23/07/2021
भव्य शुभारंभ
भव्य शुभारंभ
अलवर में पहली बार
इस श्रावण मास में 31 जुलाई 2021 से प्रत्येक सप्ताहांत ट्रैवलर ए/सी डीलक्स (20+ड्राइवर) द्वारा *अलवर* से *हरिद्वार* भ्रमण के लिए श्रद्धालुओं की सेवा में प्रत्येक शनिवार शाम को 07:15 बजे अलवर से प्रस्थान होकर रविवार सुबह 04:00 बजे हरिद्वार व रविवार शाम को 07:15 बजे हरिद्वार से प्रस्थान होकर सोमवार सुबह 04:00 बजे अलवर
जिसका जाने आने का किराया ए/सी में @1500/- प्रति यात्री होगा
सीट बुकिंग कराने के लिए समपर्क करे
*सुरेश चौधरी*
9414317723
9462817723
*तक्षक कैब*
67 शिव नगर, 160 फुट रोड अलवर
*अलवर से हरिद्वार भव्य शुभारंभ के विषय में पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न।*
*1. क्या यह गाडी हर सप्ताह अलवर से हरिद्वार जाएगी।*
- जी हां, गाडी हर सप्ताह हर शनिवार शाम 7:15 बजे अलवर से हरिद्वार जाएगी और सोमवार सुबह 4:00 बजे वापस अलवर पहुंचेगी।
*2. यदी गाडी में जाने वाली सवारी कम हुई तो क्या होगा।*
- जी, सवारी चाहे जितनी भी हो गाडी निर्धारित समय पर जरूर जाएगी और जिनकी भी सीट अलवर से हरिद्वार जाने के लिए कन्फर्म बुक होंगी सिर्फ उन्हें ही लेकर जाएगी व वापस लायेगी। रास्ते में कहीं भी किसी और को नही बिठाया जायेगा। आपका आराम और समय हमारे लिए अनमोल है।
*3. जिस गाड़ी की तस्वीर पोस्ट में दिखाई गई है क्या वही गाडी अलवर से हरिद्वार जाएगी।*
- जी हां यही गाडी अलवर से हरिद्वार जाएगी जिसकी तस्वीर पोस्ट में दिखाई गई है। यह गाडी 20 सीटर फुल्ली लग्जरी बस है, इसमें हर सीट पुशबैक लग्जरी सीट है जिसपर आप आराम से लेट सकते है। इस गाडी की हर सीट पर A/C व USB मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट की सुविधा है।
*4. गाडी हरिद्वार में कहां जाएगी।*
- गाडी हरिद्वार में हर की पौड़ी के पास पार्किंग में सुबह 4:00 बजे जाकर खड़ी हो जायेगी व श्याम को 7:15 बजे वहीं से अलवर के लिए प्रस्थान करेगी। 1500 रुपए केवल आपका आने जाने का किराया है, गाडी कन्फर्म बुक पैसेंजर्स को ही लेकर अलवर से हरिद्वार जाएगी व वापस लाएगी।
*5. हम हरिद्वार में कहां कहां घूम सकते है।*
- जी, गाडी हरिद्वार सुबह 4:00 बजे पहुंच जाएगी तत्पश्चात आप गंगा स्नान लेकर सुबह 5:25 बजे हर की पौड़ी गंगा आरती से अपने दिन की शुरुआत कर सकते है। फिर आप या तो वहां से ऑटो पकड़ कर ऋषिकेश घूम कर आ सकते है जो की हर की पौड़ी से सिर्फ 22 किमी. ही दूर है। अथवा आप हरिद्वार के कई बहुचर्चित मंदिरों (जैसे दक्ष महादेव मंदिर, मनसा देवी मंदिर, चंडी देवी मंदिर,गौरी-शंकर महादेव मंदिर, आदि) में दर्शन के लिए जा सकते है।व फिर श्याम 6:40 बजे गंगा आरती लेकर गाडी से अलवर के लिए प्रस्थान कर सकते है।
*6. सीट बुक करने की प्रक्रिया क्या है।*
- आज ही नीचे दिए गए मोबाइल न. ( 9414317723, 9462817723) पर संपर्क करें और 1500 रुपए देकर अपने सीट कन्फर्म बुक करें।
*फोनपे व पेटिएम नम्बर 9414317723*
सीट बुकिंग कराने के लिए समपर्क करे
*सुरेश चौधरी*
9414317723
9462817723
*तक्षक कैब*
67 शिव नगर, 160 फुट रोड अलवर