03/10/2022
और फिर लोग भौंकते हैं कि सरकार निजीकरण क्यों कर रही है। लगता है ऐसे लोगों को अब समझ आ गया होगा कि निजीकरण क्यों जरूरी है ?
सरकारी नौकरियां ज्यादातर आरक्षण की भेंट चढ़ जाती हैं व बची खुची में से अधिकांश भाई भतीजावाद की झोली में चली जाती है और सरकारी नौकरी लगते ही लोग जमाई राजा बन जाते हैं। अब जमाई राजा तो काम करेंगे नहीं। इसलिए निजीकरण आवश्यक है।