07/02/2021
*अवश्य पढ़ें,अत्यन्त महत्त्वपूर्ण*
*(सफ़ल नेटवर्कर के कलम से)* ✍
*इसको पूरा पढ़िये, क्योंकि आपकी ज़िंदगी बदलने वाली है* 🥘
एक बार एक बेटा अपने पापा के साथ कहीं जा रहा था, रास्ते में बेटे को कुछ कार जाती हुई दिखती हैं जिनके बारे में वो अपने पापा से जानकारी लेता है ।
🚘🚔🚘🚔🚘🚔
बेटा :- पापा ये कार किसकी है ?
*पापा :- इंजीनियर की*
बेटा :- इंजीनियर बनने में कितना टाइम और पैसा लगता है ?
*पापा :- 12th + इंजीनियरिंग = 17 साल, और लगभग +10 लाख रुपए।*
बेटा :- रहने दो पापा।
🚖🚘🚖🚘🚖🚘
👉तभी 1 कार और गुजरती है ।
*बेटा :- ये कार किसकी है ?*
पापा :- डॉक्टर की |
बेटा :- डॉक्टर बनने में कितना समय व पैसा लगता है ?
*पापा :- 12th + 7 साल और लगभग 30 लाख रुपए डाक्टरी करने में।*
बेटा :- नहीं करना, इतने पैसे नहीं हैं हमारे पास ।
🚔🚖🚔🚖🚔🚖
👉तभी 1 कार और गुज़रती है।
*बेटा :- ये कार किसकी है ?*
पापा :- एक उद्योगपति की |
*बेटा :- इसके लिये क्या करना होता है ?*
पापा :- करोड़ों रुपये चाहिये इसके लिये, जो हमारे पास नहीं हैं।
*बेटा :- ठीक है पापा फिर हम ये भी नहीं कर सकते।*
🚘🚔🚘🚔🚘🚔
👉तभी 1 और बहुत बड़ी सी कार गुजरती है |
*बेटा :- पापा ये कार किसकी है ?
*पापा :- (सर नीचे झुका कर बोलते हैं) एक सफ़ल NETWORKING वाले की है।*
बेटा :- इसके लिये क्या करना पड़ता है और इसमें कितने रुपये लगते हैं ? और कितनी पढ़ाई व समय लगता है ?
*पापा :- NETWORKING के लिये किसी डिग्री की* *ज़रूरत नही होती है, ये FREE का बिज़नेस है।* *जोकुछ साल पहले मेरे पास भी कोई लेकर आया था, लेकिन मैंने इसे ग़लत* *(FAKE) समझ कर नहीं किया।*
*क्योंकि मेरे किसी अपनों ने बताया था कि बेकार काम है, इसलिये मैंने इस काम पर विश्वास नहीं किया। मैंने इसको बेकार काम समझ लिया था और आज पुरे देश में लाखों लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं..*
बेटा :- पापा अब मुझे सफल आदमी बनने के राज़ का पता चल गया |
*बेटा :- पापा, अब मैं NETWORKING ही करूँगा और एक सफल आदमी बनकर आपके व अपने सारे सपने पूरे करूँगा, परिवार में उन्नति की गंगा बहाऊँगा, और लोगों को भी रोज़गार देने का माध्यम बनूँगा।👇
तो दोस्तों, 🧒🏻👩🏻🧑🏻👩🏻🦱🧔🏻👴🏻आप लोग अब भी जाग जाओ ।
नहीं तो पता चलेगा आने वाले सालों में आपके घर पर *कार* नहीं *बेकार* होंगे।
*जितनी जल्दी पहला क़दम, दूरी मंज़िल की उतनी ही कम*
👇🏻🤝🏻🏃🏼
*TNM :-VAIBHAV BIJLWAN
*DEHRADUN (UK
*C/W:-7302783595
(Founder Member of travelsnmore 🇮🇳)
*Registration link👉🏻
https://travelsnmore.com/admin/Registrationc/new_regc?regid=TNM73487701
*Website Link👉🏻
https://www.travelsnmore.com
Planning a vacation doesn’t have to be a pain. That’s why we want to show you a great system you can use to plan the perfect trip.