Himachal Pradesh Travel Tourism India". 172026

  • Home
  • India
  • Ani
  • Himachal Pradesh Travel Tourism India". 172026

Himachal Pradesh Travel Tourism  India". 172026 Himachal Pradesh tourism fb page

अपरिमित प्राकृतिक सौंदर्य,विमोहक संस्कृति व परम्परा से परिपूर्ण, भक्ति एवं शक्ति की दिव्य संगम स्थली 'देवभूमि' हिमाचल प्...
25/01/2023

अपरिमित प्राकृतिक सौंदर्य,विमोहक संस्कृति व परम्परा से परिपूर्ण, भक्ति एवं शक्ति की दिव्य संगम स्थली 'देवभूमि' हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस की सभी हिमाचल वासियों को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।

आज का दिन इस महान राष्ट्र का हिस्सा होने पर गर्व महसूस करने का दिन है। स्वतंत्रता की यह भावना हम सभी को जीवन में सफलता औ...
15/08/2022

आज का दिन इस महान राष्ट्र का हिस्सा होने पर गर्व महसूस करने का दिन है। स्वतंत्रता की यह भावना हम सभी को जीवन में सफलता और गौरव की ओर ले जाए। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

12/08/2022
25/01/2022

प्रकृति के सौंदर्य से परिपूर्ण, अपनी ऐतिहासिक धरोहर, धार्मिक,संस्कृति के लिए प्रसिद्ध "हिमाचल" शुरू से ही विश्वभर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है।

https://techhimachalwale.blogspot.com/2021/01/1.html
22/01/2021

https://techhimachalwale.blogspot.com/2021/01/1.html

हिमाचल प्रदेश पंचायतों में अब 1 फरवरी को होगी पहली बैठक, जानिए सरकार ने क्यों बदली तिथि

23/11/2020

Himachal Cabinet Meeting: चार जिलों में लगेगा नाइट कर्फ्यू, 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में सोमवार को अहम फैसले लिए गए। बैठक में फैसला लिया गया कि शिमला, कुल्लू, मंडी और कांगड़ा में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। यह 24 नवंबर मंगलवार से लगेगा। हिमाचल में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर सरकार ने 31 दिसंबर तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने का फैसला लिया है। सभी स्कूलों-कॉलेजों, आईटीआई, कोचिंग संस्थानों पर यह आदेश लागू रहेगा।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पर यह आदेश लागू नहीं होंगे। विवि प्रबंधन एक स्वायत्त संस्था होने के चलते स्वयं इस बाबत फैसला लेगा। सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 31 दिसंबर तक बंद किए गए शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन पढ़ाई 26 नवंबर से शुरू होने का फैसला लिया गया। इस दौरान सभी शिक्षकों को घरों में रहकर काम करना होगा। शीतकालीन स्कूलों में एक जनवरी, 2021 से 12 फरवरी तक सर्दियों की छुट्टियां देने का फैसला लिया है।

हालांकि इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। ग्रीष्मकालीन स्कूलों को लेकर सरकार दिसंबर में फैसला लेगी। एक से 14 दिसंबर तक प्रस्तावित पहली से बारहवीं कक्षा की सेकेंड टर्म ऑनलाइन परीक्षाएं निर्धारित शेड्यूल से ही होंगी। विंटर स्कूलों का शैक्षणिक सत्र दिसंबर 2020 की जगह मार्च 2021 तक बढ़ा दिया है। पहली से चौथी, छठी-सातवीं के विद्यार्थी मार्च में फर्स्ट और सेकेंड टर्म की परीक्षाओं की असेसमेंट आधार प्रमोट होंगे।

पांचवीं और आठवीं से बारहवीं कक्षा की पूरे प्रदेश में एक साथ अगले साल मार्च में वार्षिक परीक्षाएं होंगी। बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाओं में तीस फीसदी कम किए सिलेबस के तहत सवाल पूछे जाएंगे। पांचवीं और आठवीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र स्कूल शिक्षा बोर्ड देगा, लेकिन परीक्षाएं शिक्षा विभाग लेगा।

प्रिंसिपल हाई स्कूलों, सीनियर सेकेंडरी स्कूलों और कॉलेजों में 26 नवंबर के बाद जरूरत के हिसाब से शिक्षकों और गैर शिक्षक को बुला सकेंगे। 15 दिसंबर तक जनमंच और राजनीतिक रैलियां स्थगित कर दी गई हैं।

कोविड महामारी के कारण सभी कार्यालयों में क्लास थ्री और फोर्थ क्लास कर्मचारी 50 प्रतिशत ही आएंगे। मास्क नहीं पहना तो 1000 रुपये जुर्माना किया जाएगा। सभी बसें 15 दिसंबर तक 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी पर ही चलेंगी। कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड और इसके वैक्सीन की प्रस्तुति दी।

कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी और निजी बसें 15 दिसंबर तक 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ चलेंगी। बैठक में फैसला लिया गया कि धर्मशाला नगर निगम के चुनावों के साथ ही मंडी, सोलन और पालमपुर नगर निगम के चुनाव होंगे। कैबिनेट में फैसला लिया गया कि सरकारी भवन को सेटबैक में मिलने वाली छूट अब भवन मालिकों को भी मिलेगी।

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हिमाचल सरकार को विधानसभा का शीत सत्र आगे टालने की नौबत आ गई है। इसके लिए राज्य सरकार सर्वदलीय बैठक बुलाएगी। अगर यह सत्र टाला जाता है तो इसे मार्च तक आयोजित किया जा सकता है। तपोवन धर्मशाला में यह सत्र सात दिसंबर से पांच दिन के लिए प्रस्तावित है।

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सोमवार को मीडिया से बताया कि सत्र छह महीने के अंदर बुलाया जाना जरूरी होता है। ऐसे में मार्च तक सत्र बुलाया जा सकता है। इस बारे में सभी पार्टियों से विचार-विमर्श के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी सत्र टालने के संकेत दिए हैं।

उन्होंने भी इस बारे में सभी दलों के साथ मंत्रणा के बाद ही कोई फैसला लेने को कहा है। मालूम रहे कि कांग्रेस विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू समेत कई अन्य विधायक भी कोरोना के चलते सत्र आयोजित करने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने सरकार को पुनर्विचार करने को कहा है।

शौर्य और धैर्य के प्रतिमान मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्री राम जी की अनंत विजय का प्रतीक, तम पर तेज, पाप पर पुण्य, असत्य प...
25/10/2020

शौर्य और धैर्य के प्रतिमान मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्री राम जी की अनंत विजय का प्रतीक, तम पर तेज, पाप पर पुण्य, असत्य पर सत्य, अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक विजयादशमी पर्व आप सपरिजन के लिए मंगलकारी,सुपरिवर्तनकारी हो।
हार्दिक शुभकामनाएं, बधाइयाँ।
धर्म की जय जयकार हो

26/04/2020

Himachal News – Kullu Anni Live update Studio हैलो दोस्त! पहचाना, मैं नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं जब हिमाचल के पुराने दोस्तों को अचानक आया पीएम मोदी का फोन

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में अपने पुराने मित्रों का हाल जानने और हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना को लेकर किए गए इंतजामों का फीडबैक लेने के लिए आजकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वर्षों पुराने वरिष्ठ साथियों से सीधे फोन पर बात कर रहे हैं। आपको यहां बता दें केंद्र सरकार हिमाचल सरकार की कोरोना को लेकर की गयी तैयारियों पर पहले भी तारीफ कर चुकी है। इसी कड़ी में सिरमौर के डा. पे्रम गुप्ता और कुल्लू के भगत राम का पीएम मोदी ने फोन और वीडियो कान्फे्रंसिंग के माध्यम से हालचाल पूछा और कोविड-19 की जानकारी ली।

वहीं गत गुरुवार को कांगड़ा के पपरोला निवासी चमन लाल से गुफ्तगू के बाद पीएम ने शुक्रवार को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब निवासी डा. प्रेम गुप्ता को फोन कर उनका हालचाल जाना। 83 वर्षीय चिकित्सक व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता डा. प्रेम गुप्ता ने बताया कि पीएम ने उनका नाम लेकर पूछा कैसे हैं डा. प्रेम गुप्ता जी, जिसका खुशी से उन्होंने जवाब दिया।

पीएम ने उनसे और कई बातें पूछी कि आपका स्वास्थ्य कैसा है, क्या श्यामा जी बीजेपी में ही हैं, 25 वर्ष पहले एक सरदार जी को हमने बीजेपी में मिलाया था, वह कैसे हैं। क्या प्रदेश सरकार के कोरोना को लेकर इंतजाम पुख्ता हैैं। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल्लू के दुर्गम गांव जिंदी के निवासी 71 वर्षीय भगत राम से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी ली।

जहां देश के प्रधानमंत्री कुल्लू की अच्छी स्थिति को सुनकर खुश हुए, वहीं ग्रामीण बुजुर्ग तो पीएम से वीडियो कान्फ्रेंसिंग में बातचीत कर गदगद हो गए। इस बातचीत में जहां बुजुर्ग ने कुल्लू की पूरी स्थित को रखा, वहीं पीएम ने भी इतने कम समय के बीच पूरे कुल्लू जिला को और बेहतर ढंग से इस लड़ाई को लड़ने का संदेश दिया। नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पंचायती राज दिवस के मौके पर देश के कई ग्राम पंचायत के प्रधानों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम में ग्राम पंचायतों ने अहम भूमिका निभाई है। इसमें जिला कुल्लू भी आगे है। भगत राम का कहना है कि वह वर्तमान में बूथ अध्यक्ष भी हैं। 40 सालों से बूथ में कार्य कर रहे हैं।

26/04/2020

Jai shri Ram 🙏🙏🙏

26/03/2020
23/12/2019

Yaari

03/11/2019
02/11/2019

Himachal Pradesh tourism fb page

Address

Kullu (172026)
Ani
172026

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal Pradesh Travel Tourism India". 172026 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby travel agencies


Other Tourist Information Centers in Ani

Show All