21/09/2020
दुनिया का सबसे पुराना INS VIRAAT जहाज, जो पिछले 30 वर्षों से भारतीय नौसेना में सेवा दे रहा था, विराट को महज 38 करोड़ रुपये में बेचा गया है और इसे ध्वस्त करने दिया गया है। यदि इसे गुजरात अपने पास रख लेता है, तो यह गुजरात के पर्यटन में एक नया आकर्षण बन जायेगा और अमेरिका एवं यूरोपीय देशों की तरह, यह जहाज देश-विदेश के पर्यटकों के लिए एक नया आकषँण होगा और लोग भारतीय नौसेना से परिचित होगे एवं गर्व से देश की सेना से जुड़ जायेंगे ।
गुजरात में 1600 किमी की समंदर तट है। इस जहाज को एक संग्रहालय में बदल दिया जाये और इस जहाज़ में कैफेटेरिया, सोविनियर शोप , ऑडियो विजुअल थियेटर, फोटो गैलरी, रात की रोशनी और कई अन्य गतिविधियों के द्रारा प्रवासियों के माध्यम से रेवेन्यू जनरेट की जा सकती हैं और जहाज़ को इस ईन्कम से मेईन्टेईन कर सकते है। गुजरात मे ये विराट प्रवासियों के लिए एक विशेष आकर्षण बन सकता है है और रोजगार के अवसर बढ़ते सकते है,तो आइए अपनी विरासत विराट को बचाएं और देश का गौरव बढ़ाने के लिए सहभागी बने.