सरदारगढ़ सनराइज़र्स

  • Home
  • सरदारगढ़ सनराइज़र्स

सरदारगढ़ सनराइज़र्स गढ़ तो सरदारगढ़ जैसा होना चाहिए वर्ना कि

22/03/2020
17/02/2019

*_Ye Sundar Kavita ......har rishtey ke liye sahi hai_*😊

```मैं रूठा, तुम भी रूठ गए
फिर मनाएगा कौन ?

आज दरार है, कल खाई होगी
फिर भरेगा कौन ?

मैं चुप, तुम भी चुप
इस चुप्पी को फिर तोडे़गा कौन ?

हर छोटी मोटी बात को लगा लोगे दिल से,
तो रिश्ता फिर निभाएगा कौन ?

दुखी मैं भी और तुम भी बिछड़कर,
सोचो हाथ फिर बढ़ाएगा कौन ?

ना मैं राजी, ना तुम राजी,
फिर माफ़ करने का बड़प्पन दिखाएगा कौन ?

डूब जाएगा यादों में दिल कभी,
तो फिर धैर्य बंधायेगा कौन ?

एक अहम् मेरे, एक तेरे भीतर भी,
इस अहम् को फिर हराएगा कौन ?

ज़िंदगी किसको मिली है सदा के लिए ?
फिर इन लम्हों में अकेला रह जाएगा कौन ?

मूंद ली दोनों में से गर किसी दिन एक ने भी आँखें....
तो कल इस बात पर फिर पछतायेगा कौन ?```

*_Respect each other_*
*_Ignore mistakes_*
*_Avoid ego_*
💐💐💐💐💐💐💐💐💐

09/12/2018

WHO WILL WIN IN RAJASTHAN ELECTION ?????

13/09/2016

*_Yeh Sundar Kavita ......har rishtey ke liye sahi hai_*😊

```मैं रूठा, तुम भी रूठ गए
फिर मनाएगा कौन ?

आज दरार है, कल खाई होगी
फिर भरेगा कौन ?

मैं चुप, तुम भी चुप
इस चुप्पी को फिर तोडे़गा कौन ?

हर छोटी मोटी बात को लगा लोगे दिल से,
तो रिश्ता फिर निभाएगा कौन ?

दुखी मैं भी और तुम भी बिछड़कर,
सोचो हाथ फिर बढ़ाएगा कौन ?

ना मैं राजी, ना तुम राजी,
फिर माफ़ करने का बड़प्पन दिखाएगा कौन ?

डूब जाएगा यादों में दिल कभी,
तो फिर धैर्य बंधायेगा कौन ?

एक अहम् मेरे, एक तेरे भीतर भी,
इस अहम् को फिर हराएगा कौन ?

ज़िंदगी किसको मिली है सदा के लिए ?
फिर इन लम्हों में अकेला रह जाएगा कौन ?

मूंद ली दोनों में से गर किसी दिन एक ने भी आँखें....
तो कल इस बात पर फिर पछतायेगा कौन ?```

*_Respect each other_*
*_Ignore mistakes_*
*_Avoid ego_*
💐💐💐💐💐💐💐💐💐

23/01/2016

दुर्योधन और राहुल गांधी -
दोनों ही अयोग्य होने पर भी सिर्फ राजपरिवार में पैदा होने के कारन शासन पर अपना अधिकार समझते हैं।

भीष्म और आडवाणी -
कभी भी सत्तारूढ़ नही हो सके फिर भी सबसे ज्यादा सम्मान मिला। उसके बाद भी जीवन के अंतिम पड़ाव पे सबसे ज्यादा असहाय दिखते हैं।

अर्जुन और नरेंद्र मोदी-
दोनों योग्यता से धर्मं के मार्ग पर चलते हुए शीर्ष पर पहुचे जहाँ उनको एहसास हुआ की धर्म का पालन कर पाना कितना कठिन होता है।

कर्ण और मनमोहन सिंह -
बुद्धिमान और योग्य होते हुए भी अधर्म का पक्ष लेने के कारण जीवन में वांछित सफलता न पा सके।

जयद्रथ और केजरीवाल-
दोनों अति महत्वाकांक्षी एक ने अर्जुन का विरोध किया दूसरे ने मोदी का। हालांकि इनको राज्य तो प्राप्त हुआ लेकिन घटिया राजनीतिक सोच के कारण बाद में इनकी बुराई ही हुयी।

शकुनि और दिग्विजय-
दोनों ही अपने स्वार्थ के लिए अयोग्य मालिको की जीवनभर चाटुकारिता करते रहे।

धृतराष्ट्र और सोनिया -
अपने पुत्र प्रेम में अंधे है।

श्रीकृष्ण और कलाम-
भारत में दोनों को बहुत सम्मान दिया जाता है परन्तु न उनकी शिक्षाओं को कोई मानता है और न उनके बताये रास्ते का अनुसरण करता है।

--यह है भारत और महाभारत
#

26/09/2015

1. राहुल गांधी यह जानकर काफी हैरान हैं कि सौरभ गांगुली कैब के अध्यक्ष कैसे हो सकते हैं, क्योंकि कैब का तो ड्राइवर होता है!

2. सोमनाथ भारती को लेकर हैरानी इस बात की है कि जो आदमी केजरीवाल के अंडर काम कर चुका है, वह जेल जाने से क्यों डर रहा है?

3. अमेरिका में मोदी से किसी ने पूछा, ...और बताइए, इंडिया में आजकल क्या चल रहा है?

मोदी: मैं क्या बताऊं भाई, मुझे तो खुद इंडिया गए कई महीने हो गए।

4. अमेरिका गए टीवी पत्रकारों की एक्साइमेंट देखकर अंदाज़ा लगाना मुश्किल है कि वह मोदी के अमेरिका आने पर खुश हैं या खुद अमेरिका जाकर!

5. दिग्विजय सिंह उस समय काफी नाराज़ हो गए, जब किसी ने उन्हें 'बकर' ईद की बधाई दे दी।

6. केजरीवाल जी अगर स्पिनर होते तो एक ही गेंद पर स्ट्राइकर और नॉन स्ट्राइकर दोनों को आउट कर देते। कारण, उनकी गेंद थप्पा खाने के बाद यू टर्न भी तो करती।

20/08/2015

सब सो गये ख़ुशी-खुशी आपना हाले दिल सुना कर!!

अफ़सोस की मेरा कोई नहीं जो मुझ से कहे

क्यों जाग रहे हो!!

27/07/2015

दिल का दौरा पड़ने से पूर्व राष्ट्रपति
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का सोमवार शाम निधन
हो गया। निधन से पहले 83 साल के डॉ. कलाम
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, शिलॉन्ग में लेक्चर दे
रहे थे। उसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वे
बेहोश हो गए। उन्हें शिलॉन्ग के बेथनी अस्पताल में
भर्ती कराया गया। लेकिन शाम 7.45 बजे अस्पताल
ने उनके निधन की घोषणा की। अस्पताल के
डायरेक्टर डॉ. जॉन ने इस बात की पुष्टि की है।
जॉन ने बताया कि 7 बजे उन्हें अस्पताल के आईसीयू
में भर्ती कराया गया था। कलाम के निधन पर 7 दिन
के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है।

27/07/2015

भारत सरकार से अपील है की अभी-२ पंजाब
में आतंकवादियों द्वारा किये गये हमले से
लड़ने के लिए सेना,कमांडों इत्यादि ना
भेजे जिन-२ सेकुलरों तथा मशहूर हस्तियों ने
अपने AC कमरों में बैठकर आतंकी याकूब मेमन
पर दया दिखाने की चिट्ठी लिखी है उन
सभी महान आत्माओं को वहां भेजा जाए
आतंकवादियों को प्यार से समझाने-बुझाने
और मनाने के लिए

27/07/2015

22/07/2015

Braking newsssssssss

Abhi abhi sutro Se pata chala hai ki......

Kattapa ke khilaf FIR darj ki g*i

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सरदारगढ़ सनराइज़र्स posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Travel Agency?

Share