क्यों इस देश मैं, कुछ गिने चुने शहरोंको ही प्रगति का स्त्रोत माना जाता हैं | क्यों हमे अपने प्रगति के लिए मुंबई, पूना, हैदराबाद या दिल्ली की जरुरत पड़ती हैं | क्यों इस देश मैं, बड़े और छोटे शहरोंमै इतना ज्यादा फासला हैं | कुछ लोग राजकीय इच्छाशक्ति के मोहताज हैं तो कुछ अपने आत्मविश्वास से प्रेरित हैं | कुछ लोग मिलने की आशामें जीवन व्यतीत कर रहे हैं, तो कुछ पाने की अविरत कोशिश मैं हैं | अपने शहर के
विकास में राजकीय इच्छाशक्ति का अहम हिस्सा जरुर हैं | पर उससें बढ़कर आपकी इच्छाशक्ति मायने रखती हैं | जगभर के विकसित शहरों के प्रगति में वहा के हर नागरिक के योगदान का सबसे बड़ा हाथ हैं | किसी भी शहरकी समृधी उसके नागरिको की समृधी पर निर्भर करती हैं |
आपके सामने आपका भविष्य फैला है दूर जाने वाली सड़क की तरह | इस सड़क पर महत्वाकांक्षा हैं जिन्हें आप हासिल करना चाहते हैं | इच्छायें हैं, जिन्हें आप पूरा करना चाहते हैं | जिन्होंने अपनी महत्वाकांक्षाये और इच्छाएं पूरी की उनके पास था एक अटूट आत्मविश्वास और धधकती प्रेरणा | यह आत्मविश्वास और प्रेरणा बाहरी परिस्तिथि की मोहताज नहीं बल्कि उनके पहल और जितने की प्रबल इच्छा का प्रकट रूप था | अगर यही आत्मविश्वास और प्रेरणा हमारे शहर के हर व्यक्ति में दिखे तो प्रगति के द्वारा अपने आप खुल जायेंगे | वक्त हैं इन द्वारों को खुलने पे मजबूर करने का | यहा इक़बाल फिल्म की दो पंक्तियाँ याद आती हैं ….
“उम्मीदें आशाये - उम्मीदें आशाये, “गुजरे ऐसी हर रात रात, हो ख्वायीशोसे बात बात”
वक्त हैं एक नयी उड़ान भरने का, वक्त हैं नागपुर को जगाने का |
इसीलिए प्रेरक द्वारा एक प्रेरक प्रयास ....
Confident Nagpur Motivated Nagpur (Movement)
Motivational & Inspirational Event Series
१२ फरवरी, सुबह १०.३० बजे, प्रवेश मूल्य - रु १०० मात्र
प्रेरक प्रयास
-------------------------
१९ फरवरी, शाम ५.०० बजे, प्रवेश मोफत
सहभाग लो, बदलो चीजोंको (नागपुर युवा वर्ग के लिए कार्यक्रम)
-------------------------
२६ फरवरी, शाम ५.०० बजे, प्रवेश मूल्य - रु १०० मात्र
प्रेरक प्रयास
-------------------------
४ मार्च, सुबह १०.३० बजे, प्रवेश मोफत
ख्वाब देखो ख्वाब जियो | - बाराखडी दिल से... के सहयोग से
-------------------------
संपर्क : ९०११०४६२५४ - निखिल, Visit - www.kundangurav.blogspot.com
------------------------------------------------------------------------------------