Pargti Cargo Movers

Pargti Cargo Movers balotra all tyep transpoting

जिन परीक्षार्थियों को जोधपुर के रास्ते अजमेर, जयपुर को जाना है वो अपना टिकट अतिशीघ्र बुक करवा लेवे बस बाड़मेर से वाया बा...
19/10/2024

जिन परीक्षार्थियों को जोधपुर के रास्ते अजमेर, जयपुर को जाना है वो अपना टिकट अतिशीघ्र बुक करवा लेवे बस बाड़मेर से वाया बालोतरा दिन में 2.20 में निकलेगी advance बुक के लिए 9649707006 पर फोन करे और अपनी शीट बुक करवाये
#प्रगतिकार्गो

आज जो 13/07 है, सभी के लिए बहुत ज़रूरी है।
13/07/2024

आज जो 13/07 है, सभी के लिए बहुत ज़रूरी है।

कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते हैंइंसान की असलियत तो वक्त बताता है!!
08/07/2024

कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते हैं
इंसान की असलियत तो वक्त बताता है!!

स्वार्थ की दुनियां और घटिया लोगों द्वारा “भंगार” समझकर ठुकराया गई वो मस्त आत्मा.!बाबा जी.!🙏🏻
24/06/2024

स्वार्थ की दुनियां और घटिया लोगों द्वारा “भंगार” समझकर ठुकराया गई वो मस्त आत्मा.!

बाबा जी.!🙏🏻

ये है मां... खुद भूखी-प्यासी रहकर भी बच्चों को काबिल बनाने का जज्बा, पति को खोकर भी हिम्मत नहीं हारी और अब बेटा-बेटी व ब...
16/05/2024

ये है मां... खुद भूखी-प्यासी रहकर भी बच्चों को काबिल बनाने का जज्बा, पति को खोकर भी हिम्मत नहीं हारी और अब बेटा-बेटी व बहू समेत 4 को सरकारी नौकरी लगाया
जी हां, हम अक्सर कहते है कि मां तो आखिर मां होती है, क्योंकि हमारी जिंदगी में एक वो ही है, जो खुद भूखी रह जायेगी लेकिन अपने बच्चों को कभी भूखा सोने नहीं देती, हालात कैसे भी हो, लेकिन वो सबसे लड़ने का जज्बा व जुनून रखती है। आज मदर्स डे पर एक ऐसी मां की कहानी जिसने अपने पति को खाेने के बाद खुद को कमजोर होने नहीं दिया और हिम्मत नहीं हारी। यह कहानी है बाड़मेर जिले के खड़ीन गांव निवासी तीजो देवी पत्नी स्व. गुमनाराम जाट की।

05/04/2024

बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी
आखिर ईद पर तो कटना ही है....ईद मुबारक

जिंदगी तो बेवफ़ा है. एक दिन ठुकरायेगी…कुछ जिंदगी, कुछ ग़म, कुछ हम
14/03/2024

जिंदगी तो बेवफ़ा है.
एक दिन ठुकरायेगी…कुछ जिंदगी, कुछ ग़म, कुछ हम

26/01/2024

Best wishes on special occasion of the 75th Republic Day. Jai Hind!

हम तो वैसे ही जियेंगेजैसे हम जीना चाहते है !
01/01/2024

हम तो वैसे ही जियेंगे
जैसे हम जीना चाहते है !

“जो अपने आप को सरल रखता है, वही सर्वोत्तम होता है II”
15/12/2023

“जो अपने आप को सरल रखता है, वही सर्वोत्तम होता है II”

एक दादा अपनी पोतियों के लिए शहर से गुड़िया लेकर जाता हुआ। इस प्स्नेह का कोई मोल नहीं। पर बड़े होकर बच्चे भूल जाते है। 😊❤️
16/11/2023

एक दादा अपनी पोतियों के लिए शहर से गुड़िया लेकर जाता हुआ। इस प्स्नेह का कोई मोल नहीं। पर बड़े होकर बच्चे भूल जाते है। 😊❤️

रक्तदान महादान
09/09/2023

रक्तदान महादान

Address

Balotra
344022

Telephone

9649707006

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pargti Cargo Movers posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pargti Cargo Movers:

Share


Other Balotra travel agencies

Show All