Nagar Panchayat Bangaon

Nagar Panchayat Bangaon गाँव का गूगल

नटखट खेल महोत्सवएक मुल्यांकन एक विचार एक समालोचनासभी नगर पंचायत वासियो को मेरा प्रणामनटखट खेल महोत्सव की शुरूआत गाँव और ...
23/08/2024

नटखट खेल महोत्सव
एक मुल्यांकन एक विचार एक समालोचना
सभी नगर पंचायत वासियो को मेरा प्रणाम
नटखट खेल महोत्सव की शुरूआत गाँव और गाँव के सफल नौकरीपेशा युवाओ के प्रयास से वर्ष 2021मे हुई थी।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला के तत्कालीन अध्यक्ष हीराशंकर ने नटखट को मेला की चंदा राशि से लगभग21000का सहयोग भी किया था।मतलब मेला का सहयोग नटखट को उनके शैशव काल से ही मिला।यह एक और सवाल है कि हीराशंकर को उससे क्या मिला नाम पर कालिख भी पोती गई ।अब आईये महोत्सव के आयोजन पर यह एक खेल आयोजन के लिये शुरूआत था मात्र।
अब इसमे कैरम प्रतियोगिता भी होती है।कैरम एक indoor game है और इस खेल को मान्यता नही है कुछ वर्षो पहले रश्मि कुमारी नामक एक खिलाड़ी प्रचलित हुई थी।समप्रति वो कहाँ है और कैरम से उनको क्या फायदा हुआ ये सभी जानते है।साफ शब्दो मे कैरम को राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई मान्यता प्राप्त नही है।फिर अपने गाँव मे ऐसी प्रतियोगिता कोई नई बात नही है पिछले 20 वर्षो मे गाँव स्तर पर दस के लगभग ऐसा प्रतियोगिता आयोजित की जा चूकी है।नटखट ने कोई नया आयोजन नही किया।नटखट वालो से एक अपील कि अगली बार ताश खेल का आयोजन भी किया जाय ।जाने ताश खेल के जिला स्तर की कितनी प्रतिभाएँ गाँव के मचानों और दलानो पर दुपहरी की गर्मी मे खत्म हो रही है।
अब नटखट वाले निबंध और quiz programme भी करवा रहे है। मतलब खेल महोत्सव न होकर इसे आगामी संस्करण मे नटखट महोत्सव ही कहा जाय तो बेहतर होगा क्योंकि quiz programmeतो इस गाँव मे प्रतिवर्ष लगभग 10 जरूर होते है। quizzing का इतिहास इस गांव मे इतना समृद्ध है कि वर्ष 1991मे ही दुर्गा स्थान भगवती घर मे जिला स्तरीय quiz की शुरुआत श्री अजय झा उर्फ हरहर जी के प्रयासो से हो गई थी और तब से अब तक वहाँ निर्बाध हो रहा है और जिससे पढने वाले सैकड़ो छात्र छात्राओं को फायदा भी हुआ। मै नटखट quiz की संकल्पना देखकर कह सकता हुँ कि बेहतरीन कापी की जा रही है।वो नया कुछ नही कर रहे है मतलब खेल छूट गया।अब नटखट खेल महोत्सव को सांस्कृतिक विस्तार देते हुये भगवती स्थान मे आयोजित विद्द्यापति समारोह की तरह अगली बार मैथिली कलाकारों और नृत्य को प्रोत्साहन देना चाहिए।आखिर हमारा सांस्कृतिक संवर्धन भी तो होना चाहिए। निबंध तो छूट ही गया तो जो छात्रश्री गणेश जनगण द्वारा स्थापित पुस्तकालय गये होंगे या आदरणीय श्री विनय कर्ण द्वारा संचालित उग्राद्दा केन्द्र की परीक्षा दिये होंगे उनके लिये निबंध नया नही है लिखना तो हमारी परंपरा है ही।
अब बिहार भर की कबड्डी टीम आ रही है।ग्रामीण बुद्धिजीवी और बुद्दिगाह लोग सहयोग कर रहे है।अच्छी बात है लेकिन थोड़ा खुदगर्ज हो रहा हुँ कि ग्रामीणों के 90%योगदान वाले कार्यक्रम से ग्रामीण प्रतिभा को पोषण मिल भी रहा है या नही।तीन संस्करणो के बाद क्या दस संस्करण मे भी किसी को फायदा मिलेगा यह संदेहास्पद है।बनगांव को क्रीडा मैदान बनाने से बेहतर था कि आधारभूत संरचना का क्रय कर आस पडोस के गाँव के खिलाड़ी को मिलाकर एक जिला स्तरीय एथलेटिक्स दल तैयार किया जाय।लेकिन इसमे मेहनत होगी और ये event management नही है। अगर उपकरणों को उपलब्ध करवाकर समुचित तरीके से प्रशिक्षण दिलवाया जाय तो यह जरूर स्वागतयोग्य होगा।
सबसे बड़ी बात नटखट कही न कही ग्रामीणों के मेला की प्राथमिकता को दीमक की तरह चट कर रही है। एक ही समय मे दो दो कार्यक्रमो मे चंदा वो भी बड़ी राशि की मांग से स्वभाविक असहजता आती है फलस्वरूप मेला को निवाला बनना पड़ता है क्योंकि मेला परंपरा है इसमे event management नही है।
बाकी इस गाँव की शैक्षणिक और अक्षुण्ण सांस्कृतिक परंपरा को मेरा प्रणाम और अभिनंदन है हमेशा रहेगा ।एक बार पढियेगा क्या event management से इस गाँव का भला हो पायेगा या और भी समस्याएं जिन पर विमर्श हो सकता है इतनी बड़ी राशि से वो गौण हो रही है
प्रणाम

78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 15 अगस्त 2024 (गुरुवार) को प्रातः 10.30 बजे नगर पंचायत बनगांव कर्यालय,  में आयोजित ...
14/08/2024

78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 15 अगस्त 2024 (गुरुवार) को प्रातः 10.30 बजे नगर पंचायत बनगांव कर्यालय, में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

नगर पंचायत बनगाँव में आपका हार्दिक स्वागत है।
11/08/2024

नगर पंचायत बनगाँव में आपका हार्दिक स्वागत है।

बनगाँव नगर पंचायत
01/08/2024

बनगाँव नगर पंचायत

खबर अपने नगर पंचायत का...
01/08/2024

खबर अपने नगर पंचायत का...

23/07/2024

अपने शहर को "येलो स्पॉट" और "रेड स्पॉट" से मुक्त कर स्वच्छ और स्वस्थ बनायें।






Nitin Nabin | Swachh Survekshan
Swachh Bharat Mission - Urban
Swachh Bharat Mission, India
Ministry of Housing and Urban Affairs

23/07/2024

जरूरी सूचना
नगर पंचायत बनगाँव क्षेत्र अंतर्गत किसी भी प्रकार की समस्या हेतु आप सीधे इस पेज के मैसेंजर में संपर्क करे
जैसे यदि कोई किसी योजना का लाभ दिलाने हेतु आर्थिक लेन देन का मामलों हो या क्षेत्र के गली नली निर्माण कार्य मे अनियमितता हो या नल जल पेय जल सम्बंधित मामला हो या परिवारिक जमीन बंटबारा,अशांति, असमाजिक तत्व के द्वारा प्रताड़ना, प्रखंड स्तरीय किसी भी सरकारी कार्य मे सहयोग इत्यादि।
आप निश्चिंत रहे आपके गोपनीयता का ख्याल रखते हुए टीम आपके समस्या का समाधान करने का प्रयास करेगा।

क्षेत्र के लोगों का शिकायत आने के बाद नगर पंचायत बनगाँव के अध्यक्षया श्रीमती दीपिका जी विगत एक सप्ताह से नगर पंचायत क्षे...
20/05/2024

क्षेत्र के लोगों का शिकायत आने के बाद नगर पंचायत बनगाँव के अध्यक्षया श्रीमती दीपिका जी विगत एक सप्ताह से नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रही है।

17/05/2024

क्या आप नगर पंचायत बनगाँव के कार्यों से संतुष्ट है? हाँ या नही यदि नही तो क्यों?

सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार करें!कपड़े के थैले का इस्तेमाल करें!!
12/04/2024

सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार करें!
कपड़े के थैले का इस्तेमाल करें!!




आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कार्ड निर्माण हेतु विशेष अभियान।Biha...
04/03/2024

आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कार्ड निर्माण हेतु विशेष अभियान।

Bihar Health Department
State Health Society, Bihar

बनगाँव होली
23/02/2024

बनगाँव होली

आज सहरसा जिला के प्रभारी मंत्री माननीय मुरारी प्रसाद गौतम जी को नगर पंचायत बनगाँव के उप मुख्य पार्षद  kumar जी,  Katyaya...
02/11/2023

आज सहरसा जिला के प्रभारी मंत्री माननीय मुरारी प्रसाद गौतम जी को नगर पंचायत बनगाँव के उप मुख्य पार्षद kumar जी, Katyayayan जी,युवा समाजसेवी Sanjay Vats जी RTI एक्टिविस्ट @दिनकर जी kumar mishra जी, @राजेश राम जी kumar jha जी एवं ranjan जी 8 सदस्या टीम बना कर बनगाँव स्थित धर्मूला नदी के तट पर विधुत शवदाह गृह बनवाने हेतु आवेदन जिला अतिथि गृह सहरसा में प्रेषित किया।
ज्ञात हो कि बिहार सरकार बिहार के सभी जिलों में विधुत शवदाह गृह को बनाने का प्रण लिया है।
आवेदन कॉमेंट बॉक्स में

बनगांव गाम के बाबा लक्ष्मीनाथ आ बाबा बैद्यनाथ पर अटूट श्रद्धा जग विदित अछि । निसंदेह बाबा के प्रति श्रद्धा के फल अछि जे ...
17/09/2023

बनगांव गाम के बाबा लक्ष्मीनाथ आ बाबा बैद्यनाथ पर अटूट श्रद्धा जग विदित अछि । निसंदेह बाबा के प्रति श्रद्धा के फल अछि जे विद्या , विनय , पात्रता घर घर विद्यमान भेल । अहि प्रमाणक श्रेष्ठ उदाहरण थिक मास्टर साहेब स्व. लक्ष्मेश्वर बाबू के भरल पुरल परिवार जे देश टा नहि , विदेशों में पैघ पैघ आधिकारिक पद पर आसीन भय गाम संगहि , जिला आ राज्य के गौरवान्वित क रहल छैथ । आई 17 सितंबर कीर्तन के आयोजन बनगांव के महान शिक्षाविद , आदर्श शिक्षक के अभूतपूर्व पर्याय आ बनगांव के गौरव स्व. लक्ष्मेश्वर झा जी ( मास्टर साहेब ) के दरवाजा ( बैंक ऑफ इंडिया , बनगांव शाखा )पर बाबा बैद्यनाथ धाम कीर्तन केर आयोजन हर बरख जेना अहियो बेर आयोजित होयत । श्री उदय शंकर झा ( नारायण जी) के द्वारा अपने तमाम ग्रामवासी , शिव अनुरागी भक्तगण के हकार जे ससमय पंहुच अहि शिव संध्या के सफल बनाबी, अपनेक उपस्थिति प्रार्थनीय अछि ।
जय बाबा जी 🙏
जय बाबा बैद्यनाथ 🙏

30/06/2023

नगर पंचायत बनगाँव के अति आवश्यक प्रमुख 5 समस्या बताने की कृपा करें🙏

मोहम्मद इजरायल हाफी जी नगर पंचायत बनगांव मस्जिद इमाम साहेब 20 वर्ष से सेवा दिया अब हमारे बीच नही रहे...
07/05/2023

मोहम्मद इजरायल हाफी जी नगर पंचायत बनगांव मस्जिद इमाम साहेब 20 वर्ष से सेवा दिया अब हमारे बीच नही रहे...

बनगांव पुत्र Saroj Kumar Jha...
15/03/2023

बनगांव पुत्र Saroj Kumar Jha...

नगर पंचायत बनगांव गठन के बाद प्रथम सरकारी होली महोत्सव में आप सभी का हार्दिक स्वागत हैं 🙏
13/03/2023

नगर पंचायत बनगांव गठन के बाद प्रथम सरकारी होली महोत्सव में आप सभी का हार्दिक स्वागत हैं 🙏

होली महोत्सव नपं बनगांव
27/02/2023

होली महोत्सव नपं बनगांव

युवा समाजसेवी संजय वत्स के जन्मदिन के शुभ अवसर पर दिनांक 10/11/2022 गुरुवार यानी की कल बनगांव स्थित ललित झा बंगला पर 10 ...
09/11/2022

युवा समाजसेवी संजय वत्स के जन्मदिन के शुभ अवसर पर दिनांक 10/11/2022 गुरुवार यानी की कल बनगांव स्थित ललित झा बंगला पर 10 बजे सुबह से एक भव्य मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं जिसके तहत सभी दिव्यांगजनों को सूचित किया जाता हैं की जिन दिव्यांगो को विकलांग प्रमाण पत्र नही बना हैं UDID कार्ड नहीं बना हैं पेंशन नहीं मिलता हैं रिक्सा प्राप्त नहीं हुवा है, और अन्य सरकारी लाभ लेने हेतु अपना अपना विकलांग प्रमाण पत्र आधार कार्ड बैंक पासबुक विकलांग स्वरूप पासपोर्ट साइज फोटो लेकर पहुंचे।
एवं नारायणी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के बैनर तले निशुल्क जांच शिविर आयुष्मान कार्ड जागरूकता कैंप भी लगवाया जा रहा है। जिसके तहत आंख,कान नाक, हड्डी महिला रोग सहित सभी प्रकार के बीमारियों का निशुल्क जांच किया जाएगा।
इस कैंप के तहत निम्नलिखित लाभ दिया जाएगा -
UDID कार्ड विशेष परिचय पत्र,
दिव्यांगता प्रमाण पत्र नया नवीनीकरण,
कृत्रिम उपस्कर,
दिव्यांग विवाह योजना,
प्रधानमंत्री आवास योजना,
भूमिहीन दिव्यांगों को भूमि
पेंशन
उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा
मुख्यमंत्री दिव्यांग स्वरोजगार हेतु ऋण आदि
एवं ।श्री नारायण मेडिकल हॉस्पिटल एंड कॉलेज के सभी अनुभवी डाक्टरों के द्वारा सभी रोगों(कान,आंख,नाक,महिला रोग,हड्डी अन्य सभी) का निशुल्क जांच शिविर,आयुष्मान भारत जागरूकता।
निवेदक- गोस्वामी लक्ष्मीनाथ फाउंडेशन

समस्त नगर पंचायत बनगांव वासियों को Nagar Panchayat BangaonTeam  के तरफ से धनतेरस के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकाम...
22/10/2022

समस्त नगर पंचायत बनगांव वासियों को Nagar Panchayat BangaonTeam के तरफ से धनतेरस के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान धन्वंतरी सभी को सुख तथा समृद्धि प्रदान करें।


#धनतेरस

नगर पंचायत बनगांव के सभी आदरणीय जनता को सादर सूचना है की आज दिनांक 16/10/2022  को निःशुल्क स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन न...
16/10/2022

नगर पंचायत बनगांव के सभी आदरणीय जनता को सादर सूचना है की आज दिनांक 16/10/2022 को निःशुल्क स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन नगर पंचायत के वार्ड नं 16 स्थित सनोखरी बंगला पर किया जा रहा है
अतः बनगांव के तमाम इच्छुक जनता जनार्दन से आग्रह है कि आप आज सुबह 10बजे से अपराह्न 2बजे तक निःशुल्क स्वास्थ सेवा का लाभ उठायें।
निवेदक रविशंकर झा ( मिथलेश)
मोo 7903910455

Address

Bangaon

Telephone

+917717785255

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nagar Panchayat Bangaon posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nagar Panchayat Bangaon:

Videos

Share


Other Tourist Information Centers in Bangaon

Show All