05/08/2018
अच्छे दोस्त फूल की तरह होते हैं,
जिसे हम तोड़ भी नहीं सकते और छोड़ भी नहीं skte
-Happy Friendship Day to all 😊
Banaras is one of the oldest living cities in the world, with a continuous history dating back 3,000 to 5,000 years.
Uttar Pradesh
Varanassi, India
221002
शुभप्रभात बनारस हर हर महादेव!! बनारस की सुबह सारे भारत में प्रसिद्ध है | कहा जाता है की आत्महत्या के लिए उद्धत व्यक्ति को यदि सुबह बनारस घुमाया जाए तो उसे जीवन के प्रति अवश्य मोह उत्पन्न हो जाएगा और शायद उसमे कवित्व की भावना भी जागृत हो जाए | उत्तर प्रदेश के साहित्य गढ़ इसके प्रमाण है | यदि आपने बनारस की सुबह नही देखी है तो कुछ नही देखा | बनारस का असली रूप यहा सुबह को ही देखने को मिलता है . . . . बनारस में गन्दगी के दो कारण हैं - पहला नगरपालिका की असीम ‘कार्यपटुता’ और दूसरा बनारसियों की आदत। बनारस की किसी भी गली से आप गुजरिए उधर के सभी त्रिमुहानी, कोना अथवा सन्नाटावाले स्थानों में कर्मनाशा बहती है। सेन्ट से तर रूमाल भी नाक पर बिलबिलाने लगता है। कुछ प्रमुख स्थानों में नगरपालिका का कूड़ा गोदामघर है - जैसे बैंकवाले बड़े-बड़े फर्मों का रखते हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जिस तरह बैंकवाले उतना ही माल पार्टी को उठाने देते हैं जितने माल का भुगतान पार्टी करती है, ठीक उसी प्रकार नगरपालिका भी जब जितना जरूरत समझती है उतना ही कूड़ा इकट्ठा करती है और उठाती है।
Be the first to know and let us send you an email when Subah e banaras posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.
Send a message to Subah e banaras:
Want your business to be the top-listed Travel Agency?