Yamnotri Yatra - www.backtoback.in

Yamnotri Yatra - www.backtoback.in Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Yamnotri Yatra - www.backtoback.in, Travel Company, dehradun, Bangalore.

Yamnotri Dham Yatra 2024 02Nights/03Days(Yamnotri)Day 01: Haridwar - BarkotDay 02: Barkot - Yamnotri - BarkotDay 03: Bar...
25/04/2024

Yamnotri Dham Yatra 2024
02Nights/03Days
(Yamnotri)

Day 01: Haridwar - Barkot
Day 02: Barkot - Yamnotri - Barkot
Day 03: Barkot - Haridwar drop.

Per person package cost INR 18,000*/- + GST

PACKAGE COST INCLUSION
• Pick up from Haridwar and cover Yamnotri Destinations and back
to Haridwar .
• Deluxe Hotel accommodation for 03 Nights / 04 Days with
complimentary Breakfast and Dinner.
• Comfort vehicle for transfers & sightseeing. Vehicle will available to
guest as per itinerary only.
• All Toll, Parking, Driver Accommodation food and allowance.
• All Basic Sight seen with badrinath Sector.

Best Regards
Chandra Singh Negi
Travel Consultant

Back to Back Travel
H - 207, Nehru Colony,
Dehradun-248001, Uttarakhand, India
MOB: +91 9458 910 406 whatsapp
MOB: 084497 80506
Email: [email protected]



ओम् गणेशाय: नमः !पंडित चंद्रेश ज्योतिषाचार्य देहरादून में एक अनुभवी ज्योतिष आचार्य हैं, जिन्हें ज्योतिष और पूजन कर्मों क...
26/08/2022

ओम् गणेशाय: नमः !

पंडित चंद्रेश ज्योतिषाचार्य देहरादून में एक अनुभवी ज्योतिष आचार्य हैं, जिन्हें ज्योतिष और पूजन कर्मों के इस क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव है। वह कुंडली पढ़ने, वास्तु शास्त्र आदि में पारंगत हैं। और अपने ग्राहकों को उनके परिवार, स्वास्थ्य, रिश्ते और व्यावसायिक मुद्दों पर बहुमूल्य सलाह के साथ मदद करता है। ज्योतिष और वैदिक पूजन कर्मों में उनकी विशेषज्ञता और ज्ञान ने कई ग्राहकों की मदद की है। वह प्रेम विवाह, प्रेम संबंधित समस्या कुंडली मिलान के लिए विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करता है l

Note : हमारे पास मूल प्रमाणित रत्न, रुद्राक्ष और यंत्र है

शुल्क 501/- Call or WhatsApp @ + 91 9458 910 406

Payment Option : Paytm, Google Pay or Phone Pay @ 9458910406
















कौन-सा रत्न किस राशि या ग्रह के लिए फायदेमंद प्राचीन ग्रंथों में रत्नों के 84 से अधिक प्रकार बताए गए हैं। उनमें से बहुत ...
08/09/2021

कौन-सा रत्न किस राशि या ग्रह के लिए फायदेमंद

प्राचीन ग्रंथों में रत्नों के 84 से अधिक प्रकार बताए गए हैं। उनमें से बहुत तो अब मिलते ही नहीं। मुख्यत: 9 रत्नों का ही ज्यादा प्रचलन है। इन 9 रत्नों के ही उपरत्न भी बहुत से हैं।

1. मूंगा (प्रवाल)- मंगल की राशि मेष और वृश्चिक वालों के लिए मूंगा पहने की सलाह दी जाती है। मूंगा धारण करने से साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। पुलिस, आर्मी, डॉक्टर, प्रॉपर्टी का काम करने वाले, हथियार निर्माण करने वाले, सर्जन, कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर इंजीनियर आदि लोगों को मूंगा पहनने से विशेष लाभ होता है। रक्त संबंधी रोग, मिर्गी तथा पीलिया में भी लाभदायक माना गया है।

2. ओपल या हीरा- शुक्र की राशि वृषभ और तुला वालों के लिए हीरा पहनने की सलाह दी जाती है। हीरा मालामाल भी कर सकता है । इसे पहनने से रूप, सौंदर्य, यश व प्रतिष्ठा प्राप्त होती है। कहते हैं कि यह मधुमेह रोग में लाभदायक है।

3. पन्ना- बुध की राशि मिथुन और कन्या राशि वालों के लिए पन्ना पहनने की सलाह दी जाती है। पन्ना धारण करने से स्मरण शक्ति बढ़ती है। हाजमा अच्छा करने के लिए भी इसे धारण करते हैं। नौकरी और व्यापार में उन्नति के लिए भी इसे धारण करने की सलाह दी जाती है।

4. मोती- चंद्र की राशि कर्क और गुरु की राशि मीन राशि वालों के लिए मोती पहनने की सलाह दी जाती है। इसके पहनने से मन में सकारात्मक विचार उत्पन्न होते हैं। मन की बेचैनी मिट जाती है। इसे धारण करने पर सर्दी-जुकाम में फायदा, भयमुक्त जीवन और सुख बढ़ता है।

5. माणिक- सूर्य की राशि सिंह राशि वालों के लिए लिए माणिक पहनने की सलाह दी जाती है। माणिक या माणिक्य से राजकीय और प्रशासनिक कार्यों में सफलता मिलती है। यदि इसका लाभ हो रहा है तो आपके चेहरे पर चमक आ जाएगी अन्यथा सिरदर्द होगा और पारिवारिक समस्या भी बढ़ जाएगी। अपयश झेलना पड़ सकता है।

6. पुखराज- बृहस्पति या गुरु की राशि धनु और मीन राशि वालों के लिए पुखराज पहनने की सलाह दी जाती है। पुखराज धारण करने से प्रसिद्धि मिलती है। प्रसिद्धि से मान-सम्मान बढ़ता है। शिक्षा और करियर में यह लाभदायक है। मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु और मीन राशि वाले लोग यदि पुखराज पहनते हैं तो संतान, विद्या, धन और यश में सफलता मिलती है।

7. नीलम- शनि की राशि कुंभ और मकर राशि वालों के लिए नीलम पहनने की सलाह दी जाती है। शनि लग्न, पंचम या 11वें स्थान पर हो तो नीलम नहीं। नीलम आसमान पर उठाता है और खाक में मिला भी देता है। इसीलिए कुंडली की जांच करने के बाद नीलम पहनें। यह व्यक्ति में दूरदृष्टि, कार्यकुशलता और ज्ञान को बढ़ाता है।

8. गोमेद- राहु के लिए गोमेद पहनने की सलाह दी जाती है। गोमेद धारण करने से नेतृत्व क्षमता का इजाफा होता है। कहते हैं कि गोमेद काले जादू से रक्षा करता है। अचानक लाभ पहुंचाता है और अचानक होने वाले नुकसान से भी रक्षा करता है।

9. लहसुनिया- केतु के लिए लहसुनिया पहनने की सलाह दी जाती है। इसे संस्कृत में वैदुर्य कहते हैं। व्यापार और कार्य में लहसुनिया पहनने से फायदा मिलता है। यह किसी की नजर नहीं लगने देता है।

For Order Call or Whatsapp @ +91 9458910406
(Navratan Gems & Stones)
Also Contact For Horoscope (Kundali)

Address

Dehradun
Bangalore
248001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yamnotri Yatra - www.backtoback.in posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category