Kausani - कौसानी - Himalayan Hill Station

Kausani - कौसानी - Himalayan Hill Station Kausani is in Bageshwar district in Uttarakhand, India. Famous for its scenic splendour & spectacula Their banks, known as seras, are highly fertile.
(38)

Kausani is a hill station and Village situated in Bageshwar district in the state of Uttarakhand, India. It is famous for its scenic splendor and its spectacular 300 km-wide panoramic view of Himalayan peaks like Trisul, Nanda Devi and Panchchuli. Mahatma Gandhi called this place the Switzerland of India due to similarity in landscapes. During Independence of India in 1947, Kausani was situated in

the Almora District till September 15, 1997 after which Bageshwar district was carved out of Almora district. On 9 November 2000, the State of Uttarakhand was created from the Himalayan and adjoining northwestern districts of Uttar Pradesh. Kausani is located at 29.8541°N 79.5966°E in Bageshwar district of Uttarakhand, India at a distance of 40 km (25 mi) from Bageshwar city, the administrative Headquarter of Bageshwar District. Kausani is located 52 km (32 mi) north of Almora, a major hill station and the historical capital of Kumaon Kingdom. Kausani lies in the Kumaon division and is situated 123 km (76 mi) North-East of Nainital, the Headquarters of Kumaon. Nearby Towns include Garur (16 km (9.9 mi)) and Someshwar (10 km (6.2 mi)). It has an average elevation of 1,890 m (6,200 ft) above mean Sea Level. Kausani lies atop a ridge amidst dense pine trees overlooking Someshwar valley on one side and Garur and Katyuri valley on the other on Almora-Bageshwar-Didihat Highway. Kausani is a part of the Lesser Himalayas, a region watered by rivers like Kosi, Gomti and Ramganga. Temperature ranges between 10 °C to 26 °C in summers. Winters are quite cold with temperature ranging between 15 °C to 2 °C. Rainfall lies between Max 3048 mm and Min 1777 mm. Tourist Attractions in Kausani

Anashakti Ashram is a quiet and revered place where Mahatma Gandhi spent some days and wrote his commentary of Anashkti Yog. The KMVN (Kumaon Mandal Vikas Nigam) resthouse in Kausani is an ideal place to stay and it provides panoramic views of the mountains. Lakshmi Ashram is one kilometre away from the Kausani, and is a center run by Kumauni women and dedicated to social service and the upliftment of women. Gandhiji's disciple, Sarla Behn (Kaitherine Heileman) established the ashram in 1946, and spent her life here doing social service and also established Anashakti Ashram. Lakshmi ashram is located in a solitary area among dense pine forest. Tea gardens (5 km on Bageshwar Road), Baijnath group of temples (16.5 km on Bageshwar Road) and Bageshwar are the places of interest nearby. A fabulous collection of high quality woollen shawls, exquisitely designed by the local weavers, can be purchased from Kumaon Shawl Emporium. Pant Museum is named after the famous Hindi poet, Sumitranandan Pant, who was born in Kausani, the Museum has the articles of his daily use, drafts of his poems, letters, his awards etc. This Museum is at a short distance from the Kausani bus terminal.

कौसानी, गरुङ तहसील में भारत के उत्तराखण्ड राज्य के अन्तर्गत कुमाऊँ मण्डल के बागेश्वर जिले का एक गाँव है। भारत का खूबसूरत...
02/07/2021

कौसानी, गरुङ तहसील में भारत के उत्तराखण्ड राज्य के अन्तर्गत कुमाऊँ मण्डल के बागेश्वर जिले का एक गाँव है। भारत का खूबसूरत पर्वतीय पर्यटक स्‍थल कौसानी उत्तराखंड राज्‍य के अल्‍मोड़ा जिले से 53 किलोमीटर उत्तर में स्थित है। यह बागेश्वर जिला में आता है। हिमालय की खूबसूरती के दर्शन कराता कौसानी पिंगनाथ चोटी पर बसा है। यहां से बर्फ से ढ़के नंदा देवी पर्वत की चोटी का नजारा बडा भव्‍य दिखाई देता हैं। कोसी और गोमती नदियों के बीच बसा कौसानी भारत का स्विट्जरलैंड कहलाता है। यहां के खूबसूरत प्राकृतिक नजारे, खेल और धार्मिक स्‍थल पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।
यहाँ से बर्फ से ढ़के नंदा देवी पर्वत की चोटी का नजारा बडा भव्‍य दिखाई देता हैं।
अनासक्त‍ि आश्रम
इसे गांधी आश्रम भी कहा जाता है। इस आश्रम का निर्माण महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजली देने के उद्देश्‍य से किया गया था। कौसानी की सुंदरता और शांति ने गांधी जी को बहुत प्रभावित किया था। यहीं पर उन्‍होंने अनासक्ति योग नामक लेख लिखा था। इस आश्रम में एक अध्‍ययन कक्ष और पुस्‍तकालय, प्रार्थना कक्ष (यहां गांधी जी के जीवन से संबंधित चित्र लगे हैं) और किताबों की एक छोटी दुकान है। यहां रहने वालों को यहां होने वाली प्रार्थना सभाओं में भाग लेना होता है। यह पर्यटक लॉज नहीं है। इस आश्रम से बर्फ से ढके हिमालय को देखा जा सकता है। यहां से चौखंबा, नीलकंठ, नंदा घुंटी, त्रिशूल, नंदा देवी, नंदा खाट, नंदा कोट और पंचचुली शिखर दिखाई देते हैं। प्रार्थना का समय: सुबह 5 बजे और शाम 6 बजे (गर्मियों में शाम 7 बजे)
लक्ष्‍मी आश्रम
यह आश्रम सरला आश्रम के नाम से भी प्रसिद्ध है। सरलाबेन ने 1948 में इस आश्रम की स्‍थापना की थी। सरलाबेन का असली नाम कैथरीन हिलमेन था और बाद में वे गांधी जी की अनुयायी बन गई थी। यहां करीब 70 अनाथ और गरीब लड़कियां रहती है और पढ़ती हैं। ये लड़कियां पढ़ने के साथ-साथ स‍ब्‍जी उगाना, जानवर पालना, खाना बनाना और अन्‍य काम भी सीखती हैं। यहां एक वर्कशॉप है जहां ये लड़कियां स्‍वेटर, दस्‍ताने, बैग और छोटी चटाइयां आदि बनाती हैं।
पंत संग्रहालय
हिन्‍दी के प्रसिद्ध कवि सुमित्रानंदन पंत का जन्‍म कौसानी में हुआ था। बस स्‍टैंड से थोड़ी दूरी पर उन्‍हीं को समर्पित पंत संग्रहालय स्थित है। जिस घर में उन्‍होंने अपना बचपन गुजारा था, उसी घर को संग्रहालय में बदल दिया गया है। यहां उनके दैनिक जीवन से संबंधित वस्‍तुएं, कविताओं का संग्रह, पत्र, पुरस्‍कार आदि‍ को रखा गया है। समय: सुबह 10.30 बजे से शाम 4.30 तक, सोमवार को बंद
कौसानी चाय बागान
बढि़या किस्‍म की गिरियाज उत्तरांचल चाय 208 हेक्‍टेयर में फैले चाय बागानों में उगाई जाती है। ये चाय बागान कौसानी के पास ही स्थित हैं। यहां बागानों में घूमकर और चाय फैक्‍टरी में जाकर चाय उत्‍पादन के बारे में जानकारी प्राप्‍त की जा सकती है। यहां आने वाले पर्यटक यहां से चाय खरीदना नहीं भूलते। यहां की चाय का जर्मनी, ऑस्‍ट्रेलिया, कोरिया और अमेरिका में निर्यात किया जाता है।
निकटवर्ती स्थल
कोट ब्रह्मरी
तेहलीहाट (21 किमी) तेहलीहाट का कोट ब्रह्मरी मंदिर देवी दुर्गा के भ्रमर अवतार को समर्पित है जो उन्‍होंने अरुण नामक दैत्‍य के वध के लिए लिया था। पर्वत पर विराजमान देवी का मुख्‍ा उत्तर की ओर है। अगस्‍त में यहां मेला लगता है। तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में भक्‍तों की भारी भीड़ होती है।
बागेश्‍वर
(42 किमी) बागेश्‍वर गोमती और सरयु नदी के संगम पर स्थित है। इस मंदिर का परिसर आकर्षण का मुख्‍य केंद्र है। इसका निर्माण 1602 में लक्ष्‍मी चंद ने कराया था। मंदिर में स्‍थापित मूर्तियां 7वीं शताब्‍दी से लेकर 16वीं शताब्‍दी के मध्‍य की हैं। जनवरी में मकर संक्रांति के आस पास लगने वाले उत्तरायणी मेले में बड़ी संख्‍या में लोग यहां आते हैं। बागेश्‍वर से कुछ ही दूरी पर नीलेश्‍वर और भीलेश्‍वर की पहाडि़यों पर चंडिका मंदिर और शिव मंदिर भी हैं

#कौसानी #उत्तराखण्ड #गरुङ #कुमाऊँ #बागेश्वर #अल्‍मोड़ा

02/07/2021

Address

Kausani Road
Bageshwar
263639

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kausani - कौसानी - Himalayan Hill Station posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other Tourist Information Centers in Bageshwar

Show All