई स्टूडेंट 12वीं में साइंस पढ़ते हैं पर बाद में उन्हें लगता है कि मैथमेटिक्स या फिजिक्स में उनकी बहुत रुचि नही है, वो बदलाव चाहते हैं. BA, BCom, BBA (Management), BCA, BA-Journalism and Mass Media, BBI - Insurance, BA-LLB, BA-BEd (Teaching), BSW (Social Works) आदि कई ऑप्शन हैं, जिन्हें रुचि के अनुसार चुना जा सकता है व उस क्षेत्र में भविष्य बनाया जा सकता है.
4/7