मस्तान बाबा के २४वें उर्स के मौके किया गया रक्तदान शिविर आयोजन
मस्तान बाबा के 24वें उर्स के मौके पर किया गया रक्तदान शिविर आयोजन
डूंगरपुर
डूंगरपुर में कौमी एकता के प्रतीक हजरत किबला मस्तान बाबा के 24वें उर्स के मुबारक मौके पर एम एम बी ग्रुप की और से सामान्य चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 24 युनिट रक्तदान करवाया गया एवं एम एम बी ग्रुप के सदर नूर मोहम्मद मकरानी ने 24वीं बार रक्तदान किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर विनय पाठक ने शिविर का अवलोकन किया। शिविर में हर्ष वर्धन जैन ने 41वीं बार रक्तदान किया।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का टोंक में किया गया स्वागत
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का टोंक में किया गया स्वागत
जयपुर से मांडलगढ़ प्रोग्राम में जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नेशनल हाइवे बनास नदी के तट पर ढोल नगाड़ों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वगात किया साथ ही लोगो ने माला पहनाकर, साफा बांधकर बधाई दी। इस मौके कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामबिलास चौधरी, जिला महासचिव दिनेश चौरसिया, पूर्व मंत्री जकिया, विकास विजयवर्गीय, सतवीर गुर्जर, कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नाहरगढ़ किले के बाहर लटका मिला एक युवक का शव
मामले को जोड़ा जा रहा फिल्म पद्मावती के विरोध से
जयपुर
पूरे देश में फिल्म पद्मावती को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच आज एक नया मौड़ आ गया है यह विरोध बहुत ही हिंसक होता जा रहा है बतादे कि राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ किले के बाहर एक युवक का शव लटका मिला जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई वही इस घटना को पद्मावती विरोध से जोड़कर भी देखा जा रहा है शव के पास रखे हुए पत्थरों पर पद्मावती विरोध की बातें लिखी हुई है और पत्थरों पर लिखा है कि हम पुतले जलाते नहीं हैं हम पुतले लटकाते है. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को दीवार से उतारा। मृतक की जेब से उसका आधार कार्ड मिला है जिससे उसकी पहचान हो चुकी है मृतक का नाम चेतन सैनी बताया जा रहा है मृतक जयपुर के शास्त्री नगर स्थित नारी का नाका इलाके का रहने वाला है हालांकि अभी यह खुला