25/11/2024
आम सूचना
केकड़ से जोधपुर के लिए नई स्लीपर कोस बस सेवा की शुरुआत हुई है सुबह 7:00 बजे केकड़ से रवाना होगी जो 12:30 जोधपुर पहुंचेगी तथा जोधपुर से वापस 4:15 बजे रवाना होगी जो बाडमेर 8:00 बजे पहुंचेगी तथा वापस केकड़ रात को 10:00 बजे पहुंचेगी।
रूट :- केकड़ से जालबेरी, बामणोर, बाछड़ाऊ, बाड़मेर, बायतु, बालोतरा, होते हुए जोधपुर जाएगी।
बस मोबाईल नम्बर 9461745197, 8000037488