Ayodhya Darshan : अयोध्या दर्शन

  • Home
  • Ayodhya Darshan : अयोध्या दर्शन

Ayodhya Darshan : अयोध्या दर्शन Ayodhya Darshan provides information regarding tourist places nearby Ayodhya and their significance.
(1)

This also provides all tour, travel and safe, secure and pleasant stay here.

श्रीमद्भागवत की कथा अनुसार श्री हिरण्यगर्भ से आदिनारायण और शेषनारायण दोनों एक साथ प्रकट होते हैं, इसलिये लक्ष्मणजी शेषना...
30/10/2024

श्रीमद्भागवत की कथा अनुसार श्री हिरण्यगर्भ से आदिनारायण और शेषनारायण दोनों एक साथ प्रकट होते हैं, इसलिये लक्ष्मणजी शेषनारायण के रूप में भगवान् के सहोदर हैं, यानी भाई "निज जननी के एक कुमारा" यह जो बोला गया, यहाँ पर शंका हुई यह तो दो भाई है, दो भाई एक कैसे? प्रकृति से भगवान् का प्राकट्य है और प्रकृति से ही शेषनारायण यानी लक्ष्मणजी का प्राकट्य है, इस नाते से भी भगवान् के सहोदर है।

ॐ हिरण्यगर्भ: समवत्तरताग्रे,भूतस्य जातः पतिरेक आसीत् ।।
सदाचार पृथिवीं धामुतेमाम्, कस्मैदेवाय हविषा विधेम्।।

जिस प्रसाद से भरतजी का जन्म हुआ है उसी प्रसाद से हनुमानजी का जन्म हुआ है, "तुम मम प्रिय भरतहिं सम भाई" यह देह के नाते और अगर उपासना के नाते देखे तो जिस उपासना के भाव में श्रीभरतजी रहते हैं यानी हमेशा श्रीभरतजी की आँखो में आँसू मिलेंगे, उनकी झांकी का दर्शन करोगे तो डबडबाते मिलेंगे, कंपकंपाते होंठ, झुका हुआ सिर।

व्यग्रता, विनम्रता की मूर्ति बिल्कुल रोते हुए उनकी कभी आंखे देखो सूखी नही मिलेगी जैसे मीरा के नेत्र भी कभी सूखे नही मिलेंगे, चैतन्य महाप्रभु के नेत्र भी कभी सूखे नही मिलेंगे, ऐसे ही श्रीभरतजी के भी नेत्र कभी सूखे नही मिलेंगे, ह्रदय में श्रीराम और जानकीजी हैं और लक्ष्मणके ह्रदय में "जासुह्रदय आगार बसहिं राम सर चाप धर"

पुलकगात हिय सिय रघुवीरू।
नाम जीह जपि लोचन नीरू।।

दैन्यता के उपासक हनुमानजी और भरतजी जिनको अपने अन्दर कोई गुण दिखाई ही नही देता, दास भाव के उपासक हनुमानजी साधु हैं और भरतजी भी साधु हैं, भरतजी तो केवल साधु हैं मगर हनुमानजी साधु-संत के रखवाले हैं, "तात भरत तुम सब विधि साधु" और हनुमानजी साधु-संत के रक्षक हैं "साधु संत के तुम रखवाले" और यह दो ही महापुरुष ऐसे हैं जिनकी चर्चा भगवान् करते हैं।

भरत सरिस को राम सनेही।
जगु जप राम रामु जप जेही।।

चौबीस घंटे प्रतिपल, प्रतिक्षण यदि भगवान् किसी का सुमिरन करते हैं तो भरतजी का और जब भगवान् किसी की चर्चा करते हैं तो हनुमानजी की, "तुम मम प्रिय भरतहिं सम भाई" भगवान् ने कहा देखो हनुमान सारा जगत तो मुझे प्रभु पुकारेगा लेकिन आज मेरी घोषणा है कि सारा जगत तुमको महाप्रभु कहकर पुकारेगा, भगवान् श्री रामजी प्रभु हैं और हनुमानजी महाप्रभु है।

इतना बड़ा स्थान, इतनी बडाई हनुमानजी को मिली लेकिन हनुमानजी तो संत है उन्हें अहंकार कभी नहीं हुआ, भगवान् जिसकी प्रशंसा करे उसकी तो बात ही कुछ और है, लेकिन श्रीहनुमानजी प्रशंसा से फूलते नही हैं, हमारी तो कोई यदि ईष्या में भी प्रशंसा कर दे या हमको मूर्ख बनाने के लिए भी प्रशंसा कर दे तो हम फूल कर कूप्पा हो जाते हैं।

भगवान् जिनकी प्रशंसा कर रहे है तो हनुमानजी को प्रसन्न होना चाहिये था लेकिन हनुमानजी एकदम भगवान् के चरणों में गिर पडे, प्रभु रक्षा करो, भगवान् ने कहा क्या बात है, मैं प्रशंसा कर रहा हूँ तुम कहते हो मेरी रक्षा करो।

क्या बात है राक्षसों से अकेले भिड रहे थे लंका में तब तो तुमने नही पुकारा मेरी रक्षा करो और मेरे चरणों में कहते हो कि मेरी रक्षा करो, हनुमानजी ने कहा बडे-बडे राक्षसों से अकेला भिड सकता हूँ मुझे बिल्कुल भय नही लगता, लेकिन प्रशंसा के राक्षस से बहुत भय लगता है।

क्योंकि इसी मुख से आपने एक बार नारदजी की प्रशंसा की थी, नारदजी की प्रशंसा की तो वह बन्दर बन गयें बल्कि मैं तो पहले से ही बन्दर हूँ, मुझे आप अब और क्या बनाना चाहते हो? यह हनुमानजी की दैन्यता है,।

19/10/2024
19/10/2024

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

जय श्रीराम 🙏💐🙏

19/10/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Miku Ojha, Devi Mishra, Adarsh Verma

Ayodhya Darshan : अयोध्या दर्शन के पेज पर आदरणीय  Miku Ojha जीDevi Mishra जीAdarsh Verma जीका हार्दिक स्वागत है।जय श्रीर...
19/10/2024

Ayodhya Darshan : अयोध्या दर्शन
के पेज पर आदरणीय
Miku Ojha जी
Devi Mishra जी
Adarsh Verma जी
का हार्दिक स्वागत है।
जय श्रीराम 🙏🚩🙏
प्रभु श्रीराम आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करें।

19/10/2024
15/10/2024

रसोई से लेकर आसमान तक टाटा का ही राज है
इसे आगे बढ़ाने में रतन टाटा का बहुत बड़ा योगदान है
भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रतन टाटा ने बहुत मेहनत की है
सारा देश आज रतन जी के जाने से दुखी है 😭

15/10/2024

ताज होटल का निर्माण 1903 में हुआ था और इसकी लागत उस समय लगभग 4 करोड़ 21 लाख रुपये थी। यह भारत का पहला पांच-सितारा होटल था। ताज होटल की वास्तुकला मोघल और इतालवी शैली का एक अद्भुत मिश्रण है।

15/10/2024
15/10/2024

"देवदासी बनी महिलाएँ, कहने को तो देव और देवियों से संरक्षित और सामाजिक रूप से सम्माननीय होती हैं, लेकिन उनके गर्भ से पैदा होने वाले बच्चों के पिता के नाम का सरकारी कॉलम कभी नहीं भरा जा सका? भरा गया तो बस माँग में सिंदूर—किसी मूर्ति के नाम का, जिसकी पूजा के लोभ में कितनी ही अछूत समझी जाने वाली जातियों ने अपनी बच्चियों को एक विशेष वर्ग के निजी-महत्त्वकांक्षाओं की झोली में डाल दिया। इन झोलियों पर कितने सिंदूरी दाग़ लगे हैं—गिनना मुश्किल है।"



(पूरा पढ़ने के लिए कमेंट बॉक्स में दिए गए लिंक पर जाएँ)

15/10/2024


Address


Telephone

+9599005839

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ayodhya Darshan : अयोध्या दर्शन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ayodhya Darshan : अयोध्या दर्शन:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Travel Agency?

Share