Suvidhaa ponit,TARANA

  • Home
  • Suvidhaa ponit,TARANA

Suvidhaa ponit,TARANA All types of Travel services Like Rail,Air,Bus Tickets. . Tour Packages and Much More.

27/09/2016

कैंसर के मरीजों के लिए वरदान है ये फल, कीमोथेरेपी से है 10 हज़ार गुना अधिक प्रभावशाली

27/09/2016

कारगर उपाय से मात्र 10 दिन में बाल झड़ना बंद और 30 दिनों में नए बाल आना शुरू हो जायेंगे

आधार कार्ड में गलत छपा हो नाम या पता, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अपडेटपहला स्टेपसबसे पहले http://uidai.gov.in वेबसाइट पर जा...
14/08/2015

आधार कार्ड में गलत छपा हो नाम या पता, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अपडेट

पहला स्टेप
सबसे पहले http://uidai.gov.in वेबसाइट पर जाकर 'आपका आधार' लिंक पर क्लिक करें। नए पेज पर बाईं ओर नीचे की तरफ 'अपडेट योर आधार डाटा' पर क्लिक करें। यहां दिखेगा कि आप क्या-क्या जानकारी अपडेट कर सकते हैं। क्लिक करने पर खुलने वाली विंडो पेज पर "सब्मिट योर अपडेट करेक्शन' पर क्लिक करें।

दूसरा स्टेप
"एंटर योर आधार नंबर" में अपना आधार नंबर डालें। टेक्स्ट वेरिफिकेशन में स्पेशल कैरेक्टर डालें और ओटीपी पर क्लिक करें। इसके अगले पेज पर मोबाइल नंबर डालें। नीचे दी गई टेक्स्ट वाली जगह पर स्पेशल कैरेक्टर डालें। आपके मोबाइल पर ओटीपी का मैसेज आएगा। वह आपको निर्धारित स्थान पर बने बॉक्स में डालना है। इसके बाद आप वेबसाइट पर लॉग इन हो जाएंगे।

तीसरा स्टेप
डाटा अपडेट पर क्लिक करने के बाद प्रोसेस्ड पर क्लिक करिए। जरूरी दस्तावेज यहीं अपलोड करने होंगे। कन्फर्म पर क्लिक करिए। एक पेज खुलेगा फिर बीपीओ सर्विस प्रोवाइडर पर क्लिक करिए। वहां पर एक साइड में एजिस और दूसरी ओर कार्विस लिखा होगा। उसमें किसी भी एक को चुनकर सब्मिट करें। अपडेट होने पर कम्पलीट का मैसेज मोबाइल पर आएगा। जिसमें आपको यूआरएन नंबर मिलेगा।

चौथा स्टेप
अंत में अपडेट स्टेटस पर आधार नंबर और यूआरएन डालें। इसके पूरा होते ही एक मैसेज नजर आएगा "योर रिक्वेस्ट कंपलीट सक्सेसफुल।' फिर इसे साइन आउट करें। शुरू में जहां डाटा अपडेट स्टेटस लिखा है। उस पर क्लिक करने के साथ ही एक बार फिर आधार नंबर एवं यूआरएन डालकर चेक करें। उसमें लिखा आएगा रिक्वेस्ट पेंडिंग। अब आप इंतजार करिए। कुछ समय बाद मोबाइल पर मैसेज के जरिए आधार कार्ड के अपडेट की सूचना आ जाएगी।

पोस्ट करके भी करा सकते हैं अपडेट
> पोस्ट द्वारा आधार कार्ड अपडेट करने के लिए http://uidai.gov.in/images/application_form_pdf यहाँ से फॉर्म डाउनलोड करें।
> Adhar Card Update Form में अपना मोबाइल नंबर डालना अनिवार्य है।
> Aadhar Card Update Form में सबसे पहले जो भी जानकारी जैसे नाम, सरनेम अथवा पता आपको अपडेट करना हैं।
> फिर निर्देश अनुसार अपना Aadhar Card Update Form सावधानी से भरे |
> अब तक Aadhar Card Update Form हिंदी, इंग्लिश, गुजरात, मराठी, उरिया, कन्नड़, मलयालम, तमिल, बंगाली, तेलेगु और पंजाबी भाषा में हैं अपनी सुविधा अनुसार फॉर्म लें। > फॉर्म को लिफाफे में ठीक से बंद करें और उसके ऊपर Aadhar Card Update/Correction लिखना न भूलें।
> फॉर्म में अपना पता, पिन नंबर, जिला सही से भरें। अगर कोई भी परेशानी है तो [email protected]. पर सम्पर्क करें।
> अब उस लिफाफे को इस एड्रेस पर पोस्ट कर दें।
Unique Identification Authority of India
Planning Commission
Government of India
3rd Floor, Tower II
Jeevan Bharati Building
Connaught Circus
New Delhi – 110001
अन्य किसी जानकारी के लिए https://ssup.uidai.gov.in/ssup-home पर विजिट करें |

नया आधार कार्ड बनवाने के लिए क्या करें...
आपके नजदीक जो भी आधार कार्ड बनाने का ऑफिस हो, आपको वहां जाना होगा। इसके लिए कई बार कुछ खास कैंप भी लगाए जाते हैं, जिनमें जाकर आप आधार कार्ड बनवा सकते हैं। एक व्यक्ति के आधार कार्ड की कार्यवाही पूरी करने में लगभग 10 मिनट से 20 मिनट तक का समय लगता है। आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ जानकारियां भी देनी होती हैं।
क्या जानकारियां देनी होती हैं
1- आधार कार्ड बनवाने के लिए सबसे जरूरी होती है आपकी तस्वीर, जो सेंटर पर ही खींची जाती है।
2- आपके फिंगर प्रिन्ट्स भी आधार कार्ड की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बहुत ही जरूरी होते हैं।
3- आधार कार्ड को सुरक्षा के लिहाज से और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सेंटर ही आपका रेटिना स्कैन भी जाता है।
4- पहचान और पते के प्रूफ के तौर पर भी डॉक्युमेंट सेंटर पर ले जाने होते हैं। इनमें पहचान के प्रूफ के तौर पर आपका पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट ले जाना होगा। वहीं पते के प्रूफ के लिए वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली या पानी का बिल काम आ सकता है।
5- आपसे सारी जानकारियां ले लेने के बाद आपको एक एनरॉलमेंट नंबर दे दिया जाता है, जिसके आधार पर आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस भी जान सकते हैं।

30/03/2015

एक अप्रैल से बदल जाएंगी ये चीजें

10 रुपए का होगा रेलवे प्‍लेटफॉर्म टि‍कट

रेलवे ने प्लेटफार्म टिकटों की कीमत को बढाकर दस रुपए कर दिया है और नई दर एक अप्रैल से लागू हो जाएगी। रेल मंत्रालय के मुताबिक एक अप्रैल 2015 से प्लेटफार्म टिकटों की कीमत प्रति टिकट पांच रुपए से बढकर दस रुपए हो जाएगी। रेलवे ने इस बारे में सभी संबधितों को निर्दश दे दिए हैं।

अब 4 माह पहले बुक होगा रेलवे टि‍कट

एक अप्रैल से यात्री अपने ट्रेन टिकटों का आरक्षण चार महीने पहले ही करा सकते हैं, क्योंकि रेलवे ने अग्रिम आरक्षण की अवधि 60 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दि‍या गया है।

मोबाइल से पता करें, आपका आधार कार्ड बैंक से जुड़ा है या नहीं, ये है तरीकाऐसे पता करें बैंक से जुड़ा आधार या नहीं यह पता ...
29/12/2014

मोबाइल से पता करें, आपका आधार कार्ड बैंक से जुड़ा है या नहीं, ये है तरीका

ऐसे पता करें बैंक से जुड़ा आधार या नहीं

यह पता करने के लिए कि आपका आधार नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ जुड़ गया है या नहीं, उपभोक्ता अपने मोबाइल पर *99*99 # डायल करें। इसके बाद 12 डिजिट का आधार नंबर डालें और ओके करें। आधार नंबर सही है यह पुष्टि करने के लिए 1 डायल करें। इसके बाद मोबाइल पर आधार कार्ड के बैंक से जुड़े होने की जानकारी मिल जाएगी। इस मैसेज में यह भी बताया जाएगा कि किस बैंक से किस तारीख को आधार कार्ड लिंक हुआ है।

एलपीजी सब्सिडी अपने बैंक खाते में पाने के लिए ऎसे करें आवेदन        एलपीजी सब्सिडी अपने बैंक खाते में पाने के लिए ऎसे कर...
28/12/2014

एलपीजी सब्सिडी अपने बैंक खाते में पाने के लिए ऎसे करें आवेदन

एलपीजी सब्सिडी अपने बैंक खाते में पाने के लिए ऎसे करें आवेदन
ऎसे करें ऑनलाइन आवेदन
1.- माईएलपीजी डॉट इन पर इंडेन, भारतगैस और एचपी गैस तीनों के ही लिंक दिए गए हैं। आपने जिस डिस्ट्रीब्यूटर से कनेक्शन लिया हुआ है उसके लिंक पर क्लिक करें।
2.- इसके बाद खुले पेज पर जॉइन डीबीटीएल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3.- इसके बाद दो लिंक नजर आएंगे। एक लिंक उनके लिए है जिनके पास आधार नंबर है और दूसरा उनके लिए जिनके पास आधार नंबर नहीं है।
4.- आधार नंबर वाले लिंक पर क्लिक करते ही ऑन वेब वाले ऑप्शन में दिए गए लिंक पर क्लिक करें। इस पेज पर अन्य तरीके से इस फॉर्म को भरने के लिए भी जरूरी लिंक दिए गए हैं। जबकि बिना आधार नंबर वाले लिंक पर क्लिक करने के लिए यह कंज्यूमर लॉगिन का पेज खोलेगा जिस पर रजिस्ट कर फॉर्म भरा जा सकता है।
5.- वेब वाले लिंक पर क्लिक करने पर खुले पेज पर नीले रंग के बॉक्स में लिखे स्टार्ट नाउ पर क्लिक करें। इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमें अपने डिस्ट्रीब्यूटर का नाम, कंज्यूमर नंबर और आधार नंबर की जानकारी भर कर सब्मिट करते ही आप इस स्कीम से जुड़ जाएंगे। ...
ऑफलाइन फॉर्म ऑफलाइन भरे जाने वाले फॉर्म पर तीन ऑप्शन दिए गए हैं। पहला उनके लिए जिनके पास आधार नंबर है। उन्हें इस फॉर्म की दो कॉपी निकालनी है। एक फॉर्म पर केवल ए और बी पार्ट भरने है और इसे डिस्ट्रीब्यूटर को देना है, जबकि दूसरे फॉर्म में ए,बी और सी तीनों पार्ट भर कर इसे बैंक में जमा करना है। दूसरा ऑप्शन उनक लिए है जिनके पास आधार नंबर नहीं है। उन्हें इस फॉर्म का ए और सी पार्ट भर कर या तो एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर को देना है या फिर बैंक में जमा करना है। तीसरा ऑप्शन उनके लिए है जिन्हे एलपीजी सब्सिडी नहीं चाहिए। वे इस फॉर्म का केवल पार्ट ए भरें और इसे अपने एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर के पास जमा करवा दें।

FB पर लंबी है फ्रेंड लिस्ट तो अपनाएं ये उपाय...25 December, 2014सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक दोस्तों से जुड़ने और इंटर...
26/12/2014

FB पर लंबी है फ्रेंड लिस्ट तो अपनाएं ये उपाय...

25 December, 2014

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक दोस्तों से जुड़ने और इंटरनेट पर दोस्त बनाने का सबसे प्रचलित माध्यम है. आम तौर पर हर एक एक्टिव फेसबुक यूजर के प्रोफाइल में दोस्तों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. अधि‍क से अध‍िक लोगों से जुड़ना जहां एक अच्छी बात है, वहीं फ्रेंडलिस्ट में दोस्तों की बढ़ती संख्या फेसबुक टाइमलाइन पर नई परेशानियां भी लेकर आ रही है. हम में से हर यूजर ने महसूस किया होगा कि दोस्तों की संख्या बढ़ने के कारण हम अपने सभी दोस्तों के अपडेट्स नहीं जान पाते हैं. या यह कहें कि अपडेट्स और नोटिफिकेशन के समंदर में कई बार हमारे खास दोस्तों के अपडेट्स कहीं खो जाते हैं.

हालांकि फेसबुक ने इस समस्या को समझते हुए टाइमलाइन पर most recent को चुनने का विकल्प दिया है, लेकिन यह तो हम सभी मानेंगे कि फ्रेंडलिस्ट में दोस्तों की संख्या 500 से अधिक होते ही ऐसी समस्या सामने आने लगती हैं. क्योंकि टाइमलाइन पर दोस्तों के साथ ही Liked Pages के भी अपडेट्स आते हैं. लेकिन खास बात यह है कि इस परेशानी से जूझने की बजाय अगर कुछ आसान उपाय किए जाएं तो हम अपने ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के अपडेट्स देख पाएंगे. यही नहीं, हमारे खास दोस्तों के अपडेट्स चाहकर भी हमारी आंखों से ओझल नहीं होंगे.

फ्रेंड लिस्ट को मैनेज करें
इसके लिए फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट को मैनेज करना सबसे जरूरी और प्रमुख उपाय है. दोस्तों को क्लोज फ्रेंड्स, परचितों और ऐसे ही अन्य ग्रुप में बांटकर उनके अपडेट्स तक सीधे तौर पर पहुंचा जा सकता है. इसे लिए फ्रेंड लिस्ट में जाकर नई लिस्ट बनाई जा सकती है या दी गई कैटेगरी में दोस्तों को जोड़ा जा सकता है.

इसके लिए सबसे पहले अपने प्रोफाइल में लिस्ट मैनेजमेंट पेज ऑप्शन पर जाएं. फिर मैनेज लिस्ट पर क्लि‍क कर एडिट लिस्ट ऑप्श्न चुनें. अब लिस्ट पेज में आपको आपके दोस्त दिखने लगेंगे. यहां से दोस्तों को अलग-अलग लिस्ट के हिसाब से बांटा जा सकता है.

दोस्तों को अलग-अलग लिस्ट में बांटने के बाद अब हर लिस्ट में बारी-बारी जाकर मैनेज लिस्ट बटन के जरिए उन अपडेट्स को सेलेक्ट करें जो आप अपने टाइमलाइन पर देखना चाहते हैं. अगर आप चाहें तो गेम अपडेट्स जैसे ऑप्शन को अनमार्क कर सकते हैं ताकि गेम अपडेट्स के ऑप्शन आपको नहीं दिखे.

ऐसा करने के बाद अब सीधे अपने लिस्ट के हिसाब से दोस्तों के अपडेट्स तक अपनी पहुंच बना सकते हैं. साथ ही अलग-अलग ग्रुप बनने के कारण नए नोटिफिकेशन की संख्या की सूचना भी आपको ग्रुप आइकन पर दिखने लगती है.

पेज लाइक को फिल्टर करें
आम तौर पर फेसबुक इस्तेमाल के दौरान हम दोस्तों के आमंत्रण पर कई ऐसे पेज को भी लाइक कर देते हैं, जिनके अपडेट्स की हमें जरूरत नहीं होती. अगर आपके साथ भी ऐसा है कि गैरजरूरी पेज को अनलाइक कर के भी फिजूल के अपडेट्स से बचा जा सकता है. इसके अलावा आप संबंधित पेज पर जाकर अपडेट्स को भी फिल्टर कर सकते हैं. मसलन, आपको किस तरह के अपडेट्स चाहिए और कैसे नहीं.
सुविधा पॉइंट

1 जनवरी 2015 के बाद नहीं चलेंगे 2005 से पहले के नोट, ऐसे करें पुराने नोट की पहचानसाल 2005 से पहले छपे नोटों को बदलवाने क...
22/12/2014

1 जनवरी 2015 के बाद नहीं चलेंगे 2005 से पहले के नोट, ऐसे करें पुराने नोट की पहचान

साल 2005 से पहले छपे नोटों को बदलवाने के लिए अब सिर्फ 10 दिन बचे हैं। इन पुराने नोटों को बदलवाने की अंति‍म ति‍थि‍ 1 जनवरी 2015 है। साल 2005 से पहले छपे नोटों को इससे पहले बदलवा लेना होगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने 2005 से पहले छपे नोटों को परिचालन से हटाने की कवायद शुरू करने के बाद अब तक 144.66 करोड़ नोट अलग किए हैं, जिनका मूल्य 52,855 करोड़ रुपए है।

गौरतलब है कि 2005 के बाद छपे नोटों में सुरक्षा से जुड़े फीचर अधिक हैं, जिससे जाली नोटों को प्रचलन में आने से रोकने में मदद मिलती है। रिजर्व बैंक ने 22 जनवरी 2014 को कहा था कि वह एक अप्रैल से इस तरह के सभी नोट परिचालन से हटाएगा। लेकिन, बाद में इनकी तिथि को बढ़ाकर 1 जनवरी 2015 तक कर दिया गया था। सोमवार को जारी आरबीआई के नोटिफिकेशन में 1 जनवरी 2015 के बाद 2005 से पहले के नोटों को स्वीकारने से इनकार किया है। आरबीआई ने कहा है कि लोग 1 जनवरी से पहले बैंक जाकर ऐसे नोट बदल लें।

बदले जाएंगे 100, 500, 1000 के नोट

आपकी जेब में पड़े 100, 500, 1000 आदि के नोट एक बार फिर देख लें, कहीं ये वर्ष 2005 से पहले के तो नहीं, क्योंकि अगर ऐसा है तो अब यह किसी काम के नहीं रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने 1 जनवरी 2015 के बाद इन नोटों को लेने से इनकार कर दिया है। नकली करंसी पर लगाम लगाने के लिए पिछले साल ही केंद्र सरकार ने वर्ष 2005 से पहले छपे नोट वापस लेने का फैसला किया था।

नकली नोट पर कसेगी लगाम

इस फैसले से नकली नोटों के इस्तेमाल पर रोक तो लगेगी ही साथ ही जिन लोगों के पास 500 के नकली नोट हैं वह अपने आप ही बेकार हो जाएंगे। हालांकि, नकली नोटों से बचने के लिए प्लास्टिक मनी जैसे कि क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड जैसे विकल्प पहले से ही मौजूद हैं।

बैंकों में बदले जा रहे नोट

पुराने नोट बदलने के लिए बैंक शाखाओं और आरबीआई के काउंटरों में जाकर लोग इन्हें बदल सकते हैं। बैंकों की सभी शाखाओं में 2005 के पहले के नोटों को बदलने की प्रक्रिया जारी है। बैंक अधिकारियों के अनुसार ऐसे नोट के लिए लोगों को अपना अकाउंट नंबर और आइडेंटिटी प्रूफ देना होगा। यदि किसी का अकाउंट नहीं है तो इसके लिए उसे अपना एड्रेस प्रूफ देना होगा।

ऐसे पहचानें 2005 के पहले के नोट

वर्ष 2005 के पहले नोटों को पहचानना बहुत ही आसान है। दरअसल 2005 के पहले छपे नोटों पर प्रिटिंग का साल नहीं छपा है। वहीं 2005 के बाद छपे नोटों में आप साल देख सकते हैं।


अकाउंट नहीं तो एड्रेस प्रूफ भी दिखाना होगा

ये नोट उन बैंकों से बदले जा सकते हैं, जहां ग्राहक का अकाउंट उनके यहां हो, लेकिन जिन लोगों के पास अकाउंट नहीं है उन्हें बैंक में अपना पहचान पत्र दिखाना होगा जिस पर उनके घर का पता हो। पुराने नोट बदलने के लिए बैंक शाखाओं और आरबीआई के काउंटरों में जाकर लोग इन्हें बदल सकते हैं।

Dear FriendsA confirmed railway ticket can be transferred in your blood relations.If a person is holding a confirmed tic...
17/12/2014

Dear Friends

A confirmed railway ticket can be transferred in your blood relations.

If a person is holding a confirmed ticket and is unable to travel, then the ticket can be transferred to his/her family members including father, mother, brother, sister, son, daughter, husband or wife.

For transfer of ticket, an application must be submitted atleast 24 hours in advance of the scheduled departure of the train to chief reservation supervisor with ID proof.

Government officials can transfer to other govt official, students can transfer ticket to other students.

Share this. It may help someone.

Details :

Http:/www.indianrail.gov.in/change_Name.html

Address


Opening Hours

Monday 10:00 - 20:30
Tuesday 10:00 - 20:30
Wednesday 10:00 - 20:30
Thursday 10:00 - 20:30
Friday 10:00 - 20:30
Saturday 10:00 - 20:30
Sunday 10:00 - 20:30

Telephone

9098834427

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Suvidhaa ponit,TARANA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Suvidhaa ponit,TARANA:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Opening Hours
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Travel Agency?

Share