yatra shri ram janm bhoomi Ayodhya dham

yatra shri ram janm bhoomi Ayodhya dham local tourist total guide eating fooding lodging
all temple local site seen

10/05/2024

अयोध्या ।

राम लला के चरणों में वैशाख शुक्ल तृतीया पर
महाराष्ट्र राज्य के पुणे महानगर से पहुंचा (अक्षय तृतीया) पर्व पर भोग लगने 11000 हापुस आम और मौसमी फलों का टोकर सहित आम रस की बोतलें।

श्री राम नवमी की पावन बेला में आज, श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला सरकार का दिव्य अभिषेक किया गया।Divya Ab...
17/04/2024

श्री राम नवमी की पावन बेला में आज, श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला सरकार का दिव्य अभिषेक किया गया।

Divya Abhisheka of Prabhu Shri Ramlalla Sarkar at Shri Ram Janmabhoomi Mandir, on the pious ocassion of Shri Ram Navami.

नारदादि सनकादि मुनीसा।दरसन लागि कोसलाधीसा।।दिन प्रति सकल अजोध्या आवहिं।देखि नगरु बिरागु बिसरावहिं।। ्रीराम🚩🚩 रामनवमी से ...
16/04/2024

नारदादि सनकादि मुनीसा।
दरसन लागि कोसलाधीसा।।
दिन प्रति सकल अजोध्या आवहिं।
देखि नगरु बिरागु बिसरावहिं।।
्रीराम🚩🚩

रामनवमी से पूर्व संध्या पर श्री राम लला का भव्य मंदिर

अयोध्या।चैत्र नवरात्रि के पहले दिन राम मंदिर में स्थापित हुआ कलश, चांदी के चौकी पर स्थापित हुआ कलश, नवरात्रि के नौ दिनों...
09/04/2024

अयोध्या।
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन राम मंदिर में स्थापित हुआ कलश, चांदी के चौकी पर स्थापित हुआ कलश, नवरात्रि के नौ दिनों तक राम के दरबार में होगा दुर्गा सप्तशती का पाठ, प्रभु राम के साथ समस्त देवी देवताओं की किया जाएगी विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना, लगाया जाएगा प्रभु राम को 56 व्यंजनों का भोग, नवरात्रि के पहले दिन सोने और चांदी से निर्मित वस्त्र धारण किए है प्रभु राम, लाखों की संख्या में नवरात्रि के पहले दिन भक्त कर रहे दर्शन, भव्यता के साथ मनाया जाएगा 17 अप्रैल को रामनवमी,

भजहु प्रनत प्रतिपालक रामहि।सोभा सील रूप गुन धामहि।।जलज बिलोचन स्यामल गातहि।पलक नयन इव सेवक त्रातहि।।धृत सर रुचिर चाप तून...
02/04/2024

भजहु प्रनत प्रतिपालक रामहि।
सोभा सील रूप गुन धामहि।।
जलज बिलोचन स्यामल गातहि।
पलक नयन इव सेवक त्रातहि।।
धृत सर रुचिर चाप तूनीरहि।
संत कंज बन रबि रनधीरहि।।
काल कराल ब्याल खगराजहि।
नमत राम अकाम ममता जहि।।

भगवान श्री रामलला सरकार के अलौकिक दर्शन - चैत्र कृष्ण अष्टमी, विक्रमी संवत २०८०

Darshans of Bhagwan Shri Ramlalla Sarkar - Chaitra Krishna Ashtami, Vikrami Samvat 2080

ग्रीष्म ऋतु के आगमन तथा निरंतर बढ़ते तापमान के दृष्टिगत, आज से, भगवान श्री रामलला सरकार सूती वस्त्र धारण करेंगे।प्रभु द्...
01/04/2024

ग्रीष्म ऋतु के आगमन तथा निरंतर बढ़ते तापमान के दृष्टिगत, आज से, भगवान श्री रामलला सरकार सूती वस्त्र धारण करेंगे।

प्रभु द्वारा आज धारण किए गए वस्त्र हस्तनिर्मित सूती मलमल से बने हैं, जिन को प्राकृतिक नील से रंगा गया है तथा गोटा पुष्पों से सजाया गया है।

Considering the arrival of the summer season and the rising temperatures, starting today, Bhagwan Shri Ramlalla Sarkar will be wearing cotton vastra.

The vastra that Prabhu is wearing today, is made of handloom cotton malmal, dyed with natural indigo, and adorned with gotta flowers.

रंगोत्सव के अवसर पर, भगवान श्री रामलला सरकार भक्तों के संग होली खेलते हुए। प्रभु आज एक पिचकारी भी धारण किए हुए हैं।On Ra...
26/03/2024

रंगोत्सव के अवसर पर, भगवान श्री रामलला सरकार भक्तों के संग होली खेलते हुए।

प्रभु आज एक पिचकारी भी धारण किए हुए हैं।

On Rangotsav today, Bhagwan Shri Ramlalla Sarkar is playing Holi with his devotees.

Prabhu is also holding a pichkari today.

आज अवध में होरी रे रसिया.......
24/03/2024

आज अवध में होरी रे रसिया.......

श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन हेतु पधारने वाले सभी भक्तों के सादर सूचनार्थ:१. श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रतिदिन औ...
13/03/2024

श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन हेतु पधारने वाले सभी भक्तों के सादर सूचनार्थ:

१. श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रतिदिन औसतन 1 से 1.5 लाख दर्शनार्थी दर्शन कर रहे हैं।

२. दर्शनार्थी श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रातः 6:30 बजे से लेकर रात्रि 9:30 बजे तक दर्शन हेतु प्रवेश कर सकते हैं।

३. श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रवेश करने से लेकर, दर्शन कर बाहर आने तक की प्रक्रिया अत्यंत सरल एवं सुगम है। सामान्यतः दर्शनार्थियों को 60 से 75 मिनट के भीतर भगवान श्री रामलला सरकार के दिव्य दर्शन सुगमता से हो जाते हैं।

४. भक्त यदि अपना मोबाइल, जूते-चप्पल, पर्स आदि सामान मंदिर परिसर के बाहर रख कर आयेंगे, तो उन्हें अत्यंत सुविधा होगी तथा उनके समय की भी बचत होगी।

५. श्री राम जन्मभूमि मंदिर में अपने साथ फूल-माला, प्रसाद आदि लेकर न आयें।

६. प्रातः काल 4 बजे मंगला आरती, 6:15 बजे श्रृंगार आरती एवं रात्रि 10 बजे शयन आरती में प्रवेश पत्र द्वारा ही संभव है। अन्य आरतियों के समय प्रवेश पत्र की आवश्यकता नहीं है।

७. प्रवेश पत्र हेतु दर्शनार्थी का नाम, आयु, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर एवं शहर का नाम जैसी सूचनाएँ आवश्यक हैं।

८. यह प्रवेश पत्र श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट से भी उपलब्ध हो सकता है। यह प्रवेश पत्र निःशुल्क है।

९. विशिष्ट दर्शन हेतु कुछ निर्धारित शुल्क लेकर अथवा किसी विशेष पास की व्यवस्था श्री राम जन्मभूमि मंदिर में नहीं है। यदि आपको कभी पैसा लेकर दर्शन करवाने का समाचार सुनने को मिलता है, तो वह धोखाधड़ी का प्रयास हो सकता है। मंदिर प्रबंधन का इससे कोई संबंध नहीं है।

१०. मंदिर में वृद्ध जनों एवं दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध है। यह व्हील चेयर केवल श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के लिये है, अयोध्या शहर या किसी अन्य मंदिर हेतु नहीं। इस व्हील चेयर का कोई किराया नहीं है, परंतु व्हील चेयर ले जाने वाले नवयुवक को पारिश्रमिक देना होता है।

For the kind attention of all devotees visiting the Shri Ram Janmabhoomi Mandir:

1. The Shri Ram Janmabhoomi Mandir witnesses an average of 1 to 1.5 lakh pilgrims daily.

2. Devotees can enter the Shri Ram Janmabhoomi Mandir for Darshan from 6:30 AM to 9:30 PM.

3. The entire process from entry to exit after Darshan at the Shri Ram Janmabhoomi Mandir is extremely simple and convenient. Typically, devotees can have a smooth Darshan of Prabhu Shri Ram Lalla Sarkar within 60 to 75 minutes.

4. Devotees are advised to leave their mobile phones, footwear, purses, etc., outside the Mandir premises for their convenience and to save time.

5. Please do not bring flowers, garlands, prasad, etc., to the Shri Ram Janmabhoomi Mandir.

6. Entry for Mangala Aarti at 4 AM, Shringar Aarti at 6:15 AM, and Shayan Aarti at 10 PM is possible only with an entry pass. Entry passes are not required for other Aartis.

7. Information such as the devotee's name, age, Aadhar card, mobile number, and city is required for the entry pass.

8. This entry pass can also be obtained from the website of the Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust. The entry pass is free of charge.

9. There is no arrangement for special darshan by paying a certain fee or through any special pass at the Shri Ram Janmabhoomi Mandir. If you ever hear about paying for Darshan, it might be a scam attempt. The Mandir management has no connection to this.

10. Wheelchairs are available in the Mandir for the elderly and differently-abled. These wheelchairs are intended solely for use within the Shri Ram Janmabhoomi Mandir premises, not for Ayodhya city or any other Mandir. There is no rental fee for the wheelchair, but a nominal fee is to be given to the young volunteer assisting with the wheelc

श्री राम राग सेवा के क्रम में आज, प्रसिद्ध गायक द्वय सुश्री पलक मुच्छल व श्री पलाश मुच्छल ने भजनों की अमृत गंगा बहाकर वा...
08/03/2024

श्री राम राग सेवा के क्रम में आज, प्रसिद्ध गायक द्वय सुश्री पलक मुच्छल व श्री पलाश मुच्छल ने भजनों की अमृत गंगा बहाकर वातावरण को भक्तिमय कर दिया।

तत्पश्चात प्रख्यात पार्श्व गायिका साधना सरगम ने श्री रामलला सरकार के श्रीचरणों में सुमधुर भजनों के माध्यम से अपनी राग सेवा अर्पित की।

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पुष्प मालिकाओं से सुसज्जित कुबेर टीला स्थित महादेव मंदिरFloral Decoration at Mahadev Mandir...
08/03/2024

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पुष्प मालिकाओं से सुसज्जित कुबेर टीला स्थित महादेव मंदिर

Floral Decoration at Mahadev Mandir at Kuber Tila, on the auspicious festival of Mahashivratri.

बिना राम के आदर्शो का चरमोत्कर्ष कन्हा है ..बिना राम के पूरे भारत में भारतवर्ष कन्हा है ।। #मेरे_राम
09/02/2024

बिना राम के आदर्शो का चरमोत्कर्ष कन्हा है ..
बिना राम के पूरे भारत में भारतवर्ष कन्हा है ।।

#मेरे_राम

श्री रामलला दर्शन एक्सप्रैसहरियाणा राज्य परिवहन गुरुग्राम डिपो द्वारा अयोध्या के लिए कल से नियमित बस सेवा की शुरुवात की ...
04/02/2024

श्री रामलला दर्शन एक्सप्रैस
हरियाणा राज्य परिवहन गुरुग्राम डिपो द्वारा अयोध्या के लिए कल से नियमित बस सेवा की शुरुवात की जा रही है।

गुरुग्राम बस स्टैंड से यह बस सुबह 04:00 बजे अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी जोकि वाया :- पलवल, मथुरा, आगरा, इटावा, औरैया, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी होकर अयोध्या धाम पहुंचेगी।

जबकि अयोध्या से वापसी चलने का समय सुबह 05:00 बजे रहेगा।

इस बस का पुरा रूट व समय सारणी जल्द पेज पर उपलब्ध करवाई जाएगी।

Address

Shri Hari Dham Near Ayodhya Dham Junction Kaniganj Ayodhya
Ayodhya
224123

Telephone

+916386599730

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when yatra shri ram janm bhoomi Ayodhya dham posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to yatra shri ram janm bhoomi Ayodhya dham:

Videos

Share


Other Ayodhya travel agencies

Show All

You may also like