AbhiRaj Thakur

  • Home
  • AbhiRaj Thakur

AbhiRaj Thakur Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from AbhiRaj Thakur, Historical Tour Agency, .

28/02/2024
16/02/2024

ब्रेकिंग न्यूज़

पीला गमछा डालने से लोगो को हो रही पीलिया

05/02/2024

अर्कवंशी क्षत्रियो को
जय श्री राम
Everyone

20/01/2024

अरखा स्टेट (ऊँचाहार,रायबरेली यूपी )

अरखा रियासत बैस राजपूतो की रही
बैसवारा की स्थापना सन 1230 ई मे महाराज अभयचन्द्र बैस ने की थी

सन 1920 मे बाबा रामचन्द्र ने अरखा मे किसान सभा की स्थापना की जिसमे रामगोपाल सिंह की प्रमुख भूमिका थी

अरखा रियासत के महाराज श्री हरनारायण सिंह जी ने ऊँचाहार का चौमुखा विकास करवाया जिसमे नेशनल थर्मल पावर और रेलवे स्टेशन और शिक्षण संस्थान प्रमुख है

वर्तमान मे इस रियासत के महाराज राजा अजयपाल सिंह चौहान है वह उत्तर प्रदेश मे विधानसभा के सदस्य रह चुके है

अर्कवंशी आरखा रियासत पर राज्य कोई भी करता हो लेकिन आरखा रियासत अर्कवंशी क्षत्रियों की थी जो कि अर्कवंशी ने बैस राजपूतों को दान में दिया था फिर बैस राजपूतों ने चौहान को दान में दिया था लेकिन आज भी अर्कवंशीओं का नाम आरखा रियासत के द्वारा चल रहा है

अरखा स्टेट इसे अर्कवंशी क्षत्रियों ने बसाया था अर्कवंशी क्षत्रियों को ही स्थानीय बोलचाल की भाषा में यह नाम मिला है अर्क का अपभ्रंश रूप ही अरक बना उसके बाद अरख बना है। अर्क शब्द संस्कृत का एक शब्द हैं जिसका अर्थ होता है सूर्य। सूर्य को संस्कृत में अर्क कहते हैं। इसी अरखा स्टेट में अर्कवंशी क्षत्रियों का ही यह शासित क्षेत्र रहा हैं। अरखा स्टेट नाम से ही पता चल रहा की अर्कवंशी क्षत्रियों से संबंधित हैं और यह अजयपाल सिंह भी अर्कवंशी हैं लेकिन चौहान लिखते हैं।

पृथ्वीराज चौहान को लडने के लिए अर्कवंशी क्षत्रियों का भरपूर समर्थन मिला था और पृथ्वीराज चौहान की सेना में एक ऐसी सेनागणों की संख्या होती थी जिसमें सिर्फ और सिर्फ अर्कवंशी क्षत्रियों को ही स्थान दिया गया था इस सैन्यगण को "अर्क मंडल" कहा जाता है यानी अर्कवंशी क्षत्रियों का ऐसा समूह जिसने पृथ्वीराज चौहान को कई भीषण से भीषण युद्धों में विजय दिलवाई थी।

मुहम्मद गोरी से युद्ध में भी इसी अर्कवंशी क्षत्रियों के "अर्क मंडल" ने मुहम्मद गोरी को कई बार पराजित किया था। लेकिन पृथ्वीराज चौहान के बार बार ऐसे मुहम्मद गोरी को क्षमा दान देने के कारण अर्कवंशी क्षत्रियों ने पृथ्वीराज चौहान के इस निर्णय का बहुत भारी विरोध किया था और पृथ्वीराज चौहान को यह स्मरण करवाया था कि वह आक्रमणकारी है उसे क्षमा दान देना राष्ट्र और प्रजा के लिए हितकारी नहीं हो सकता जिसके बाद अर्कवंशी क्षत्रियों ने अपने "अर्क मंडल" में पृथ्वीराज चौहान के लिए उतनी सहायता नहीं करी जितनी कि पिछली कई भीषण युद्धों में किए थे। जिस कारण से हर बार क्षमा दान देने वाले पृथ्वीराज चौहान को आखिरकार बंदी बना लिया गया (हमने पराजय इसलिए नहीं लिखा क्योंकि अंत में पृथ्वीराज चौहान ने मुहम्मद गोरी को शब्द भेदी बाण मारकर विजय प्राप्त की थी) तो इस तरह से अर्कवंशी क्षत्रियों ने पृथ्वीराज चौहान की सेना में अपना अमूल्य योगदान दिया था लेकिन सैनिकों की आकरण मृत्यु उनके बलिदानों की वीरता और राष्ट्र हित में देखते हुए पृथ्वीराज चौहान की सेना में अपने वीरों की सहभागिता को लेना कुछ सीमा तक कम कर दिया क्योंकि बार बार एक विदेशी आक्रमणकारी को क्षमा दान देना अर्कवंशी क्षत्रियों को कहीं से भी उचित नहीं प्रतीत हो रहा था।

पृथ्वीराज चौहान को अंतिम हिन्दू सम्राट कहा जाता है लेकिन वास्तव में अंतिम हिन्दू सम्राट इसी अर्कवंशी क्षत्रियों के वंशज बने जब दो अर्कवंशी क्षत्रिय बंधु सल्हीय सिंह अर्कवंशी और मल्हीय सिंह अर्कवंशी ने अपने शासन को स्थापित करके दिल्ली कि गद्दी पर बैठे मुस्लिम आक्रमणकारियों की नाक में दम करके रख दिया था। दिल्ली की त्रस्त हो चुकी जनता भाग भाग कर महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी और महाराजा मल्हीय सिंह अर्कवंशी के शासित क्षेत्रों में शरण लेने लगी थी।

Source Rajput's of Avadh 🚩

19/01/2024

किसी भी देश को मुसलमान बनाने में मुसलमानों ने 20 वर्ष नहीं लिए और भारत में 800 वर्ष संघर्ष करने के बाद भी मेवाड़ के शेर महाराणा राजसिंह ने अपने घोड़े पर भी इस्लाम की मुहर नहीं लगने दी..

महाराणा प्रताप, दुर्गादास राठौड़, मिहिरभोज, रानी दुर्गावती, अपनी मातृभूमि के लिए प्राण त्याग दिया..

एक समय ऐसा आ गया था, लड़ते लड़ते राजपूत केवल 2% पर आकर ठहर गए! एक बार पूरा विश्व देखें, और आज अपना वर्तमान देखें! जिन मुसलमानों ने 20 वर्ष में विश्व की आधी जनसंख्या को मुसलमान बना दिया, वह भारत में केवल पाकिस्तान बाङ्ग्लादेश तक सिमट कर ही क्यों रह गए??

राजा भोज, विक्रमादित्य, नागभट्ट प्रथम और नागभट्ट द्वितीय, चन्द्रगुप्त मौर्य, बिन्दुसार, समुद्रगुप्त, स्कन्द गुप्त, छत्रसाल बुन्देला, आल्हा उदल, राजा भाटी, भूपत भाटी, चाचादेव भाटी, सिद्ध श्री देवराज भाटी, कानड़ देव चौहान, वीरमदेव चौहान, हठी हम्मीर देव चौहान, विग्रह राज चौहान, मालदेव सिंह राठौड़, विजय राव लाँझा भाटी, भोजदेव भाटी, चूहड़ विजयराव भाटी, बलराज भाटी, घड़सी, रतनसिंह, राणा हमीर सिंह और अमर सिंह, अमर सिंह राठौड़, दुर्गादास राठौड़, जसवन्त सिंह राठौड़, मिर्जा राजा जयसिंह, राजा जयचंद, भीमदेव सोलङ्की, सिद्ध श्री राजा जय सिंह सोलङ्की, पुलकेशिन द्वितीय सोलङ्की, रानी दुर्गावती, रानी कर्णावती, राजकुमारी रतनबाई, रानी रुद्रा देवी, हाड़ी रानी, रानी पद्मावती, जैसी अनेको रानियों ने लड़ते-लड़ते अपने राज्य की रक्षा हेतु अपने प्राण न्योछावर कर दिए!

अन्य योद्धा तोगा जी वीरवर कल्लाजी जयमल जी जेता कुपा, गोरा बादल, राणा रतन सिंह, पजबन राय जी कच्छावा, मोहन सिंह मँढाड़, राजा पोरस, हर्षवर्धन बेस, सुहेलदेव बेस, राव शेखाजी, राव चन्द्रसेन जी दोड़, राव चन्द्र सिंह जी राठौड़, कृष्ण कुमार सोलङ्की, ललितादित्य मुक्तापीड़, जनरल जोरावर सिंह कालुवारिया, धीर सिंह पुण्डीर, बल्लू जी चम्पावत, भीष्म रावत चुण्डा जी, रामसाह सिंह तोमर और उनका वंश, झाला राजा मान, महाराजा अनङ्गपाल सिंह तोमर, स्वतंत्रता सेनानी राव बख्तावर सिंह, अमझेरा वजीर सिंह पठानिया, राव राजा राम बक्श सिंह, व्हाट ठाकुर कुशाल सिंह, ठाकुर रोशन सिंह, ठाकुर महावीर सिंह, राव बेनी माधव सिंह, डूङ्गजी, भुरजी, बलजी, जवाहर जी, छत्रपति शिवाजी!

इन्ही योद्धाओं की वजह से मात्र एक भारत ही हिंदू देश है..🙏

जय भवानी🚩
⚔️जय राजपूताना ⚔️

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AbhiRaj Thakur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Travel Agency?

Share