
25/08/2023
Agra Development Authority ADA
अनावासीय(commercial) सम्पत्तियों की ई-नीलामी की अंतिम तिथि 28.08.2023 दोपहर 2.00 बजे तक है ।
प्राधिकरण द्वारा ई-नीलामी में से शास्त्रीपुरम योजना सेक्टर-ए के भूखण्ड सं0 127, सेक्टर सी-3 के भूखण्ड सं0 25 व 26 जवाहरपुरम योजना के एमआईजी-2 के भूखण्ड सं0 89 व 91 एवं कालिन्दी विहार योजना के भूखण्ड स० ए-92 तथा शास्त्रीपुरम योजना के सेक्टर सी-2 के भूखण्ड सं0 325 व 326 को ई-नीलामी प्रक्रिया से कुछ कारणवश हटा दिया गया है।
प्राधिकरण द्वारा विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणी के भूखण्ड प्राप्त करने हेतु दिनांक 09.07.2023 से दिनांक 22.08.2023 दोपहर 2.00 बजे तक ई-नीलामी आवंटित की गयी थी जिसे जनता के अनुरोध पर योजनवार अथवा चरणवार अंतिम दिनांक 01.09.2023 तक बढाया गया है जिसकी सूचना दैनिक समाचार पत्र "अमर उजाला" व "दैनिक जागरण" में दिनांक 23.08.2023 को प्रकाशित करायी गयी है। प्रकाशित विज्ञप्ति में अनावासीय सम्पत्ति भी सम्मलित है।