14/01/2024
प्रेस विज्ञप्ति/पुलिस विभाग
अयोध्या।
मुख्यमंत्री के अयोध्या आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टि अयोध्या धाम में यातायात डायवर्जन प्लान
अयोध्या शहर की तरफ से अयोध्या धाम आने वाले कामर्शियल वाहन/आटो विकम/ई-रिक्शा वाहनंों का उदया चौराहा से प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।
रानोपाली रेलवे कासिंग से सभी प्रकार के वाहन टेढ़ी बाजार की तरफ प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा
गोण्डा की तरफ से नयाघाट की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनो को लकडमंडी चौराहा से बस्ती हाइवे की तरफ डायवर्ट किया किया जाता है।
बाह्य जनपदों से आने वाले सभी प्रकार के वाहन साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर तक ही आ सकेगे।
साकेत बैरियर से नयाघाट की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे।
दीनबन्धु से छोटी छावनी की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
रामघाट चौराहे से हनुमानगढी एवं दीनबन्धु अस्पताल की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
सब्जी मण्डी तिराहे से पोस्ट आफिस की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
टेढ़ी बाजार से श्रीराम अस्पताल तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
नोट- यह डायवर्जन आवश्यक सेवाओं पर लागू नही रहेगी।
अधिक जानकारी व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर प्राप्त कर सकते हैं
आपका सहयोगी
*पंकज टूर एंड ट्रेवल्स 9696451635*
Pankaj Tour And Travels Ayodhya are the travel agency in Ayodhya Location. Providing the best travel solution to their loving customers. There is no Hidden Charges, we provide On - Time Taxi Service, With Neat & Clean Car. We believe in providing the best service to our customers with reasonable rat...