![हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीती ज़िले में पिन नदी की घाटी में बसे है 17 गाँव, इस पिन वैली का अंतिम गाँव है मुद। पिन नदी के...](https://img3.travelagents10.com/554/206/306927865542068.jpg)
09/11/2023
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीती ज़िले में पिन नदी की घाटी में बसे है 17 गाँव, इस पिन वैली का अंतिम गाँव है मुद। पिन नदी के किनारे पर बसा यह गाँव क़ाज़ा से लगभग 50 किमी है। उस गाँव में लगभग 35 घर हैं लोग है 200। आजकल कुछ होमस्टे भी बन गये हैं तो आप एक सुन्दर सी रात यहाँ बिता सकते हैं। रात में यहाँ से आकाश गंगा के नज़ारे बेहद शानदार दिखते हैं और नदी की आवाज़ कानों में शहद सा घोल देती हैं।कल की रात हम इसी गाँव में रुके थे और आज यहाँ से निकल रहे हैं, आज हम पिन वैली में ही कूँगरी गाँव जाएँगे जहां पिन वैली की सबसे पुरानी मोनेस्ट्री देखेंगे जो आठवीं सदी की बनी हुई है।
SPITI ROAD TRIP ! EP-4 ! KUNGARI VILLAGE ! PIN VALLEY ! यहाँ दूर दूर तक नहीं दिखते गाँव और इंसान !
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीती ज़िले में पिन नदी की घाटी में बसे है 17 गाँव, इस पिन वैली का अंतिम गाँव है मुद। पिन नदी क....