![क्या तेज़ चलने से बस का एक्सल टूट जाता है? बीते दिनों हिमाचल पथ परिवहन निगम धर्मपुर डिपो की चलती बस के पिछले दोनों टायर ...](https://img3.travelagents10.com/720/170/750668417201709.jpg)
25/04/2024
क्या तेज़ चलने से बस का एक्सल टूट जाता है?
बीते दिनों हिमाचल पथ परिवहन निगम धर्मपुर डिपो की चलती बस के पिछले दोनों टायर खुल गए। परिवहन निगम ने चालक पर ओवर स्पीड का मामला बना कर सस्पेंड कर दिया।
परिवहन निगम की पुरानी बसों की हालत तो आप जानते हैं। लोकल रूट पर 10-15 साल पुरानी बसें चल रह हैं और डिपुओं में न पूरे मैकैनिक हैं न पूरे कलपुर्जे। चालक का कार्य बस चलाना है और जब भी चालक को बस में खराबी महसूस होती है तो उसे ठीक करना मैकेनिक का कार्य है। साथ ही ऊपर बैठे अधिकारियों को कलपुर्जो की availability को निश्चित करना है और बस की फिटनेस भी उन्ही की ज़िम्मेदारी है। हर वर्ग के सहयोग से ही कोई भी निगम या दफ्तर सुचारू रूप से चलेगा । किसी एक की लापरवाही जान और माल के नुकसान का कारण बन सकती है जिसके कारण एक नही बल्कि कई परिवार प्रभावित होते है।
यहाँ राजनीतिक लाभ के लिए नए नए बस डीपू बनाए जा रहे हैं और सम्पूर्ण सुविधाएं किसी एक में भी नहीं। न यहाँ बसें पूरी, ना चालक पूरे, ना परिचालक पूरे।
क्या परिवहन निगम में ऐसा प्रावधान है, कि बस में खराबी हो तो चालक उसे चलाने के लिए मना कर दे? बिलकुल नहीं! उसे बस को ठीक या यूँ कहो कि कोई जुगाड़ करके भी बस को रूट पर चलाना ही पड़ता है। अगर कोई हादसा हो जाए तो सारी ज़िम्मेदारी चालक या परिचालक पर आ जाती है।