Jaunsari

Jaunsari This page all about jaunsar and their culture. Jaunsar-bawar is a hilly region, 85 km from Mussoorie,

साथिओं ये पेज केवल जौनसारी संस्कृति और उनके रहन सहन कि जानकारी प्रदान करता है अगर आप सच्चे जौनसारी है तो कृपया इस पेज को पसंद करे धन्यवाद !

जौनसार बावर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसायी नंदा सिंह नेगी का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर।            सूर्य उत्तराय...
15/01/2024

जौनसार बावर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसायी नंदा सिंह नेगी का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर।
सूर्य उत्तरायण में प्रवेश करते ही इस भीष्म पितामह ने भी अपनी देह त्याग दी। मृत्यु सैया पर लेटे भीष्म पितामाह ने कहा था कि जब सूर्य उत्तरायण में प्रवेश करेंगे तब मैं अपनी देह त्याग दुगा। कुछ ऐसा ही वाक्य प्रसिद्ध व्यवसायी नंदा सिंह नेगी जी के साथ भी हुआ वह कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और आज जब सूर्य देवता उत्तरायण में प्रवेश कर रहे थे तब उन्होंने अपनी देह त्याग दी। वह जौनसार बावर के सच्चे हितेश थे और हमेशा जौनसार बावर को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहते थे।
यह वाक्या 6 जूलाई 2022 का है, जैसे ही मैंने दरवाजा खोला वह तुरंत खड़े हो गए। मैंने पैर छूते हुए कहा! कि आप खड़े क्यों होते हैं? उन्होंने मुस्कुराते हुए बैठने का इशारा किया। 83 वर्ष की आयु में आज भी बिना चश्मे के अखबार पढ़ लेते हैं, जी हां मैं बात कर रहा हूं जौनसार बावर के सुप्रसिद्ध व्यवसायी श्री नंदा जी नेगी जी कीl
कोरोना काल के दौरान कुशल क्षेम पूछने के लिए मैंने एक आध बार दूरभाष पर उनसे बात की थी और उसके पश्चात एक लंबे अंतराल के पश्चात् आज उनसे भेंट करने यात्रिक होटल पहुंचाl श्री नंदा सिंह नेगी जी का जन्म तब हुआ जब यह देश आजाद नहीं था अर्थात 1 जुलाई 1940 को। जौनसार बावर के बागी गांव में श्री नंदा जी नेगी जी का जन्म हुआ । संघर्षमय जीवन के साथ अपने परिश्रम शुरू किया। युवा अवस्था में आए तो कुछ समय के लिए बंदोबस्त के सुदृढ़ीकरण के लिए पटवारी भी रहे और फिर आपने साठ के दशक में ठेकेदारी शुरू की। परिणाम स्वरूप यमुना निर्माण कंपनी, यात्रिक होटल और तमाम प्रतिष्ठान आपने प्रारंभ किए l निर्माण कार्य में आपने विश्वास और प्रतिष्ठा को हमेशा कायम रखा, कार्य की गुणवत्ता एवं तय समय सीमा पर कार्य पूरा करना आपकी पहचान रही हैl इसी का परिणाम है कि आप निरंतर शून्य से शिखर की ओर बढ़ते चले गए ।
शायद ही जौनसार बावर का ऐसा कोई संगठन अथवा नेता होगा जिनको नंदा सिंह नेगी जी ने आर्थिक रूप से सहयोग न किया हो। करोना काल के दौरान लगे लॉकडाउन में जब संकट चरम पर था ऐसे समय में भी श्री नंदा सिंह नेगी जी ने भामाशाह की तरह अपने खजाने की तिजोरी खोल दी और प्रधान मंत्री राहत कोष को ₹ दस लाख दिए l
उम्र के इस पड़ाव में भी जौनसार बावर में क्या हो रहा है ? जौनसार बावर का हित कैसे हो सकता है? इन जैसे तमाम विषयों पर उन्होंने बातचीत कीl मैंने उनसे जिज्ञासावश पूछा कि तब का जौनसार और अब के जौनसार में क्या अंतर है ? बस उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि जमाना बहुत फास्ट हो गया है। अब के छोटे-छोटे बच्चे भी अपने उंगलियों से दुनिया को मुट्ठी में कर लेते हैंl हमारे समय में इतनी तेजी नहीं थी। ठहराव था, लोगों के अंदर स्थायीत्व था परंतु अब किसी के पास फुर्सत नहीं है।
मैंने पूछा आपकी आयु कितनी हो गई है तो उन्होंने हंसते हुए कहा है कि अरे अभी अभी 1 जुलाई को ही तो बच्चों और नाती पोतों ने जन्मदिन मनायाl श्री नंदा सिंह नेगी जी जैसे विरले ही लोग होते हैं जिन्होंने अपने जीवन में अपने परिवार के साथ साथ समाज के उत्थान के लिए भी हर समय अपने दरवाजे खुले रखें।
उनके इस परंपरा को उनके सुपुत्र रमेश नेगी जो ठेकेदारी व्यवसाय के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन वनवासी कल्याण आश्रम में श्रम के साथ-साथ आर्थिक श्रमदान भी कर रहे हैंl दूसरे सुपुत्र दिनेश नेगी जी जौनसार गैस एजेंसी तथा तीसरे सुपुत्र भी उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। श्री नंदा सिंह नेगी जी कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और मकर संक्रांति के सूर्य उत्तरायण में होते ही उन्होंने अपनी देह को त्याग दिया। और वह हमसे हमेशा हमेशा के लिए विदा हो गए।

Chald Maharaj Temple,Village Dasau 🙏🙏
05/05/2023

Chald Maharaj Temple,Village Dasau 🙏🙏

Jai Ho Chalda Maharaj Ki 💐💐💐💐🙏🙏🙏
29/04/2023

Jai Ho Chalda Maharaj Ki 💐💐💐💐🙏🙏🙏

29/04/2023

Jai Ho Chalda Maharaj Ki 🌲💐💐

25/09/2022

🙏🙏

ये भाई अपने जौनसार के दसऊ गांव से है , थोड़ा प्रोमोट करो यार भाई को बहुत अच्छा गाता  है , शेयर करो जौनसार के भाई को बहुत ...
12/09/2022

ये भाई अपने जौनसार के दसऊ गांव से है , थोड़ा प्रोमोट करो यार भाई को बहुत अच्छा गाता है , शेयर करो जौनसार के भाई को बहुत आगे जाएगा 🥰😍

https://youtu.be/Xvmhfhi73GA

So hey guys!!Here is another video cover :)I think I took more than usual time, or idk, because I wasn't at home :DAnyways, here it is noww...Share if you lo...

22/07/2022

👉🏻काण्डा(बावर) की वैष्णवी राणा ने 98% अंको से 12th की परीक्षा पास की साथ ही CLAT 2022 का LAW Entrance एग्जाम भी पास कर पूरे जौनसार बावर का नाम रोशन किया है और ये साबित कर दिया है बेटियों को अवसर दिया जाए तो वो भी किसी से कम नही है!

13/06/2022

मिलिए हमारे कलाकार IAS रणवीर सिंह चौहान जी से जो प्रतिभा के धनि है!
उत्तराखंड के हमारे जौनसार क्षेत्र से आते हैं ,मुझे लगता है जिस भी व्यक्ति में अपने कार्य क्षेत्र के अलावा कोई और हुनर या गुण हो और वो उसको डूब कर करता हो तो वो दिल से भी अच्छा ही होता है और ऐसे लोगों के हुनर को दुनिया के सामने लाना भी चाहिए ताकि आने वाली नस्लें भी कुछ सीखे, वैसे गर्मी की छुट्टियाँ हैं अपने बच्चों के हुनर पर भी नज़र रखें और उन्हें मोटिवेट भी करें 😊🙏

11/06/2022

🥰

गाँव वालों ने खुद अपने हाथों से तोड़े अपने घर. पढ़ने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा. लोहारी ग्रामवासियों ने वो काम किया जो कभी ...
10/04/2022

गाँव वालों ने खुद अपने हाथों से तोड़े अपने घर. पढ़ने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा. लोहारी ग्रामवासियों ने वो काम किया जो कभी कोई सपने में भी करने की नहीं सोच सकता लेकिन ये सपना नहीं हकीकत है. ऐसी बुरी हकीकत जिसका सामना आज 90 परिवार कर रहें हैं.पोस्ट पढ़ते समय,वीडियो देखते समय शायद आँखों से आँसू आये. आपके ये आँसू क्षणिक भर होंगे पर इस गाँव वालों की आंखों में आँसू ताउम्र भर रहेंगे

दिन में आज एक स्टोरी डाली थी. इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता झील के पानी में अपने गाँव को मीटर-दर-मीटर डूबते देखना. इससे पीड़ा दायक कुछ नहीं हो सकता कि अपने ही हाथों अपने आशियाने को तोड़ना

लखवाड़-ब्यासी बांध परियोजना में 6 गाँव जलमग्न होंगे. जिसमें से एक गाँव लोहारी भी है. प्रशासन ने 48 घण्टे में गाँव खाली करने का आदेश दिया.गाँव वालों ने पुरजोर विरोध किया. एक दम से वो कैसे अपना गाँव छोड़ दें लेकिन जब आदेश ऊपर से हो तो जनता की आवाज़ दबा दी जाती है

लोगों ने जैसे-तैसे अपना सामान समेटना शुरू किया. जौनसार में ज्यादातर घर लकड़ी के बने होते. लोगो ने सोचा किसी और जगह जाकर घर बनायेगे तो खिड़की,दरवाजे के लिए लकड़ी का इंतेज़ाम कैसे करेंगे तो उन्होंने अपने घरों से लकड़ी लेने के लिए तोड़ना शुरू किया. जिस घर को बनाने में,बसाने में कितनी पीढ़ी ने मेहनत की होगी आज वो मेहनत पल भर में खत्म हो गयी

एक सुंदर रमणीक गाँव देखते ही देखते उजाड़ बन गया है. JCB अब पत्थर से बने घर भी तोड़ जायेगी. चुनाव से पहले जो नेता इस गाँव के घर-घर में वोट माँगने खड़े थे. आज उनके इस दुःख में कोई भागीदार नहीं है

गाँव वालों ने कुछ दूर एक स्कूल में शरण ली है. खाने-पीने की व्यवस्था नहीं है. लोगों का रो रोकर बुरा हाल है. आखिर हो भी क्यों ना देखते देखते उनका घर चला गया,कुछ समय में गाँव डूब जायेगा

हर बार सिर्फ गाँव नहीं डूबते
साथ डूबती है
एक संस्कृति
एक सभ्यता
एक पहचान
पुरखों की वो धरोहर जो पीढ़ी-दर-पीढ़ी आगे बढ़ती है

लोहारी अब यादों में ❤️

10/04/2022

🙏

VDO में सेलेकशन होने वाले  जौनसार के सभी भाई एवं बहनों को बहुत बहुत बधाई , महासू महाराज की कृपा आप पर सदा ही बानी रहे ! ...
08/04/2022

VDO में सेलेकशन होने वाले जौनसार के सभी भाई एवं बहनों को बहुत बहुत बधाई , महासू महाराज की कृपा आप पर सदा ही बानी रहे !
1-पिंकी तोमर - ग्राम लुदेरा
2-नरेश चौहान -ग्राम कोटुवा
3-नरेश चौहान - ग्राम डेरियो
4-रणबीर चौहान - ग्राम बिसोउ
5-सविता भट्ट - ग्राम खणी
6-नवीन जोशी - ग्राम डागुरा
7-सुनील नेगी - ग्राम ठुरोऊ
8-निकेश नेगी- दोऊ
9-सोनु नेगी - झुटाया
10-मुकेश तोमर - ग्राम मुन्शीगांव
11-ऋषिका चौहान - ग्राम लटोऊ
12-राहुल चौहान - ग्राम लटोऊ
13-सुनीता चौहान - ग्राम लेलटा
14-सुशील - ग्राम दोउ शैली
15-महेंद्र - नगीटूंगरोली

आंचल सिंह (अरू ) सुपुत्री आदरणीय मोहरसिंह राणा व आशा राणा ग्राम रडू देवघार ने MBBS की परीक्षा अच्छे अंको से उत्तीर्ण कर ...
02/04/2022

आंचल सिंह (अरू ) सुपुत्री आदरणीय मोहरसिंह राणा व आशा राणा ग्राम रडू देवघार ने MBBS की परीक्षा अच्छे अंको से उत्तीर्ण कर ली है।
मोर सिंह राणा जी वर्तमान में एलआईसी कार्यालय फैजाबाद में कार्यरत हैं।

02/04/2022

🙏🌹🌸 जौनसार बावरके लिए आज गौरव का पल
आज बैंकिंग क्षेत्र में बहुत सारे बच्चों ने अपना नाम रोशन किया। सभी बच्चे एवं अभिभावक बधाई के पात्र
1 सिमरन तोमर घणता पीएनबी
2 मनीष चौहान, PNB में मैनेजर चयनित, ग्राम - बाडो
3 शुभम बिष्ट, बैंक ऑफ इंडिया में चयनित, ग्राम - ककाड़ी,
4 आयुष बिष्ट ककाडी पीएनबी
5 सार्थक वर्मा PNB में चयनित, ग्राम रावना
6 गंभीर नौटियाल यूनियन बैंक में चयनित , ग्राम - हाजा,
7 शिखर पंवार, बैंक में चयनित, कनबुआ
8 टीना पंवार , बैंक में चयनित, कनबुआ,
9 दिव्या पंवार, बैंक में चयनित, कनबुआ,
10 शुभम तोमर, PNB में चयनित, ग्राम चिबोऊ,
11 सृष्टि चौहान, PNB में चयनित, ग्राम बायला,
12 रूबी तोमर, PNB में चयनित, ग्राम - सकरोल
13 हरविंदर सिंह रावत, विजली विभाग, ग्राम - भुनाड़,
15 संतोषी चौहान, स्टाफ नर्स में चयनित, ग्राम - डीरनाड, 16 *राहुल चौहान सुपुत्र श्री कुन्दन चौहान - लाॅ आफिसर UBI.- कोटा-डिमऊ*

24/03/2022
08/02/2022
26/12/2021

जौनसार बावर के इतिहासकार टीका राम शाह जी के साथ जौनसार बावर पर साक्षात्कार।

एक फ़ौजी और उसके परिवार के भावनात्मक पहलू को बखूबी दर्शाता यह नया जौनसारी गीत देखा।  अति सुन्दर।इस गीत को बनाने वाली पूर...
26/12/2021

एक फ़ौजी और उसके परिवार के भावनात्मक पहलू को बखूबी दर्शाता यह नया जौनसारी गीत देखा। अति सुन्दर।

इस गीत को बनाने वाली पूरी टीम का अभिनंदन👍👍
https://youtu.be/d_iqKhFyX3k

:- :- Singer :- & :- & :- &...

16/12/2021

----------------------------------------------------------------------------
_-------------पहाड़ी नूण की कहानी-----------_
-----------------------------------------------------------------------------
कोई परिवार चाहे पहाड़ में ही रहता हो या फिर पहाड़ से दूर किसी नगर-महानगर में, उसकी पहाड़ी होने की पहचान उसकी रसोई में किसी शीशी या डिबिया में रखे पहाड़ी नूण से ही स्थापित होती है. अगर आप उनके घर गए और आपके सामने प्लेट में कटे अमरूद और उनके साथ एक कटोरी में पहाड़ी नूण परोसा जाए तो आंख मूंद कर भरोसा कर लीजिए कि ये परिवार पहाड़ी ही है और अभी भी पहाड़ के रहन-सहन और खान-पान से वास्ता है.
_---------------------------------------------------------------------------_
पिछले दो दशक में पहाड़ों से पलायन की रफ्तार में तेजी आई है. लोग गांव छोड़कर नगरों-महानगरों में जा बसे हैं. नूण बनाने वाला सिल-बट्टा तो गांव में ही छूट गया, पर पिसी नूण के स्वाद और खुशबू से जुड़ा यादों का संसार शहरों तक साथ खिंचा आया. सिलबट्टा रहा नहीं, शहर की आपाधापी में वक्त मिलता नहीं पर जीभ कहती है-पहाड़ी पिसी नूण हो जाए. निराश न हों, पहाड़ी पिसी नूण के ऐसे शौकीनों के लिए अब “शज्ञारा” पीसी नूण का स्वाद घर घर पंहुचा रहा है।

04/11/2021

।।🧨🌺
आपको सपरिवार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। 🙏🙏


गांव में आजकल घास की कटाई चल रही है , क्या आपने भी कभी घास काटने का अनुभव लिया है ?
12/10/2021

गांव में आजकल घास की कटाई चल रही है , क्या आपने भी कभी घास काटने का अनुभव लिया है ?

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jaunsari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jaunsari:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Travel Agency?

Share