20/08/2022
सक्षम प्रशिक्षण संस्थान द्वारा नौगांव क्षेत्र के सरनोल गांव से सरू ताल जाने वाले मार्ग पर 16 अगस्त से 19 अगस्त चार दिवसीय "पॉलिथीन हटाओ हिमालय बचाओ" अभियान के तहत 10000 फीट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर बुग्याल में आयोजित मेले में क्षेत्रीय विधायक श्री संजय डोभाल जी ने क्षेत्रीय जनता से अपने क्षेत्रीय त्योहारों को परंपरागत रूप से मनाने की प्रथा जारी रखने पर अपनी प्रशंसा जाहिर की । क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने विश्व प्रसिद्ध सरू ताल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का आश्वासन दिया ।संस्था द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की सराहना की । जौनसार बावर क्षेत्र के प्रसिद्ध संगीतज्ञ श्री युद्धवीर सिंह नेगी जी द्वारा अभियान में भाग लिया। उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा हमें अपने बुग्याल की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए । उन्होंने जानकारी दी कि उनके द्वारा सरू ताल पर एक वीडियो जल्द ही जारी किया जाएगा । अभियान के संयोजक श्री संजय द्वारा क्षेत्र में पढ़ने वाली पशु पालकों की छानियों का भी भ्रमण किया गया तथा उन्हें पर्यावरण में उनकी अहम भूमिका से अवगत कराया गया। हिमालय क्षेत्र में बढ़ते जा रहे अजैविक कचरे पर संस्था की चिंता जाहिर की और सभी स्वयं सेवकों, पर्वतारोहियों स्थानीय जनता से वोकल फॉर लोकल की अपील की । अभियान में युद्धवीर सिंह नेगी, श्री तिरेपनसिंह चौहान , विनय , रोहन यादव, कमल कुमार, मुकुल, अमित राजीव, हरीश चौहान, गंभीर जगूड़ी, शैलेंद्र चौहान कुमारी उमा आदि ने भाग लिया।