आपके अपने जवाई एरिया , सुमेरपुर, शिवगंज और आसपास को समर्पित पेज
10/12/2022
कितना किस्मत वाला होगा वो बेटा , जिसे लगता होगा पिता को गले लगाना क्या बड़ी बात है ।
हमसे तो ना हो पाया।
💜💙💚❤️
09/12/2022
वर्ष 1971 के #भारत पाक युद्ध में पश्चिम (राजस्थान) के मोर्चे पर छाछरो की ऐतिहासिक जीत के हीरो थे #बागी #बलवंतसिंह #बाखासर #चौहान ....
डाकू बलवन्तसिंह के नाम की धमक उन दिनों रेगिस्तान में गूंजा करती थी ....
राजस्थान की गुजरात से लगी सीमा कच्छ रण से लेकर राजस्थान के जालौर सांचौर बाड़मेर और बाड़मेर की सीमा से लगे पाकिस्तान के सिंध में 100 किलोमीटर भीतर तक डाकू बलवन्तसिंह बाखासर का खौफ था ....
बलवन्तसिंह रेगिस्तान के रॉबिनहुड के नाम से विख्यात थे ....
सांचौर में प्रतिवर्ष लगने वाले माता के मेले में बलवन्तसिंह ऊंटों पर बैठ कर वहां आये श्रद्धालुओं की रक्षा एवं सहायता किया करते थे ....
बलवन्तसिंह पर लूट के अनेक मामले गुजरात राजस्थान एवं सिंध/पाकिस्तान के थानों में दर्ज थे ....
वर्ष 1968 में बाड़मेर के बड़े कांग्रेसी नेता की हत्या के बाद राजस्थान सरकार ने बलवन्तसिंह के एनकाउंटर के ऑर्डर जारी कर दिए थे ....
इन्हीं डाकू बलवन्तसिंह ने 1971 के युद्ध में भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देशभक्ति का परिचय दिया कि सरकार ने उनके खिलाफ सारे पुलिस मामले माफ कर इनको दो हथियारों का लाइसेंस दे दिया और उसके बाद बलवन्तसिंह बाखासर भारतीय सेना के हीरो बन गए ....
भारत-पाक युद्ध 1971 के दौरान बाड़मेर सीमा की कमान जयपुर महाराजा ब्रिगेडियर कर्नल सवाई भवानीसिंह जी जयपुर के पास थी .... वे यहां गुजरात से सटे बाखासर रण इलाके में पहुुंचे .... रण के इस क्षेत्र में रास्ता ढूंढना और आगे बढऩा मुश्किल था ....
उस वक्त बाखासर में डाकू बलवंतसिंह बाखासर का रौब था .... बलवन्तसिंह यहां से पाकिस्तान के छाछरो तक आते-जाते रहते थे ....
देश की लड़ाई में ब्रिगेडियर भवानीसिंह जी ने बलवंतसिंह को याद किया क्योंकि बलवन्तसिंह रेगिस्तान के इलाके के चप्पे-चप्पे से और यहां के रेगिस्तानी जीव जंतुओं ज़हरीले सांपों बिच्छुओं वनस्पतियों से भलीभाँति वाकिफ थे ....
फिर बलवन्तसिंह ने देश के लिए हथियार हाथ में थाम लिए और भारतीय सेना के साथ युद्धभूमि में रवाना हो गए ....
रेगिस्तान की रणभूमि में सामने पाकिस्तान की #टैंक #रेजिमेंट थी ....
भवानीसिंह और बलवंतसिंह ने चतुराई बरतते हुए अपनी जीप जोंगा के साइलेंंसर खोल दिए इससे इनकी जीप जोंगा की आवाज ऐसी हो गई जैसे सामने भी टैंक रेजिमेंट ही हो .... इससे पाक सेना ठिठक गई .... मौका मिलते ही डाकू बलवन्तसिंह ने अदम्य साहस दिखा भवानीसिंह के साथ रहते हुए दुश्मन के छक्के छुड़ा दिए और पाकिस्तान के छाछरो तक भारतीय सेना पहुंच गई ....
बलवन्तसिंह पाकिस्तानी क्षेत्र की सीमा के भीतर 100 किलोमीटर के दायरे से अच्छी तरह वाकिफ थे वो यहां लूट के लिए अक्सर आते जाते रहते थे .... यहां कर्नल भवानीसिंह जी ने एक बटालियन व चार जोंगा जीप बलवन्तसिंह को सौंप दी .... फिर बलवंतसिंह बटालियन को लेकर पाक के छाछरो तक घुस गए उनके साथ ही भवानीसिंह जी ने पाक सेना पर धावा बोल दिया और फिर पाकिस्तान की छाछरो चौकी व 100 गांवों को अपने कब्जे में लिया ....
युद्धोपरांत लेफ्टीनेंट कर्नल #महाराजा सवाई #भवानी_सिंह जी को मिला महावीर-चक्र ....
डाकू बलवन्तसिंह बाखासर बने इस जीत के हीरो ....
तत्कालीन #प्रधानमंत्री श्रीमती #इंदिरा गांधी ने डाकू बलवन्तसिंह बाखासर की देशभक्ति वीरता कर्तव्यपरायणता एवं राष्ट्र के प्रति उनकी निष्ठा देखते हुए उनके सारे मुकदमे वापस ले लिए एवं उनको दो हथियारों के लाइसेंस प्रदत्त किये ....
लेफ्टीनेंट कर्नल महाराजा सवाई भवानीसिंह जी की सैन्य यूनिट ने अपनी ग्लोरी में डाकू बलवन्तसिंह को अपना हीरो बताया है!! ....
साभार- रितेश प्रज्ञांश
09/12/2022
तंदूरी रोटी के लिए जंग लड़ने का समय आ गया है ।🤣🤣
08/12/2022
😆🤣🤣🤣
ऐसा भी होता है यारो ??
23/11/2022
क्या आपने कभी इस सफारी की सवारी की है ।
या घर की मुर्गी दाल बराबर है ।
23/11/2022
कोई जगह इतनी सुंदर केसे हो सकती है ।
बोलो हर हर महादेव। ❤️🙏😌
22/11/2022
कुछ स्टूडेंट्स द्वारा एक प्रेगनेंट कुतिया को पीट पीट कर मार दिया गया 😔😔... सिर्फ सिक्षा नही संस्कार भी जरूरी ।
21/11/2022
अपनी आखों के तारे के लिए चांद पे जमीन ....
18/11/2022
एक ग्रहणी का कार्य एक 24 घण्टे की फैक्ट्री जैसा है कभी कोई छुट्टी नही , हम तो फिर भी मन ना हो तो काम को टाल देते है पर ये परिवार के लिए हर दिन लगातार 365 दिन काम करती है । सभी ग्रहणियो को सादर प्रणाम
🙏🏻🙏🏻🙏🏻
18/11/2022
एक बहोत अजीब पर सही बात है की काफी लोग अपनी लड़कियों की शादी यह कह के सुमेरपुर -शिवगंज में नही करते की छोटी जगह है ... पर छोटी जगह से संस्कारी बहु जरूर चाहते है ।
🤔🤔
18/11/2022
मोहनजोदरो और हड़प्पा की खुदाई में पाईं गई सड़के । 🤣🤣🤣🤣
17/11/2022
कठिन समय व्यक्ति को तब परेशान नही करता जब वो कठिन होता है
कठिन समय व्यक्ति को तब तकलीफ देता है जब संसार को पता लग जाए की इस व्यक्ति का समय कठिन है।
(आशुतोष राणा)
17/11/2022
किस्सा कुर्सी का... 💺
तभी सोचू आज लोग कुर्सी के लिए क्या क्या करते है । 😁😁
17/11/2022
जो चाहिए वो है नही
जो है वो चाहिए नही
(इन दो वाक्यों के बीच जीवन निकल जाता है)
16/11/2022
जिंदगी की कश्मकश से अब थकान होने आई है।
चल यार घर चल अब शाम होने आई है ।
16/11/2022
सिर्फ 30?इससे ज्यादा लोग तो हमारे परिवार में होते है । 😁😁
16/11/2022
मैं और मेरी तनहाई...
15/11/2022
लो सा हो गए हम 8 अरब इस धरती पर । जिन्होंने भी इसमें सहयोग किया है उन सब को बधाई 😆😆
जन्म देना जिम्मेदारी नहीं , पालना जिम्मेदारी का काम है ।
जिन्हे समझ आए वो ठीक ना आए वो लगे रहो 🤣🤣
15/11/2022
जंगल में मंगल ...
जवाई के सबसे प्रसिद्ध रिसॉर्ट सुजान जवाई जहा पे राजनीति एवम फिल्म जगत की बड़ी बड़ी हस्तियां शिरकत करने आती रहती है ।
PC-INTERNET
14/11/2022
हमारे यहां तो पार्षद साहब भी 4 चमचे साथ लेकर घूमते है 🤣🤣
वैसे हमारे देश में ही साइकल की इज्जत कम है । कई विकसित देशों में आम नागरिक साइकल का ही इस्तमाल करते है ।
हमारे यहां अगर कोई नगरसेठ साइकल लेके बाजार में निकले तो लोग सोचते है .. "लागे पार्टी उठी पी है"😆😆😆
14/11/2022
तेरी रातों के तो बहोंत किस्से सुने है
पर तेरी सुबह के भी जलवे कम नहीं
सुमेरपुर से जवाई के रास्ते का नजारा अलग ही लगता है। है ना ?
पेड़ नही काटने चाहिए थे। 😔
Pc- Kailash K Soni
14/11/2022
रोज़ की इस भागदौड़ में अपने भीतर के बालक तो बस हम सब ने मार ही डाला है ..
याद रहे Reel वाले बाबा ने कहा है जिसकी मस्ती जिंदा है उसकी हस्ती जिंदा है 😃😃
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाए..
13/11/2022
अपनी जड़ों को जाने।
Knowing your Roots is cool ...😊😌
13/11/2022
2km लंबी 🚆 ट्रेन 🙀
अपने यहा तो इस ट्रेन में भी टिकट वेटिंग में ही मिलेगा 😆😆
Be the first to know and let us send you an email when Jawai Mirror posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.